scorecardresearch

SIP in Index funds : टॉप 5 इंडेक्स फंड, हर फेज में हाई रिटर्न का ट्रैक रिकॉर्ड, लिस्ट में SBI और HDFC म्यूचुअल फंड की स्कीम भी

Best Index Funds : इंडेक्स फंड की खासियत है कि ये किसी न किसी इंडेक्स को ट्रैक करते हैं. कह सकते हैं कि इंडेक्‍स फंड जिस इंडेक्‍स को ट्रैक करता है, उसी के अनुरूप रिटर्न मिलने की संभावना रहती है.

Best Index Funds : इंडेक्स फंड की खासियत है कि ये किसी न किसी इंडेक्स को ट्रैक करते हैं. कह सकते हैं कि इंडेक्‍स फंड जिस इंडेक्‍स को ट्रैक करता है, उसी के अनुरूप रिटर्न मिलने की संभावना रहती है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Best Index Fund, SIP in Index Fund,  Top Index Fund, Index Fund Return, SIP Return, Best Index Funds to Invest, wgat is index fund, index fund benefits, sbi mutual fund, hdfc mutual fund

Index Funds : इंडेक्स फंड में किया गया निवेश, उसके बेंचमार्क इंडेक्स में शामिल कंपनियों के शेयरों में, उनके वेटेज के रेश्‍यो में लगाया जाता है. (Freepik)

Top Index Funds to Invest : इंडेक्स फंड को इक्विटी में निवेश करने का सुरक्षित विकल्‍प है. इंडेक्स फंड की खासियत है कि ये किसी न किसी इंडेक्स को ट्रैक करते हैं. कह सकते हैं कि इंडेक्‍स फंड जिस इंडेक्‍स को ट्रैक करता है, उसी के अनुरूप रिटर्न मिलने की संभावना रहती है. इंडेक्स फंड में किया गया निवेश, उसके बेंचमार्क इंडेक्स में शामिल कंपनियों के शेयरों में, उनके वेटेज के रेश्‍यो में लगाया जाता है. इंडेक्स फंड में निवेश की लागत भी कम होती है, क्‍योंकि इनका एक्सपेंस रेश्‍यो काफी कम रहता है. इस तरह से ये फंड जितना रिटर्न जेनरेट करते हैं, उसमें से एक्‍सपेंस रेश्‍यो के रूप में बहुत मामूली रकम ही कटती है. हमने यहां रिटर्न देने और एसेट अंडर मैनेजमेंट यानी के आधार पर 5 बेस्‍ट फंड की जानकारी दी है. इनमें 4 फंड 22 साल पुराने हैं, जबकि 1 11 साल पुराना. 

NFO : SBI Mutual Fund ने लॉन्च किया निफ्टी 500 इंडेक्स फंड, ये स्कीम हर मार्केट कैप वाले स्टॉक में करेगी निवेश

Advertisment

HDFC Index Fund Nifty 50 Plan

वन टाइम इन्वेस्टमेंट पर रिटर्न

1 साल का रिटर्न: 26.47%
3 साल का रिटर्न : 13.74% सालाना
5 साल का रिटर्न : 18.90% सालाना
7 साल का रिटर्न : 14.89% सालाना
10 साल का रिटर्न : 13.14% सालाना
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 15.38% सालाना

SIP में रिटर्न

22 साल पुरानी एचडीएफसी इंडेक्स फंड निफ्टी 50 प्लान में SIP करने वालों को 22 साल में 14.01 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न मिला है. इसमें किसी ने 1 लाख रुपये अपफ्रंट निवेश के साथ अगरा मंथली 10 हजार रुपये SIP की तो उसकी वैल्यू बढ़कर 1,73,41,147 रुपये हो गई. जबकि कुल निवेश 27.40 लाख रुपये रहा. 

लॉन्च डेट : 17 जुलाई, 2002
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 15.38% सालाना
बेंचमार्क : NIFTY 50 TRI
कुल AUM : 18,127 करोड़
एक्सपेंस रेश्यो : 0.36%

SIP Stars : सबसे मजबूत रेटिंग वाले 10 म्यूचुअल फंड, 10 हजार की एसआईपी को सभी ने बनाया 50 लाख, 10 साल के बने टॉपर

ICICI Prudential Nifty 50 Index Fund

वन टाइम इन्वेस्टमेंट पर रिटर्न

1 साल का रिटर्न: 26.47%
3 साल का रिटर्न : 13.73% सालाना
5 साल का रिटर्न : 18.89% सालाना
7 साल का रिटर्न : 14.68% सालाना
10 साल का रिटर्न : 12.86% सालाना
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 14.90% सालाना

SIP में रिटर्न

22 साल पुरानी आईसीआईसीआई प्रू निफ्टी 50 इंडेक्स फंड में SIP करने वालों को 22 साल में 14.90 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न मिला है. इसमें किसी ने 1 लाख रुपये अपफ्रंट निवेश के साथ अगरा मंथली 10 हजार रुपये SIP की तो उसकी वैल्यू बढ़कर 1,97,17,806 रुपये हो गई. जबकि कुल निवेश 27.40 लाख रुपये रहा.

