/financial-express-hindi/media/media_files/2025/09/11/highest-return-equity-mutual-funds-india-2025-09-11-16-14-56.jpg)
Best mutual funds in 10 years : 7 म्यूचुअल फंड तो ऐसे हैं, जिनमें 10 साल में एबसॉल्यूट रिटर्न 533 से 678% रहा है. (AI Image)
High return mutual funds India : म्यूचुअल फंड लंबी अवधि के निवेश के लिए सबसे अच्छे विकल्पों में एक माने जाते हैं. निवेश की अवधि जितना अधिक होगी, कंपाउंडिंग का उतना ज्यादा फायदा मिलेगा. लंबी अवधि का मानक 10 साल मानें तो कई इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीम निवेशकों के लिए जैकपॉट साबित हुई हैं. इनमें से 7 फंड तो ऐसे हैं, जिनमें 20 फीसदी सालाना से अधिक रिटर्न मिला है. इनका 10 साल में एबसॉल्यूट रिटर्न 533 से 678 फीसदी रहा (Mutual Funds Jackpot) है. इसका मतलब है कि इन्होंने इस अवधि में निवेशकों का पैसा 6 से 7.5 गुना बढ़ा दिया. हमने अपनी रिपोट में ईटीएफ को शामिल नहीं किया है.
HDFC Mutual Fund की हर स्कीम ने किया कमाल, 5 साल में कम से कम डबल रिटर्न और मैक्सिमम 4 गुना
Nippon India Small Cap Fund
5 साल का रिटर्न : 22.78% सालाना
1 लाख निवेश की वैल्यू : 7,78,532 रुपये (7.79 लाख)
रेटिंग : 5 स्टार
कुल एसेट्स : 64,821 करोड़ रुपये (31 अगस्त, 2025)
एक्सपेंस रेश्यो : 0.64% (31 अगस्त, 2025)
Quant ELSS Tax Saver Fund
5 साल का रिटर्न : 21.86% सालाना
1 लाख निवेश की वैल्यू : 7,22,124 रुपये (7.22 लाख)
रेटिंग : 3 स्टार
कुल एसेट्स : 11,396 करोड़ रुपये (31 अगस्त, 2025)
एक्सपेंस रेश्यो : 0.58% (31 अगस्त, 2025)
HDFC Small Cap Fund
5 साल का रिटर्न : 20.47% सालाना
1 लाख निवेश की वैल्यू : 6,43,857 रुपये (6.44 लाख)
रेटिंग : 4 स्टार
कुल एसेट्स : 36,294 करोड़ रुपये (31 अगस्त, 2025)
एक्सपेंस रेश्यो : 0.69% (31 अगस्त, 2025)
Axis Small Cap Fund
5 साल का रिटर्न : 20.46% सालाना
1 लाख निवेश की वैल्यू : 6,43,622 रुपये (6.43 लाख)
रेटिंग : 3 स्टार
कुल एसेट्स : 25,569 करोड़ रुपये (31 अगस्त, 2025)
एक्सपेंस रेश्यो : 0.57% (31 अगस्त, 2025)
ITR Myth 2025 : 12 लाख रुपये से कम है इनकम तो नहीं भरा ITR, आपकी ये सोच पड़ेगी भारी, समझ लें नियम
Invesco India Mid Cap Fund
5 साल का रिटर्न : 20.39% सालाना
1 लाख निवेश की वैल्यू : 6,39,594 रुपये (6.40 लाख)
रेटिंग : 4 स्टार
कुल एसेट्स : 8,063 करोड़ रुपये (31 अगस्त, 2025)
एक्सपेंस रेश्यो : 0.56% (31 अगस्त, 2025)
SBI Small Cap Fund
5 साल का रिटर्न : 20.30% सालाना
1 लाख निवेश की वैल्यू : 6,34,828 रुपये (6.35 लाख)
रेटिंग : 3 स्टार
कुल एसेट्स : 35562.96 करोड़ रुपये (31 अगस्त, 2025)
एक्सपेंस रेश्यो : 0.73% (31 अगस्त, 2025)
Quant Small Cap Fund
5 साल का रिटर्न : 20.25% सालाना
1 लाख निवेश की वैल्यू : 6,32,195 रुपये (6.32 लाख)
रेटिंग : 4 स्टार
कुल एसेट्स : 28,758 करोड़ रुपये (31 अगस्त, 2025)
एक्सपेंस रेश्यो : 0.72% (31 अगस्त, 2025)
(सोर्स : वैल्यू रिसर्च)