/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/31/HsXz4GDg5l28dgL1U8gc.jpg)
SIP Return : फ्रैंकलिन इंडिया मिडकैप फंड ने 5 साल में 27.74%, 10 साल में 15.56% और 15 साल में 17.07% सालाना की दर से रिटर्न दिया है. (Pixabay)
Franklin India Mid Cap Fund : फ्रैंकलिन इंडिया मिडकैप फंड, जिसे पहले फ्रैंकलिन इंडिया प्राइमा फंड के नाम से जाना जाता था, एक ओपन-एंडेड इक्विटी म्यूचुअल फंड है, जो मुख्य रूप से मिड कैप कंपनियों में निवेश करता है. ये मिडकैप फंड 1 दिसंबर 1993 को लॉन्च हुआ था, यानी यह 31 साल से भी ज्यादा पुरानी स्कीम है. लॉन्च के बाद से यह अपनी ही नहीं (Midcap Funds), इक्विटी की अन्य कैटेगरी के मुकाबले भी डॉमिनेट करता आ रहा है. लॉन्च के बाद से वन टाइम इन्वेस्टमेंट और एसआईपी दोनों में इसने करीब 20 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है.
फंड की खासियत
यह फंड (Mutual Fund) उन निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प है, जो लंबी अवधि में अपनी दौलत में इजाफा करना चाहते हैं. साथ ही जो बाजार का कुछ रिस्क लेना चाहते हैं, यानी जो ज्यादा उतार-चढ़ाव का संभावना स्वीकार करते हुए ज्यादा रिटर्न चाहते हैं. यह फंड उन मिड कैप कंपनियों के स्टॉक में निवेश करता है, जो अक्सर लार्जकैप की तुलना में तेजी से ग्रोथ दिखाती हैं. इसका मकसद ऐसे बिजनेस को शुरुआती चरण में पहचानना है, जिनमें भविष्य में तेज ग्रोथ की संभावना होती है. यह फंड लगातार पिछले 20 सालों से हर साल डिविडेंड देता आया है.
फ्रैंकलिन इंडिया मिडकैप फंड : SIP Return
31 साल का SIP रिटर्न : 20.75% सालाना
मंथली SIP अमाउंट : 1,000 रुपये
31 साल में कुल SIP निवेश : 3,72,000 रुपये
31 साल बाद SIP की वैल्यू : 2,20,59,771 रुपये
Lump Sum : लॉन्च के बाद से 19.54% सालाना रिटर्न
फंड का लॉन्च डेट : 1 दिसंबर, 1993
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 19.54% सालाना
वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 10,000 रुपये
अब निवेश की वैल्यू : 28,15,412 रुपये
वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
अब नवेश की वैल्यू : 2,81,54,120 रुपये
फंड वर्सेज बेंचमार्क
फ्रैंकलिन इंडिया मिडकैप फंड ने 1 साल में 7.99%, 3 साल में 29.81%, 5 साल में 27.74%, 10 साल में 15.56% और 15 साल में 17.07% सालाना की दर से रिटर्न दिया है.
जबकि बेंचमार्क Nifty Midcap 150 ने 1 साल में 6.08%, 3 साल में 30.64%, 5 साल में 32.29%, 10 साल में 17.98% और 15 साल में 16.33% सालाना की दर से रिटर्न दिया है.
फंड के बारे में
30 जून 2025 तक AUM : 12,784.81 करोड़ रुपये
एक्सपेंस रेश्यो - रेगुलर प्लान : 1.76%
कुल मौजूदा निवेशक : 2,46,000
NAV : 2,820.7936 रुपये
स्टैंडर्ड डेविएशन : 4.72 %
शार्प रेश्यो : 0.83
पोर्टफोलियो टर्न ओवर : 23.51%
फंड की पसंद के टॉप 10 स्टॉक
फेडरल बैंक : 3.41%
मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज : 2.18%
प्रेस्टिज एस्टेट प्रोजेक्ट्स : 2.12%
APL अपोलो ट्यूब्स : 2.04%
Mphasis Ltd : 2.01%
HDFC Bank : 1.91%
कमिंस इंडिया : 1.91%
जेके सीमेंट : 1.89%
PB फिनटेक : 1.86%
Coforge Ltd : 1.83%
किन सेक्टर में सबसे ज्यादा निवेश
बैंक : 9.34%
फार्मा : 8.04%
ऑटो कंपोनेंट्स : 7.23%
रियल्टी : 5.98%
आईटी : 5.75%
फाइनेंस : 5.11%
कंज्यूमर ड्यूरेबल्स : 5.10%
इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स : 4.98%
सीमेंट : 4.20%
फर्टिलाइजर्स एंड एग्रोकेमिकल्स : 4.11%
(नोट : इस आर्टिकल का उद्देश्य जानकारी देना है, ना कि यह निवेश की सलाह है. किसी भी फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होता है, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)