scorecardresearch

3 साल में पैसे डबल तो 5 साल में ट्रिपल, ये हैं बेस्‍ट रिटर्न वाले फ्लेक्‍सीकैप फंड, इस कैटेगरी का क्‍यों बढ़ा क्रेज

Mutual Funds : 2026 के 6 महीनों में फ्लेक्सी कैप फंड कैटेगरी में 31,532 करोड़ रुपये का इनफ्लो आया, जो इक्विटी की दूसरी कैटेगरी के मुकाबले ज्यादा है. जून महीने में इस कैटेगरी में हाइएस्ट 5,733 करोड़ रुपये का इनफ्लो देखने को मिला.

Mutual Funds : 2026 के 6 महीनों में फ्लेक्सी कैप फंड कैटेगरी में 31,532 करोड़ रुपये का इनफ्लो आया, जो इक्विटी की दूसरी कैटेगरी के मुकाबले ज्यादा है. जून महीने में इस कैटेगरी में हाइएस्ट 5,733 करोड़ रुपये का इनफ्लो देखने को मिला.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Flexicap Funds, best flexicap funds for 2025, best flexicap funds for investment, double return, triple return, फ्लेक्सीकैप फंड, म्यूचुअल फंड

Flexicap Funds : म्यूचुअल फंड की खास कैटेगरी फ्लेक्सी कैप फंड का साल 2025 में जलवा बरकरार है. (freepik)

Double, Triple Return, Flexicap Fund : म्यूचुअल फंड की खास कैटेगरी फ्लेक्सी कैप फंड का साल 2025 में जलवा बरकरार है. साल के पहले 6 महीने में अबतक इक्विटी की इस कैटेगरी पर निवेशकों ने सबसे ज्यादा भरोसा जताया है, चाहे वह दौर बाजार में उतार चढ़ाव का हो या बाजार के स्टेबल होने का. हर फेज में निवेशकों की यह पसंद बन गया है. इसकी वजह है इसकी खास इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी.

2026 के पहले 6 महीनों में फ्लेक्सी कैप फंड कैटेगरी में 31,532 करोड़ रुपये का इनफ्लो आया है, जो इक्विटी की दूसरी कैटेगरी के मुकाबले ज्यादा है. बीते जून महीने में इस कैटेगरी में हाइएस्ट 5,733 करोड़ रुपये का इनफ्लो देखने को मिला. जबकि मार्च, अप्रैल और मई के महीने में इनफ्लो 5,615 करोड़ रुपये, 5,541 करोड़ रुपये, और 3,841 करोड़ रुपये था. 

Advertisment

Also Read : 30 साल से 23% सालाना रिटर्न देने वाली स्कीम, 10,000 रुपये को बना दिया 42 लाख, ये है बेस्ट मिडकैप फंड

क्यों बढ़ रहा है आकर्षण 

फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड्स (Flexi Cap Funds) में निवेशकों का आकर्षण बढ़ने की सबसे बड़ी वजह इसकी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी है. इन फंड्स में फंड मैनेजर को यह आजादी होती है कि वह लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप कंपनियों के शेयरों में कभी भी बदलाव कर सके, साथ ही अलग-अलग सेक्टर्स में भी निवेश बदल सके.

इससे यह फंड बाजार में होने वाले उतार-चढ़ाव और बदलावों से बेहतर तरीके से निपट सकते हैं. इस तरह का डाइवर्सिफाइड निवेश उन निवेशकों के लिए फायदेमंद होता है जो शेयर बाजार में ग्रोथ के साथ-साथ थोड़ी स्थिरता भी चाहते हैं.

Also Read : ICICI प्रू म्‍यूचुअल फंड की 5 बेस्ट स्कीम, हर साल 17 से 19% की दर से बढ़ा रही हैं पैसा, 10 साल में 5 गुना हुई दौलत

3 साल में पैसे डबल करने वाले 5 फंड

Invesco India Flexi Cap Fund : 27.76%
Motilal Oswal Flexi Cap Fund : 27.64%
JM Flexicap Fund : 27.17%
HDFC Focused Fund : 27% 
Bank of India Flexi Cap Fund : 26.97%

नोट : अगर किसी स्कीम में 3 साल का सीएजीआर या औसत सालाना रिटर्न 27 फीसदी है तो इसका मतलब एबसॉल्यूट रिटर्न 200 फीसदी से कुछ अधिक होगा.

Also Read : NFO : फ्लेक्‍सी कैप म्‍यूचुअल फंड कैटेगरी में नई स्‍कीम शुरू, इस सेग्मेंट में एक से बढ़कर एक स्‍कीम, 3 से 5 साल का रिटर्न भी हाई

5 साल में पैसे ट्रिपल करने वाले 5 फंड

Quant Flexi Cap Fund : 31.92%
HDFC Focused Fund : 29.83%
HDFC Flexi Cap Fund : 29.72%
Bank of India Flexi Cap Fund : 29.57%
JM Flexicap Fund : 27.17%
ICICI Pru Focused Equity Fund : 26.70%

नोट : अगर किसी स्कीम (Mutual Funds) में 5 साल का सीएजीआर या औसत सालाना रिटर्न 26 फीसदी है तो इसका मतलब एबसॉल्यूट रिटर्न 300 फीसदी से कुछ अधिक होगा.

Also Read : LIC म्‍यूचुअल फंड की 5 स्‍कीम ने 10 साल में 4 गुना तक बढ़ाई दौलत, दे रही हैं 12 से 16% सालाना रिटर्न

6 महीने में 10 फीसदी से ज्‍यादा रिटर्न वाले फंड 

ICICI Pru Retirement Pure Equity Fund : 14.30%
ICICI Pru Focused Equity Fund : 12.60%
Tata Flexi Cap Fund : 11.01%
Nippon India Focused Fund : 10.83%
Kotak Flexicap Fund : 10.72%
HDFC Focused Fund : 10.07%

(नोट : हमने यहां म्यूचुअल फंड स्कीम के प्रदर्शन के आधार पर जानकारी दी है. किसी भी स्‍कीम का पुराना प्रदर्शन आगे भी जारी रहे, इस बात की कोई गारंटी नहीं है. यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है और यह किसी भी तरह से निवेश की सलाह नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें.)

Flexi Cap Funds mutual funds