scorecardresearch

Mahila Samman Scheme : महिला सम्मान सेविंग्स स्कीम से जुड़ा बड़ा अपडेट, लागू हुई 40% निकासी की सुविधा, चेक डिटेल

Mahila Samman Savings Scheme : महिला सम्मान सेविंग्स स्कीम में भारतीय डाक विभाग ने 40% आंशिक निकासी (Partial Withdrawal) की सुविधा लागू कर दी है.

Mahila Samman Savings Scheme : महिला सम्मान सेविंग्स स्कीम में भारतीय डाक विभाग ने 40% आंशिक निकासी (Partial Withdrawal) की सुविधा लागू कर दी है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Mahila Samman Savings Scheme, Mahila Samman Savings Certificate

Mahila Samman Savings Scheme: महिला सम्मान सेविंग्स स्कीम में आंशिक निकासी की सुविधा लागू कर दी गई है. (Financial Express)

Mahila Samman Savings Scheme Partial Withdrawal : महिला सम्मान सेविंग्स स्कीम (Mahila Samman Savings Scheme) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. भारतीय डाक विभाग ने इस स्कीम में आंशिक निकासी (Partial Withdrawal) की सुविधा को लागू कर दिया है. अब महिला निवेशक अपने खाते में जमा कुल रकम का 40% हिस्सा एक साल पूरा होने के बाद निकाल सकती हैं. सरकार की तरफ से लॉन्च इस स्कीम में निवेश फिलहाल 31 मार्च 2025 तक खुला है. केंद्र सरकार द्वारा लॉन्च इस स्कीम में महिलाओं को 2 साल के डिपॉजिट पर  7.5% की दर से ब्याज मिलता है.

40% निकासी के लिए SOP जारी 

डाक विभाग द्वारा महिला सम्मान सेविंग्स स्कीम के तहत 40% आंशिक निकासी (Partial Withdrawal) की सुविधा को लागू करने के बारे में संचार मंत्रालय के फाइनेंशियल सर्विस डिपार्टमेंट द्वारा 17 मार्च 2025 को एक आदेश जारी किया गया है. इसमें बताया गया है कि पार्शियल विथड्रॉल की सुविधा को लागू करने के लिए 'फिनैकल सिस्टम' (Finacle System) में जरूरी अपडेट किए गए हैं, जिससे पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी इसे आसानी से प्रोसेस कर सकें. इस बारे में एक 'स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर' (SOP) भी जारी किया गया है, ताकि निकासी सही तरीके से हो और इंटरेस्ट का कैलकुलेशन ऑटोमैटिक ढंग से किया जा सके.

Advertisment

Also read : NSC: इस स्कीम में 15 लाख जमा करें तो 6.50 लाख मिलेगा ब्याज, 100 रुपये में भी खरीद सकते हैं सर्टिफिकेट

महिला निवेशकों को कैसे मिलेगा लाभ?

महिला सम्मान सेविंग्स स्कीम (MSSS) की यह नई सुविधा उन निवेशकों के लिए बेहद फायदेमंद है, जिन्होंने अप्रैल 2023 से इसमें निवेश किया है. मिसाल के तौर पर अगर किसी महिला ने 30 अप्रैल 2023 को इस स्कीम में निवेश किया होगा, तो उन्हें 1 मई 2024 से 40% तक रकम निकालने की छूट मिल जाएगी. हालांकि यह सुविधा केवल उन खातों के लिए उपलब्ध है, जिनका कम से कम एक साल पूरा हो गया हो और मैच्योरिटी (Maturity) तक नहीं पहुंचा हो.

Also read : Pension Scheme: देश में कितनी चल रही हैं सरकारी पेंशन स्कीम, आपके लिए कौन सी होगी बेहतर

कैसे होगा 40% विथड्रॉल का कैलकुलेशन?

मान लीजिए किसी महिला ने 2 लाख रुपये इस स्कीम में जमा किए हैं. तो एक साल बाद ब्याज को जोड़कर उनके अकाउंट का कुल बैलेंस बढ़कर 2,15,427 रुपये हो जाएगा. अब अगर वह 40% आंशिक निकासी (Partial Withdrawal) करना चाहती हैं, तो यह निकासी मूल रकम (2 लाख रुपये) पर नहीं बल्कि कुल बैलेंस (2,15,427 रुपये) पर आधारित होगी. यानी निकासी की रकम में निवेश पर मिले ब्याज को भी शामिल किया जाएगा, जिससे निवेशक जरूरत पड़ने पर ज्यादा रकम निकाल पाएंगे. ऊपर दिए उदाहरण में देखें तो : 

40% निकासी = 2,15,427 रुपये का 40% = 86,171 रुपये.

Also read : UPS Rules Notified : यूनिफाइड पेंशन स्कीम के नियम जारी, इस तारीख तक करना होगा अप्लाई, क्या है तरीका?

महिला सम्मान सेविंग्स स्कीम की खास बातें

महिला सम्मान सेविंग्स स्कीम (MSSS) सरकार द्वारा विशेष रूप से महिलाओं और बालिकाओं के लिए शुरू की गई स्कीम है, जिसमें महिलाओं को उनके डिपॉजिट के एवज में महिला सम्मान बचत पत्र या सेविंग सर्टिफिकेट (Mahila Samman Savings Certificate) जारी किए जाते हैं. पोस्ट ऑफिस के जरिये संचालित इस स्कीम (Post Office Schemes) की मुख्य विशेषताएं इस प्रकार हैं:

  • यह स्कीम केवल महिलाओं और नाबालिग लड़कियों के लिए है. नाबालिग के लिए उनके अभिभावक (Guardian) खाता खोल सकते हैं.

  • निवेश की अवधि 2 साल है, यानी निवेश की गई रकम दो साल बाद मेच्योर होगी.

  • इस स्कीम में मिनमम 1,000 रुपये और मैक्सिमम 2 लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है.

  • खाता खोलने की तारीख से एक साल बाद और मैच्योरिटी से पहले, 40% तक पैसे निकाले जा सकते हैं. इस रकम पर 2% कम यानी 5.5% ब्याज मिलेगा. 

  • मेच्योरिटी पर पूरी रकम ब्याज सहित वापस मिलती है.

  • इस स्कीम पर मिलने वाला ब्याज टैक्सेबल (Taxable) होता है और इसे 'इनकम फ्रॉम अदर सोर्सेज यानी अन्य स्रोतों से आय' (Income from Other Sources) में रिपोर्ट करना जरूरी है. साथ ही इस निवेश पर सेक्शन 80C के तहत टैक्स बेनिफिट नहीं मिलता है.

कब तक कर सकते हैं निवेश?

महिला सम्मान सेविंग्स स्कीम की अंतिम तारीख 31 मार्च 2025 तय की गई है. यानी महिलाएं इस तारीख तक इस स्कीम में निवेश कर सकती हैं और 7.5% सालाना ब्याज दर का लाभ उठा सकती हैं. सरकार की यह स्कीम महिलाओं को आर्थिक सुरक्षा मुहैया कराने के मकसद से लाई गई थी. इसमें 40% आंशिक निकासी (Partial Withdrawal) की सुविधा एक महत्वपूर्ण अपडेट है, जिससे निवेशकों को बीच में पैसों की जरूरत पड़ने पर मदद मिलेगी. जो भी महिलाएं इस स्कीम में निवेश करना चाहती हैं, उन्हें 31 मार्च 2025 से पहले ऐसा कर लेना चाहिए.

Post Office Schemes Mahila Samman Savings Scheme