/financial-express-hindi/media/media_files/E6xx5HgSFEzlsGeJXgtW.jpg)
Nifty PSU Index : प्रॉफिटेबिलिटी और एसेट क्वालिटी में सुधार के कारण पिछले 3 साल में पीएसयू बैंक इंडेक्स ने कई सेक्टोरल इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया है.
Mirae Asset Mutual Fund NFO 2024 : अगर आप पब्लिक सेक्टर बैंकों के स्टॉक के साथ एक मजबूत पोर्टफोलियो चाहते हैं तो आपके पास अच्छा मौका है. मिरे एसेट म्यूचुअल फंड (Mirae Asset Mutual Fund) ने अपना न्यू फंड ऑफर (NFO) लॉन्च किया है. यह नई स्कीम मिरे एसेट निफ्टी पीएसयू बैंक ईटीएफ (Mirae Asset Nifty PSU Bank ETF) के नाम से लॉन्च हुई है, जो ओपेन एंडेड इक्विटी स्कीम है और इसका बेंचमार्क NIFTY PSU Bank TRI है. यह यू फंड ऑफर 24 सितंबर 2024 को खुल रहा है और 30 सितंबर 2024 को बंद होगा.
इश्यू ओपेन : 24 सितंबर, 2024
इश्यू क्लेज : 30 सितंबर, 2024
कैटेगरी : इक्विटी सेक्टोरल बैंकिंग
कम से कम निवेश : 5,000 रुपये और इके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में कितना भी
लॉक-इन पीरियड : कुछ नहीं
ग्जिट लोड : कुछ नहीं
बेंचमार्क : NIFTY PSU Bank TRI
फंड लॉन्च करने का उद्देश्य
पिछले कुछ साल में पब्लिक सेक्टर के बैंकों ने मजबूत प्रदर्शन किया है. पीएसयू बैंकों के शेयरों में शानदार तेजी के चलते निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में भी मजबूती आई है. आगे भी इनमें तेजी काअनुमान है. इस रिटर्न का लाभ उठाने के लिए, मिरे एसेट म्यूचुअल फंड ने यह नया ईटीएफ लॉन्च करने की घोषणा की है. इस साल की बात करें तो निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स करीब 35 फीसदी बढ़ा है. पिछले एक साल में पीएसयू बैंक इंडेक्स में 55 फीसदी से ज्यादा तेजी आई है.
पीएसयू बैंक क्यों है हॉट थीम
पिछले कुछ सालों में पीएसयू बैंक सेगमेंट में एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ है. बैंकों ने किसी भी रिस्क की आशंका को लेकर अच्छी तैयारी है और मुनाफे में सुधार हुआ है. पीएसयू बैंक ईटीएफ का लक्ष्य इस सेगमेंट को फोकस्ड एक्सपोजर प्रदान करना है, जिसमें ग्रोथ और प्रॉफिटेबिलिटी के मौजूदा ट्रैक को जारी रखने की क्षमता है.
प्रॉफिटेबिलिटी और एसेट क्वालिटी में सुधार के कारण पिछले 3 साल में पीएसयू बैंक इंडेक्स ने कई सेक्टोरल इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया है. पीएसयू बैंक ग्रामीण और अर्ध-शहरी भारत तक व्यापक पहुंच प्रदान करते हैं और इकोनॉकि ग्रोथ को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, जिससे संभावित रूप से ग्रोथ के अगले फेज का रास्ता खुलता है. निफ्टी बैंक इंडेक्स में पीएसयू बैंकों के प्रति लोअर एलोकेशन है, इसलिए पीएसयू बैंक ईटीएफ निवेशकों को अपेक्षाकृत कम लागत पर इस सेगमेंट में फोकस्ड एक्सपोजर प्रदान करेगा.
निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स में शामिल स्टॉक
स्टेट बैंक आरॅफ इंडिया (SBI), बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda), केनरा बैंक (Canara Bank), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India), इंडियन बैंक (Indian Bank), बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India), बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra), इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank), सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India), यूके बैंक (UCO Bank) और पंजब एंड सिंड बैंक (Punjab & Sind Bank).
(सोर्स : ACE MF, NSE; Data as on August 31, 2024)