scorecardresearch

NFO : मोतीलाल ओसवाल म्‍यूचुअल फंड ने लॉन्‍च किया स्‍पेशल अपॉर्च्‍यूनिटीज फंड, इस स्‍कीम में क्‍या है खास, कब से कर सकेंगे निवेश

Motial Oswal Mutual Fund : 25 जुलाई, 2025 को मोतीलाल ओसवाल म्‍यूचुअल फंड का न्‍यू फंड ऑफर मोतीलाल ओसवाल स्‍पेशल अपॉर्च्‍यूनिटीज फंड खुल रहा है. यह पब्लिक सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए 8 अगस्‍त, 2025 तक खुला रहेगा.

Motial Oswal Mutual Fund : 25 जुलाई, 2025 को मोतीलाल ओसवाल म्‍यूचुअल फंड का न्‍यू फंड ऑफर मोतीलाल ओसवाल स्‍पेशल अपॉर्च्‍यूनिटीज फंड खुल रहा है. यह पब्लिक सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए 8 अगस्‍त, 2025 तक खुला रहेगा.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Motilal Oswal Special Opportunities Fund, new fund offer, nfo, new mutual fund schemes, motilal oswal amc, motilal oswal mutual fund, mutual fund new scheme, special situation fund

NFO News : यह स्‍कीम बाजार के खास मौकों में निवेश कर लंबी अवधि में निवेशकों की दौलत में इजाफा करने के लिए डिजाइन की गई है. (Freepik)

Motilal Oswal Special Opportunities : म्‍यूचुअल फंड मार्केट में इन दिनों न्‍यू फंड ऑफर (NFO) का जोर है. एसेट मैनेजमेंट कंपनियां अलग अलग थीम पर अपने एनएफओ ला रही हैं. 25 जुलाई, 2025 को मोतीलाल ओसवाल म्‍यूचुअल फंड का न्‍यू फंड ऑफर (New Fund Offer) मोतीलाल ओसवाल स्‍पेशल अपॉर्च्‍यूनिटीज फंड खुल रहा है. यह पब्लिक सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए 8 अगस्‍त, 2025 तक खुला रहेगा. 21 अगस्‍त को यह रीओपन होगा. 

यह एक ओपेन एंडेड इक्विटी स्‍कीम (Mutual Fund) है, जो थीमैटिक फंड कैटेगरी में शामिल होगी. इस योजना का उद्देश्‍य लंबी अवधि में निवेशकों को हाई रिटर्न देना है. यह स्‍कीम बाजार के खास मौकों (स्‍पेशल सिचुएशन) में निवेश कर लंबी अवधि में निवेशकों की दौलत में इजाफा करने के लिए डिजाइन की गई है. इस स्‍कीम के लिए बेंचमार्क Nifty 500 Total Return Index है. 

Advertisment

Also Read : 1,000 रुपये की SIP सेट किया था, अब देखा तो हो गए 2 करोड़, इस मिडकैप फंड ने 21% रिटर्न रेट से किया कमाल

कैसे काम करते हैं स्पेशल अपॉर्चुनिटीज फंड

इस कैटेगरी में फंड मैनेजर इस बात पर जोर देते हैं कि विशेष परिस्थितियों में अनिश्चित घटनाओं के प्रभाव का आकलन करने और उनका फायदा उठाने के लिए प्रोफेशनल एनालिसिस की आवश्यकता होती है. उनके अनुसार पॉलिसी में बदलाव, विलय और अधिग्रहण, इंडस्‍ट्री कंसोलिडेशन, मैनेजमेंट (प्रबंधन) में बदलाव जैसी कई घटनाओं से किसी कंपनी की जर्नी प्रभावित हो सकता है. स्पेशल अपॉर्चुनिटीज फंड ऐसी विशेष स्थितियों की तलाश करने पर फोकस करता है.

कंपनी स्पेसिफिक इवेंट : मैनेजमेंट में बदलाव, कॉरपोरेट रीस्ट्रक्चरिंग, अनफेवरेबल मैक्रो या बिजनेस साइकिल, प्रोडक्ट में बदलाव, किसी तरह की रुकावटें

इंडस्ट्री स्पेसिफिक इवेंट : न्यू एंट्री के चलते व्यवधान, तगड़ी प्रतियोगिता, दूरगामी प्रभाव

रेगुलेटरी बदलाव : रेगुलेशन में संशोधन, गवर्नमेंट रिफॉर्म, टैरिफ या टैक्स में बदलाव

मैक्रो इकोनॉमिक बदलाव : कमोडिटीज की कीमतों में उतार चढ़ाव, महंगाई

Also Read : 3 साल में पैसे डबल तो 5 साल में ट्रिपल, फ्लेक्‍सीकैप फंड का बढ़ रहा है जलवा, निवेश के लिए ये हैं बेस्‍ट स्‍कीम

कम से कम कितना निवेश 

एनएफओ पीरियड में लम्‍स सम के लिए कम से कम 500 रुपये का निवेश जरूरी है, और इसके बाद 1 रुपये के मल्‍टीपल में कितना भी निवेश किया जा सकता है. 

वहीं SIP के लिए : डेली एसआईपी के लिए कम से कम 100 रुपये, वीकली एसआईपी के लिए कम से कम 500 रुपये, मंथली एसआईपी के लिए कम से कम 500 रुपये और तिमाही एसआईपी के लिए कम से कम 1,500 रुपये का निवेश जरूरी है. इन सभी विकल्‍पों में मिनिमम लिमिट के बाद 1 रुपये के मल्‍टीपल में कितना भी निवेश किया जा सकता है. 

Also Read : 30 साल से 23% सालाना रिटर्न देने वाली स्कीम, 10,000 रुपये को बना दिया 42 लाख, ये है बेस्ट मिडकैप फंड

कहां निवेश होगा आपका पैसा

इक्विटी या इक्विटी के विकल्‍पों में : 80 से 100 फीसदी
डेट व मनी मार्केट में : 0 से 20 फीसदी
REITs और InvITS की यूनिट्स में : 0 स 10 फीसदी
म्‍यूचुअल फंड यूनिट्स में : 0 से 10 फीसदी 

(source : motilal oswal amc documents)

(नोट : इस आर्टिकल का उद्देश्य जानकारी देना है, ना कि यह निवेश की सलाह है. किसी भी इंडेक्‍स में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होता है, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)

Mutual Fund Nfo New Fund Offer