scorecardresearch

Return : 3 साल के रिटर्न चार्ट पर मिडकैप फंड का दबदबा, 10 स्कीम ने 30% सालाना से ज्यादा दिए रिटर्न, 36 महीने में पैसे डबल

Midcap Funds : मिडकैप फंड्स को हाई रिटर्न के लिए जाना जाता है. 3 साल के रिटर्न देखें तो हर कैटेगरी पर मिडकैप म्यूचुअल फंड भारी पड़े हैं. कैटेगरी की 10 स्कीम ऐसी हैं, जिन्होंने 3 साल में निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है.

Midcap Funds : मिडकैप फंड्स को हाई रिटर्न के लिए जाना जाता है. 3 साल के रिटर्न देखें तो हर कैटेगरी पर मिडकैप म्यूचुअल फंड भारी पड़े हैं. कैटेगरी की 10 स्कीम ऐसी हैं, जिन्होंने 3 साल में निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
midcap funds, mutual funds topper, smallcap funds, double return, 3 years return in equity funds

High Return : 3 साल में पैसा दोगुना करने के लिए 30 फीसदी सालाना 30% CAGR की दर से रिटर्न चाहिए. (Freepik)

Mutual Fund Toppers : मिडकैप फंड्स को हाई रिटर्न के लिए जाना जाता है. इन्होंने ऐसा किया भी है. 3 साल के रिटर्न देखें तो हर कैटेगरी पर मिडकैप म्यूचुअल फंड भारी पड़े हैं. इक्विटी मिडकैप फंड कैटेगरी की 10 स्कीम ऐसी हैं, जिन्होंने 3 साल में निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है. वैसे स्मॉलकैप फंड भी ज्यादा पीछे नहीं हैं और इस कैटेगरी की 9 स्कीम ने ऐसा कर दिखाया है. मिडकैप फंड (Midcap Funds) की बात करें तो ये स्मॉलकैप की तुलना में ज्यादा स्थिर होते हैं. 

3 साल में पैसा डबल के लिए कितना चाहिए रिटर्न 

आज के दौर में निवेश करते समय हर निवेशक के मन में होता है कि अपना पैसा ऐसी स्कीम में लगाए, जहां वह तेजी से डबल हो जाए. तो क्या 3 साल में ऐसा संभव है और है तो किस दर से रिटर्न चाहिए. 3 साल में पैसा दोगुना करने के लिए 30 फीसदी सालाना 30% CAGR की दर से रिटर्न चाहिए.

Advertisment

Also Read : Investment : यहां 5 साल के निवेश पर मिलेगा 9.3% सालाना ब्याज, अडानी एंटरप्राइजेज की एनसीडी में क्या है खास 

जहां एफडी, एनएससी, पीपीफ, सीनियर सिटीजेंस सेविंग्‍स स्‍कीम या आरडी जैसी स्‍कीम अधिकतम 8.2 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न मिल रहा है. और ये पैसे डबल करने में 9 से 10 साल ले रही हैं. वहीं 10 मिडकैप फंड और 9 स्मॉलकैप फंड ने 3 साल में 100 फीसदी से अधिक एबसॉल्यूट रिटर्न दे दिया.

मिडकैप फंड : 3 साल में हाइएस्ट रिटर्न वाली स्कीम 

मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड : 36.25%
Invesco इंडिया मिडकैप फंड : 34.02%
HDFC मिडकैप फंड : 33.44%
Edelweiss मिडकैप फंड : 33.19%
Nippon इंडिया ग्रोथ मिडकैप फंड : 31.91%
Mahindra मैन्‍युलाइफ मिडकैप फंड : 31.39%
एक्सिस निफ्टी मिडकैप 50 इंडेक्स फंड : 31.34%
ITI मिडकैप फंड : 31.13%
सुंदरम मिडकैप फंड : 30.81%
फ्रैंकलिन इंडिया प्राइमा : 30.19%

मिडकैप की 10 स्‍कीम ऐसी हैं, जिनमें 3 साल में 30 फीसदी से ज्‍यादा रिटर्न मिला है. मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड 36.25 फीसदी सालाना रिटर्न के साथ नंबर वन है. जबकि इसके बाद Invesco इंडिया मिडकैप फंड 34.02 फीसदी और HDFC मिडकैप फंड 33.44 फीसदी सालाना रिटर्न का नंबर है. 

Also Read : NFO : म्‍यूचुअल फंड की 5 नई स्‍कीम में निवेश का मौका, इस हफ्ते खुलेंगे अलग अलग थीम वाले ये न्‍यू फंड ऑफर

स्‍मॉलकैप फंड : 3 साल में हाइएस्ट रिटर्न वाली स्कीम 

बंधन स्‍मॉलकैप फंड : 36.64%
ITI स्‍मॉलकैप फंड : 35.25%
Invesco इंडिया स्‍मॉलकैप फंड : 33.40%
Quant स्‍मॉलकैप फंड : 32.95%
ABSL निफ्टी स्मॉलकैप 50 इंडेक्स फंड : 32.84%
एक्सिस निफ्टी स्मॉलकैप 50 इंडेक्स फंड : 32.58%
फ्रैंकलिन इंडिया स्‍मॉलर कंपनीज : 31.30%
Nippon इंडिया स्‍मॉलकैप फंड : 31.27%
HDFC स्‍मॉलकैप फंड : 30.59%

स्‍मॉलकैप (smallcap funds) की 9 स्‍कीम ऐसी हैं, जिनमें 3 साल में 30 फीसदी से ज्‍यादा रिटर्न मिला है. बंधन स्‍मॉलकैप फंड 36.64 फीसदी सालाना रिटर्न के साथ सबसे आगे है. जबकि इसके बाद ITI स्‍मॉलकैप फंड 35.25 फीसदी और इन्‍वेस्‍को इंडिया स्‍मॉलकैप फंड 33.40 फीसदी सालाना रिटर्न का नंबर है. 

Also Read : Return 20% : सिर्फ 120 महीनों में 6 गुना बढ़ी दौलत, HDFC म्‍यूचुअल फंड की 10 साल में सबसे ज्‍यादा रिटर्न वाली स्‍कीम

दूसरी कैटेगरी में 3 साल के टॉप परफॉर्मर 

Kotak मल्‍टीकैप फंड : 30.61%
Nippon इंडिया मल्‍टीकैप फंड : 30%
Invesco इंडिया फोकस्‍ड फंड : 30.12%
ICICI Pru रिटायरमेंट प्योर इक्विटी फंड : 30%

Also Read : SBI म्‍यूचुअल फंड की 5 स्‍टार स्‍कीम ने किया कमाल, 22 साल में 135 गुना दे दिया रिटर्न, बॉस्‍केट में कई दिग्गज स्‍टॉक

मोतीलाल ओसवाल लार्ज एंड मिडकैप फंड : 35%
Invesco इंडिया लार्ज एंड मिडकैप फंड : 31.15%
Bandhan लार्ज एंड मिडकैप फंड : 30%

मोतीलाल ओसवाल ELSS टैक्‍स सेवर फंड : 32.83%
SBI ELSS टैक्‍स सेवर फंड : 30.21%

(नोट : किसी भी इक्विटी फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)

Midcap Funds smallcap funds Mutual Fund