scorecardresearch

Low Cost SIP : लो कास्ट लेकिन हाई रिटर्न वाले 5 फंड, एसआईपी में 18 से 22% सालाना की दर से बढ़ा रहे हैं पैसा

Expense Ratio : अगर आप किसी म्‍यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो किन बातों पर नजर रखते हैं. फंड का पुराना प्रदर्शन, पोर्टफोलियो, कैटेगरी, एयूएम और भी बहुत कुछ. लेकिन क्‍या हम यह चेक करते हैं कि वह फंड कास्‍ट इफेक्टिव है या नहीं.

Expense Ratio : अगर आप किसी म्‍यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो किन बातों पर नजर रखते हैं. फंड का पुराना प्रदर्शन, पोर्टफोलियो, कैटेगरी, एयूएम और भी बहुत कुछ. लेकिन क्‍या हम यह चेक करते हैं कि वह फंड कास्‍ट इफेक्टिव है या नहीं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Mutual Funds Expense Ratio, SIP, low cost high return, expense ratio

Los Cost Investment : जिस फंड का एक्‍सपेंस रेश्‍यो कम होगा, वह आपके लिए कास्‍ट इफेक्टिव होगा. वहीं जिसका ज्‍यादा होगा, उसमें आपका खर्च बढ़ जाएगा. (Freepik)

Cost Effective High Return Funds : अगर आप किसी म्‍यूचुअल फंड (Mutual Fund)में निवेश करते हैं तो किन बातों पर नजर रखते हैं. फंड का पुराना प्रदर्शन, पोर्टफोलियो, कैटेगरी, एयूएम और भी बहुत कुछ. लेकिन क्‍या हम यह चेक करते हैं कि वह फंड कास्‍ट इफेक्टिव है या नहीं. हम बात कर रहे हैं कि फंड के एक्‍सपेंस रेश्‍यो (Expense Ratio) की, जो यह तय करता है कि फंड को मैनेज करने पर कितना खर्च आता है, जो निवेशक को देना पड़ता है. जिस फंड का एक्‍सपेंस रेश्‍यो कम होगा, वह आपके लिए कास्‍ट इफेक्टिव होगा. वहीं जिसका ज्‍यादा होगा, उसमें आपका खर्च बढ़ जाएगा. सीधी सी बात है कि एक्‍सपेंस रेश्‍यो आपके SIPरिटर्न पर असर डालता  है. एक तरह से फंड का एक्सपेंस रेश्यो यह तय करता है कि उस स्कीम में निवेश करना सस्ता पड़ेगा या महंगा. हमने यहां 5 कम एक्‍सपेंस रेश्‍यो वाले फंड चुनें हैं, जिनमें हाई रिटर्न मिल रहा है. 

Also Read : Tata ग्रुप की मिडकैप स्‍कीम का कमाल, 30 साल से दे रही 17% सालाना रिटर्न, 1100 रुपये मंथली SIP की कितनी हुई वैल्‍यू

Edelweiss Mid Cap Fund

एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 0.41% (28 फरवरी, 2025)

Advertisment

एडेलवाइस मिडकैप फंड का एक्‍सपेंस रेश्‍यो 0.41 फीसदी है. जबकि 28 फरवरी 2025 तक फंड का कुल एसेट्स 7,729 करोड़ रुपय है. 

SIP का प्रदर्शन

10 साल में SIP रिटर्न : 21.35% सालाना 
मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये
10 साल में कुल निवेश : 12,00,000 रुपये 
10 साल बाद SIP की वैल्‍यू :  37,00,190 रुपये

लम्‍प सम प्रदर्शन 

10 साल का लम्‍प सम रिटर्न : 17.71% सालाना
1 लाख निवेश की वैल्‍यू : 5,10,662 रुपये  (5.11 लाख)
कुल फायदा : 4,10,662 रुपये (4.11 लाख)

लॉन्‍च डेट : 1 जनवरी, 2013 
लॉन्‍च के बाद से रिटर्न : 21.76% सालाना
बेंचमार्क :  NIFTY Midcap 150 TRI
कुल एयूएम : 7,729 करोड़ रुपये (28 फरवरी, 2025)

Also Read : Highest Return : HDFC म्‍यूचुअल फंड की हाइएस्‍ट रिटर्न वाली 5 स्‍कीम, 10 साल में 5 गुना तक बढ़ा पैसा, SIP में भी कमाल

Kotak Emerging Equity Fund

एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 0.45% (28 फरवरी, 2025)

कोटक इमर्जिंग इक्विटी फंड का एक्‍सपेंस रेश्‍यो 0.45 फीसदी है. जबकि 28 फरवरी 2025 तक फंड का कुल एसेट्स 43,941 करोड़ रुपय है. 

