/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/25/6hFOlxejFCdNHrZZW2ax.jpg)
Delhi Budget Announcements : दिल्ली सरकार गरीब महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देगी. यानी वे महिलाएं, जिनके परिवार की सालाना कमाई 3 लाख रुपये से कम है. (ANI)
Mahila Samridhi Yojana in Delhi Budget : दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) ने आज मंगलवार यानी 25 मार्च 2025 को 1 लाख करोड़ का बजट पेश किया है. इसमें प्रमुख आकर्षण में महिला समृद्धि योजना को लेकर 5100 करोड़ रुपये का प्रावधान है. इस योजना के तहत हर महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे. दिल्ली चुनावों के पहले बीजेपी ने महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने का एलान किया था. इसे महिला समृद्धि योजना नाम दिया गया है. इसके तहत रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गया है. फिलहाल अब महिलाओं को हर महीने रकम देने के लिए बजट आवंटन किया है. रेखा गुप्ता ने बजट स्पीच के दौरान कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 के लिए, मैं महिला समृद्धि योजना के लिए 5100 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखती हूं.
योजना के लिए कौन है योग्य?
दिल्ली सरकार (Delhi Government) गरीब महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देगी. यानी वे महिलाएं, जिनके परिवार की सालाना कमाई 3 लाख रुपये से कम है और जो इनकम टैक्स नहीं देती हैं, वे इस योजना के लिए पात्र हैं. योजना के लिए आवेदन करने वाली महिलाएं सरकारी कर्मचारी नहीं होनी चाहिए या किसी अन्य सरकारी योजना के तहत वित्तीय सहायता प्राप्त करने वाली नहीं होनी चाहिए. इस योजना के लिए आयु वर्ग 18 से 60 साल के बीच होनी चाहिए. साथ ही वह महिला कम से कम 5 साल से दिल्ली में रह रही हो.
कहां कर सकते हैं अप्लाई?
दिल्ली सरकार उन महिलाओं की सहायता के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल विकसित कर रही है जो 2,500 रुपये मंथली वित्तीय सहायता प्रदान करने वाली योजना के लिए आवेदन करना चाहती हैं. आईटी विभाग पोर्टल के साथ-साथ एक नया सॉफ्टवेयर भी विकसित कर रहा है जो सभी फॉर्मों के सत्यापन और पात्र महिलाओं की पहचान में मदद करेगा. सरकार ने लाभार्थियों की पहचान के लिए विभिन्न विभागों से आंकड़े मांगे हैं.
कौन से डाक्युमेंट्स होंगे जरूरी?
आधार कार्ड
राशन कार्ड
निवास प्रमाण पत्र
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
बैंक अकाउंट
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us