/financial-express-hindi/media/media_files/w5tZHfoNnPYYmqzrrJA9.jpg)
PPF Interest Rate : पीपीएफ पर अप्रैल से जून 2024 तिमाही के लिए ब्याज दर 7.1 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग है. (Pixabay)
Public Provident Fund : पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF Calculator) लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा देने वाली सरकारी स्कीम है, जिसकी मैच्योरिटी अवधि 15 साल है. मैच्योरिटी अवधि 15 साल होने की वजह से बहुत से लोग इस स्कीम को रिटायरमेंट प्लान के तौर पर इस्तेमाल करते हैं. लेकिन आपको यह जानना चाहिए कि पीपीएफ अकाउंट आप एक गार्जियन के तौर पर अपने बच्चे के नाम से भी शुरू कर सकते हैं. आप इस स्कीम के जरिए अपने बच्चे के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग कर सकते हैं. यहीं नहीं ये स्कीम आपके बच्चों को नौकरी शुरू करते ही या नौकरी में आने के पहले ही करोड़पति भी बना सकती है. जानते हें कैसे पीपीएफ आपके बच्चे के लिए एक खास स्कीम बन सकती है.
Crorepati Stocks : 25 हजार निवेश को 15 लाख तक बनाने वाले शेयर, वो भी सिर्फ 10 साल में
पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट खोलने के लिए उम्र की कोई लिमिट नहीं है. आप अपने नाबालिग बच्चे के नाम से चाहे उसकी कितनी भी उम्र हो अकाउंट खोल सकते हैं. लेकिन अगर इसे बच्चे के बर्थ के समय ही शुरू करें तो इसका ज्यादा फायदा मिल सकता है. बच्चों के 18 साल की उम्र होने पर खाते का संचालन उन्हें मिल जाता है. उसके पहले अभिभावक ही खाते का संचालक होता है. अगर बर्थ के समय ही यह अकाउंट खोल दें तो एडल्ट होते ही या नौकरी शुरू करने पर उसे बड़ी रकम भी गिफ्ट कर सकते हैं. इस स्कीम की खासियत है कि यह पूरी तरह से टैक्स फ्री है. इस स्कीम में टैक्स का तीन तरह से फायदा मिलता है.
कम उम्र में अकाउंट के फायदे
पीपीएफ में लॉक इन पीरियड 15 साल का होता है. मान ​लीजिए कि अकाउंट खोलते समय आपका बच्चा 1 साल से कम का है. ऐसे में जब वह 15 साल को होगा तो अकाउंट मेच्योर हो जाएगा. अगर अकाउंट एक्सटेंड करते हैं तो 18 साल बाद वह अकाउंट का संचालन खुद कर सकेगा. दूसरी ओर अगर आपने ज्यादा उम्र में यानी बच्चे के 12 साल या 15 साल का होने पर अकाउंट शुरू किया तो मैच्योरिटी के लिए उसे और 15 साल इंतजार करना होगा. तब तक उसकी उम्र 27 साल या 30 साल हो चुकी होगी.
अभी PPF पर कितना है ब्याज
पीपीएफ पर अप्रैल से जून 2024 तिमाही के लिए ब्याज दर 7.1 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग है. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि पिछले 4 साल से पीपीएफ में सरकार ने ब्याज दरों को स्थिर रखा है. वहीं 1 जनवरी 2000 के बाद से ब्याज दरों में करीब 5 फीसदी कमी आई है. फिर भी लंबी अवधि के निवेशक अनुशासित रहकर इसके जरिए 1 करोड़ का फंड जुटा सकते हैं. पीपीएफ स्कीम में आखिरी बार 1 अक्टूबर 2018 को ब्याज दरों में बढ़ोतरी हुई थी. तब सरकार ने ब्याज 7.60 फीसदी से बढ़ाकर 8 फीसदी कर दिया था.
डिपॉजिट के क्या हैं नियम (PPF Deposit Rules)
एक एडल्ट इंडिविजुअल सिर्फ एक ही PPF अकाउंट खोल सकता है. वहीं एक गार्जियन अपने माइनर बच्चे के नाम पर भी अकाउंट खोल सकता है. यह अकाउंट पोस्ट ऑफिस या किसी बैंक में खोला जा सकता है. PPF अकाउंट 15 साल में मैच्योर होता है. इस स्कीम में एक वित्त वर्ष में कम से कम 500 रुपये और 1.50 लाख रुपये जमा किया जा सकता है. अकाउंट में जमा पर इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80 सी के तहत टैक्स बेनेफिट भी मिलता है. अगर किसी वित्त वर्ष में न्यूनतम 500 रुपये जमा नहीं किया जाता है, तो PPF खाता बंद कर दिया जाता है. बंद खाते को डिपॉजिटर द्वारा मैच्योरिटी से पहले न्यूनतम सब्सक्रिप्शन यानी 500 रुपये और हर डिफाल्ट ईयर के लिए 50 रुपये फी जमा करके फिर शुरू किया जा सकता है.
बच्चे को कैसे मिलेगा 1 करोड़
एक वित्त वर्ष में अधिकतम जमा: 1.50 लाख रुपये
ब्याज दर: 7.1 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग
15 साल बाद मेच्योरिटी पर रकम: 40,68,209 रुपये
कुल निवेश: 22,50,000
ब्याज का फायदा: 18,18,209 रुपये
अकाउंट मैच्योर होने के बाद इसे 2 बार 5 साल और 5 साल के लिए एक्सटेंड करना होगा. यानी इसे 25 साल तक होल्ड करना होगा. अब इसे ऐसे कैलकुलेट कर सकते हैं.
अधिकतम मंथली जमा: सालाना 1.50 लाख
ब्याज दर: 7.1 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग
25 साल बाद मेच्योरिटी पर रकम: 1.03 करोड़ रुपये
कुल निवेश: 37,50,000
ब्याज का फायदा: 65,58,015 रुपये
EEE कैटेगरी यानी टैक्स फ्री
पीपीएफ का एक बड़ा आकर्षण यह है कि स्कीम पूरी तरह से टैक्स फ्री है. पीपीएफ खाता “ई-ई-ई” श्रेणी (EEE) में आता है जहां एक वित्त वर्ष में 1.5 लाख रुपये तक की जमा राशि, हासिल होने वाला ब्याज, मैच्योरिटी अमाउंट भी टैक्स फ्री है.
(सोर्स: इंडिया पोस्ट)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us