लॉन्च डेट : 26 फरवरी, 2002
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 15.40% सालाना
बेंचमार्क : NIFTY 50 TRI
कुल AUM : 11,525 करोड़
एक्सपेंस रेश्यो : 0.35%

SSY : सुकन्या स्‍कीम में हर साल 55000 रुपये जमा करने को हूं तैयार, मैच्योरिटी पर कितना मिलेगा फंड, तुरंत करें कैलकुलेट

SBI Nifty Index Fund

वन टाइम इन्वेस्टमेंट पर रिटर्न

1 साल का रिटर्न: 26.33%
3 साल का रिटर्न : 13.63% सालाना
5 साल का रिटर्न : 18.64% सालाना
7 साल का रिटर्न : 14.58% सालाना
10 साल का रिटर्न : 12.68% सालाना
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 14.67% सालाना

SIP में रिटर्न

22 साल पुरानी एसबीआई निफ्टी इंडेक्स प्लान में SIP करने वालों को 22 साल में 14 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न मिला है. इसमें किसी ने 1 लाख रुपये अपफ्रंट निवेश के साथ अगरा मंथली 10 हजार रुपये SIP की तो उसकी वैल्यू बढ़कर 1,73,22,588 रुपये हो गई. जबकि कुल निवेश 27.40 लाख रुपये रहा.

लॉन्च डेट : 17 जनवरी, 2002
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 14.67% सालाना
बेंचमार्क : NIFTY 50 TRI
कुल AUM : 8,484 करोड़
एक्सपेंस रेश्यो : 0.48%

SIP को दें टॉप अप की ताकत, 15 साल बाद हर साल 25 लाख बढ़ेगी आपकी दौलत, यही है कंपाउंडिंग का जादू

HDFC Index Fund - S&P BSE Sensex Plan

वन टाइम इन्वेस्टमेंट पर रिटर्न

1 साल का रिटर्न: 23.19%
3 साल का रिटर्न : 12.88% सालाना
5 साल का रिटर्न : 18.22% सालाना
7 साल का रिटर्न : 15.22% सालाना
10 साल का रिटर्न : 12.99% सालाना
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 15.35% सालाना

SIP में रिटर्न

22 साल पुरानी एचडीएफसी इंडेक्स फंड - एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स प्लान में SIP करने वालों को 22 साल में 14.1 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न मिला है. इसमें किसी ने 1 लाख रुपये अपफ्रंट निवेश के साथ अगरा मंथली 10 हजार रुपये SIP की तो उसकी वैल्यू बढ़कर 1,75,66,946 रुपये हो गई. जबकि कुल निवेश 27.40 लाख रुपये रहा.

लॉन्च डेट : 17 जुलाई, 2002
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 15.35% सालाना
बेंचमार्क : BSE Sensex TRI
कुल AUM : 7775 करोड़
एक्सपेंस रेश्यो : 0.36%

Mutual Fund Star : बड़ौदा एएमसी की 4 साल पुरानी स्कीम का कमाल, 32% सालाना दे रही रिटर्न, 10 हजार मंथली SIP की वैल्यू हुई 8.5 लाख

UTI Nifty 50 Index Fund

वन टाइम इन्वेस्टमेंट पर रिटर्न

1 साल का रिटर्न: 26.69%
3 साल का रिटर्न : 13.98% सालाना
5 साल का रिटर्न : 19.21% सालाना
7 साल का रिटर्न : 15.16% सालाना
10 साल का रिटर्न : 13.38% सालाना
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 14.10% सालाना

SIP में रिटर्न

11 साल पुरानी UTI निफ्टी 50 इंडेक्स फंड में SIP करने वालों को 11 साल में 15.67 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न मिला है. इसमें किसी ने 1 लाख रुपये अपफ्रंट निवेश के साथ अगरा मंथली 10 हजार रुपये SIP की तो उसकी वैल्यू बढ़कर 37,79,976 रुपये हो गई. जबकि कुल निवेश 14.20 लाख रुपये रहा. 

लॉन्च डेट : 1 जनवरी, 2013
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 14.10% सालाना
बेंचमार्क : NIFTY 50 TRI
कुल AUM : 19,848 करोड़
एक्सपेंस रेश्यो : 0.18%

(source : value research,. forbes)

(नोट : किसी भी इक्विटी फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होती है, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)

SBI Mutual Fund HDFC Mutual Fund Index Fund Index Funds