/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/24/oTAYoW20AvZEWmKL6cpl.jpg)
Multibagger Stock : मझगांव डॉक के स्टॉक ने बीते 3 साल 177% CAGR और 1 साल में 180% CAGR रिटर्न दिया है. (Reuters)
Mazagon Dock Shipbuilders Stock : डिफेंस (Defence) सेक्टर में काम कर रही सरकारी कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स का स्टॉक बाजार की गिरावट में भी मजबूती से टिका है. यह डिफेंस स्टॉक 1 साल में 180 फीसदी रिटर्न देकर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर (Multibagger Stock) साबित हुआ है. मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स बीएसई पीएसयू इंडेक्स के साथ ही डिफेंस सेक्टर का भी असली विनर साबित हुआ है. जब बाजार गिर रहा है और एक से बढ़कर एक दिग्गज शेयर टूट रहे हैं, ऐसे में भी मझगांव डॉक में रैली जारी है. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने शार्ट टर्म में कुछ और तेजी की उम्मीद जताई है.
Mazagon Dock : स्टॉक का प्रदर्शन
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स का स्टॉक (PSU Stock) सितंबर 2020 में बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हुआ था. यानी इसे लिस्ट हुए 4 साल से ज्यादा समय हो गया है. स्टॉक ने बीते 3 साल 177% CAGR और 1 साल में 180% CAGR रिटर्न दिया है. इस साल यह स्टॉक करीब 19 फीसदी मजबूत हुआ है. बीएसई पीएसयू इंडेक्स में मझगांव डॉक का रिटर्न सबसे ज्यादा है. इंडेक्स में 1 साल के दौरान करीब 39 शेयर लाल निशान में है. ऐसे में इस स्टॉक में जोरदार रैली निवेशकों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है.
शॉर्ट टर्म में 11% से 15% रिटर्न की उम्मीद
ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने मझगांव डॉक में 2,790-2,885 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. बाय रेंज 2535 से 2485 रुपये रखा है, जबकि 2370 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि एक मजबूत बुलिश कैंडलस्टिक इस बात की पुष्टि करती है कि मझगांव डॉक ने 2500 के लेवल पर डिसेंडिंग ट्राएंगल पैटर्न को तोड़ दिया है, जिससे इसकी मिड टर्म में तेजी का ट्रेंड जारी रहने के संकेत मिलते हैं. यह ब्रेकआउट बढ़े हुए वॉल्यूम के साथ हुआ है, जिससे स्टॉक में पार्टिसिपेान बढ़ने की भी पुष्टि होती है.
यह शेयर जुलाई 2024 के मिड से कंसोलिडेशन में था, और ब्रेकआउट इस फेज के खत्म होने की पुष्टि करता है. पैटर्न ब्रेकआउट ट्रेंड में बदलाव को दिखाता है, जो एक एक्सपेंडेड रैली के लिए प्लेटफॉर्म तैयार करता है. स्टॉक अपने प्रमुख शॉर्ट और मिड टर्म के मूविंग एवरेज (20, 50, 100 और 200-दिन) से ऊपर कारोबार कर रहा है, जो बुलिश ट्रेंड दिखाता है. वीकली RSI अपवार्ड ट्रेंड कर रहा है और रिफरेंस लाइन के पार बना हुआ है, जो पॉजिटिव है.
Mazagon Dock : शेयर में क्यों आ रही है तेजी
प्रॉफिटेबल कंपनी : मझगांव डॉक मुनाफा देने वाली सरकारी कंपनी है. फाइनेंशियल ईयर 2025 की दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 29 फीसदी बढ़कर 807 करोड़ रुपये रहा है. जबकि रेवेन्यू 33 फीसदी बढ़कर 3144 करोड़ रुपये रहा. दिसंबर तिमाही के पहले 4 तिमाहियों में कंपनी का मुनाफा 585 करोड़, 696 करोड़, 663 करोड़ और 627 करोड़ रुपये रहा था.
मजबूत ऑर्डर बुक : ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्योरिटीज की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत के डिफेंस बजट का पूंजी खर्च 1.8 लाख करोड़ रुपये तक बढ़ चुका है, जो पिछले साल के मुकाबले 12.9 फीसदी ज्यादा है. डिफेंस कंपनियों का बड़े ऑर्डर मिल रहे हैं. हाल ही में इंडियन नेवी ने मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के साथ 36,000 करोड़ रुपये का एक बड़ी डील की है.
बोनस शेयर : मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स कंपनी ने पिछले साल 1:2 रेश्यो में बोनस शेयर देने की घोषणा की थी, जिसकी रिकॉर्ड और एक्स-डेट 27 दिसंबर 2024 थी. इस तारीख को 1:2 के अनुपात में कंपनी के 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयरों को 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले दो शेयरों में विभाजित किया गया. इससे रिकॉर्ड डेट के पहले शेयर में बॉइंग बढ़ी थी.
मेक इन इंडिया : केंद्र सरकार का डिफेंस सेक्टर पर फोकस लगातार बढ़ रहा है. वहीं, सरकार के डिफेंस सेक्टर में मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के पहल के चलते मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स को फायदा हो रहा है. जून 2024 में कंपनी को नवरत्न का स्टेट्स मिला था.
डिविडेंड पेआउट और ROE : मझगांव डॉक ने 28.7 फीसदी का हेल्दी डिविडेंड पेआउट बनाए रखा है. कंपनी तकरीबन डेट फ्री है और रिटर्न आन इक्विटी (ROE) का मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड है. 3 साल का ROE 27.3 फीसदी है. प्रॉफिट ग्रोथ 5 साल में 29.4 फीसदी CAGR रहा है.
पियर्स की तुलना में Mazagon Dock
मझगांव डॉक का प्राइस टु अर्निंग रेश्यो (P/E) 38.95 है, जो सस्ता तो नहीं कहा जा सकता, लेकिन पियर्स के मुकाबले कम है. Cochin Shipyard का P/E 47.64, Garden Reach का P/E 49.57 और Zen Technologies का P/E 64.68 है. ROCE 44.19 फीसदी है. जबकि Cochin Shipyard, Garden Reach और Zen Technologies के मामले में यह 21.62 फीसदी, 27.37 फीसदी और 45.97 फीसदी है.
(Disclaimer: स्टॉक पर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार भी नहीं हैं. वहीं यहां एक डिफेंस सेक्टर में काम करने वाली कंपनी के शेयर मवूमेंट के बारे में जानकारी दी गई है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)