SIP का प्रदर्शन

10 साल में SIP रिटर्न : 19.69% सालाना 
मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये
10 साल में कुल निवेश : 12,00,000 रुपये 
10 साल बाद SIP की वैल्‍यू :  33,83,087 रुपये

लम्‍प सम प्रदर्शन 

10 साल का लम्‍प सम रिटर्न : 17.58% सालाना
1 लाख निवेश की वैल्‍यू : 5,05,050 रुपये  (5.05 लाख)
कुल फायदा : 4,05,050 रुपये (4.05 लाख)

लॉन्‍च डेट : 1 जनवरी, 2013 
लॉन्‍च के बाद से रिटर्न : 20.25% सालाना
बेंचमार्क :  NIFTY Midcap 150 TRI
कुल एयूएम : 43,941 करोड़ रुपये (28 फरवरी, 2025)

Also Read : NPS : 25 की उम्र में चुनें एक्टिव च्वॉइस स्कीम, रिटायरमेंट पर मिलेगा 1.50 करोड़ फंड और 1 लाख रुपये पेंशन, कितना करें निवेश

PGIM India Midcap Opportunities Fund 

एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 0.48% (28 फरवरी, 2025)

पीजीआईएम इंडिया मिडकैप अपॉर्च्‍यूनिटीज फंड का एक्‍सपेंस रेश्‍यो 0.48 फीसदी है. जबकि 28 फरवरी 2025 तक फंड का कुल एसेट्स 9,600 करोड़ रुपय है. 

SIP का प्रदर्शन

10 साल में SIP रिटर्न : 18.95% सालाना 
मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये
10 साल में कुल निवेश : 12,00,000 रुपये 
10 साल बाद SIP की वैल्‍यू :  32,51,324 रुपये

लम्‍प सम प्रदर्शन 

10 साल का लम्‍प सम रिटर्न : 15.41% सालाना
1 लाख निवेश की वैल्‍यू : 4,19,212.68 रुपये  (4.19 लाख)
कुल फायदा : 3,19,212.68 रुपये (4.05 लाख)

लॉन्‍च डेट : 2 दिसंबर, 2013 
लॉन्‍च के बाद से रिटर्न : 18.26% सालाना
बेंचमार्क :  NIFTY Midcap 150 TRI
कुल एयूएम : 9,600 करोड़ रुपये (28 फरवरी, 2025)

Also Read : Mutual Funds Sell List : गिरते बाजार में म्‍यूचुअल फंड बेच रहे हैं कौन से स्‍टॉक, लिस्‍ट में RIL, TCS, SBI समेत कई दिग्‍गज नाम

Motilal Oswal Nifty Midcap 100 ETF

एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 0.22% (28 फरवरी, 2025)

मोतीलाल ओसवाल निफ्टी मिडकैप फंड का एक्‍सपेंस रेश्‍यो 0.22 फीसदी है. जबकि 28 फरवरी 2025 तक फंड का कुल एसेट्स 491 करोड़ रुपय है. 

SIP का प्रदर्शन

10 साल में SIP रिटर्न : 17.83% सालाना 
मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये
10 साल में कुल निवेश : 12,00,000 रुपये 
10 साल बाद SIP की वैल्‍यू :  30,59,833 रुपये

लम्‍प सम प्रदर्शन 

10 साल का लम्‍प सम रिटर्न : 14.75% सालाना
1 लाख निवेश की वैल्‍यू : 3,95,846.62 रुपये  (3.96 लाख)
कुल फायदा : 2,19,212.68 रुपये (2.96 लाख)

लॉन्‍च डेट : 31 जनवरी, 2011 
लॉन्‍च के बाद से रिटर्न : 14.69% सालाना
बेंचमार्क :  NIFTY Midcap 150 TRI
कुल एयूएम : 491 करोड़ रुपये (28 फरवरी, 2025)

Also Read : HDFC Bank में किन सरकारी योजनाओं का ले सकते हैं लाभ, PPF, SCSS, SSY, APY सहित लंबी है लिस्‍ट

Motilal Oswal Midcap Fund

एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 0.68% (28 फरवरी, 2025)

मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड का एक्‍सपेंस रेश्‍यो 0.68 फीसदी है. जबकि 28 फरवरी 2025 तक फंड का कुल एसेट्स 23,704 करोड़ रुपये है. 

SIP का प्रदर्शन

10 साल में SIP रिटर्न : 22.38% सालाना 
मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये
10 साल में कुल निवेश : 12,00,000 रुपये 
10 साल बाद SIP की वैल्‍यू :  39,13,110 रुपये

लम्‍प सम प्रदर्शन 

10 साल का लम्‍प सम रिटर्न : 17.91% सालाना
1 लाख निवेश की वैल्‍यू : 5,19,405 रुपये  (4.19 लाख)
कुल फायदा : 4,19,405 रुपये (4.19 लाख)

लॉन्‍च डेट : 24 फरवरी, 2014 
लॉन्‍च के बाद से रिटर्न : 23.62% सालाना
बेंचमार्क :  NIFTY Midcap 150 TRI
कुल एयूएम : 23,704 करोड़ रुपये (28 फरवरी, 2025)

(source : value research)

(नोट : हमने यहां म्यूचुअल फंड स्कीम के प्रदर्शन के आधार पर जानकारी दी है. किसी भी स्‍कीम का पुराना प्रदर्शन आगे भी जारी रहे, इस बात की कोई गारंटी नहीं है. यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है और यह किसी भी तरह से निवेश की सलाह नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें.)

Sip Expense Ratio Mutual Fund