scorecardresearch

मुद्रा लोन : बनना चाहते हैं कारोबारी, अब सरकार 20 लाख रुपये तक देगी मदद, कैसे उठाएं स्कीम का फायदा

Mudra Loan: बजट में उन कारोबारियों के लिए मुद्रा लोन की मौजूदा सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख किए जाने की घोषणा की गई है, जिन्होंने 'तरुण' कैटेगरी के तहत पहले मुद्रा लोन का लाभ उठा चुके हैं और वे उसे सफलतापूर्वक चुका भी दिया है.

Mudra Loan: बजट में उन कारोबारियों के लिए मुद्रा लोन की मौजूदा सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख किए जाने की घोषणा की गई है, जिन्होंने 'तरुण' कैटेगरी के तहत पहले मुद्रा लोन का लाभ उठा चुके हैं और वे उसे सफलतापूर्वक चुका भी दिया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
mudra loan

Mudra Loan: संसद में वित्त वर्ष 2024-25 का बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एलान किया कि मुद्रा योजना के तहत लोन सीमा दोगुनी यानी 20 लाख रुपये की जाएगी.

PMMY/Mudra Yojana: लोकसभा में वित्त वर्ष 2024-25 का बजट पेश करते हुएवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एलान किया कि मुद्रा योजना के तहत लोन सीमा दोगुनी यानी 20 लाख रुपये की जाएगी. कारोबारी बनने की चाह रखने वाले लोगों के लिए सरकार ने इस बजट में खास एलान किया है. मुद्रा योजना की दोगुना की गई सीमा का लाभ कौन उठा सकेगा. सरकार किसे 20 लाख रुपये तक मदद देगी आइए इसके बारे में जानते हैं.

मुद्रा योजना के तहत 20 लाख रुपये तक की किसे मिलेगी मदद

बजट भाषण के दौरान केंद्र सरकार की ओर से कहा गया है कि उन कारोबारियों के लिए मुद्रा लोन की मौजूदा सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख की जानी है, जिन्होंने 'तरुण' कैटेगरी के तहत पहले मुद्रा लोन का लाभ उठाया है और सफलतापूर्वक उसे चुका भी दिया है. इससे पहले सरकार की ओर से मुद्रा योजना के तहत तीन कैटेगरी में मदद दी जाती रही है. जिनके नाम इस प्रकार है- शिशु लोन, किशोर लोन और तरुण लोन.

Advertisment

सरकार मुद्रा लोन के तहत 50 हजार रुपये तक के लोन लेने वाले लाभार्थियों को ब्याज दर में 2 फीसद की छूट देती है. शिशु योजना के तहत 50 हजार रुपये तक और किशोर लोन के तहत 50 हजार से 5 लाख तक का लोन सरकार कारोबार शुरू करने के लिए देती है. वहीं तरुण लोन के तहत 10 लाख रुपये तक की मदद मिलती रही है जो अब बढ़कर 20 लाख रुपये तक हो गई है. आप भी जानना चाहेंगे कि मुद्रा लोन कैसे मिल सकता है. हम इसके बारे में यहां जानकारी दे रहे हैं.

अब तक किसे मिलता रहा है PMMY के तहत लोन

कोई भी भारतीय नागरिक जो अपना कारोबार शुरू करना चाहता है, वह PMMY के तहत लोन ले सकता है. अगर आप मौजूदा कारोबार को आगे बढ़ाना चाहते हैं और उसके लिए पैसे की जरूरत है तो आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 20 लाख रुपये तक के लोन के लिए आवेदन कर सकेंगे. यह योजना अप्रैल 2015 में शुरू हुई थी.

3 तरह के लोन

शिशु लोन : शिशु लोन के तहत 50,000 रुपये तक के लोन दिए जाते हैं.

किशोर लोन: किशोर लोन के तहत 50,000 से 5 लाख रुपये तक के लोन दिए जाते हैं.

तरुण लोन: तरुण लोन के तहत 20 लाख रुपये तक लोन दिए जाएंगे.

Also read : SIP : अपने निवेश को दें कंपाउंडिंग की ताकत, 5000 रुपये की एसआईपी करें फिर दिखेगा 5, 10, 15 और 20 साल में मैजिक

कैसे ले सकेंगे PMMY लोन

मुद्रा योजना (PMMY) के तहत लोन के लिए आपको सरकारी या बैंक की शाखा में आवेदन देना होगा. अगर आप खुद का कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो आपको मकान के मालिकाना हक या किराये के दस्तावेज, काम से जुड़ी जानकारी, आधार, पैन नंबर सहित कई अन्य दस्तावेज देने होंगे. मुद्रा योजना की वेबसाइट पर उन सभी बैंकों की डिटेल मिल जाएगी, जिसमें ये लोन दिए जा रहे हैं. फॉर्म आनलाइन भी डाउनलोड किया जा सकता है.

स्टेप टू स्टेप

https://www.mudra.org.in/ वेबसाइट पर लोन एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें.

शिशु लोन के लिए फॉर्म अलग है, जबकि तरुण और किशोर लोन के लिए फॉर्म एक ही है.

लोन एप्लीकेशन फॉर्म में सारी जानकारियां भरें.

सही मोबाइल नंबर, आधार नंबर, नाम, पता आदि की जानकारी दें.

बिजनेस कहां शुरू करना चाहते हैं, जानकारी दें.

OBC, SC / ST श्रेणियों के तहत आने वाले आवेदकों को जाति प्रमाण पत्र प्रदान करना होगा.

2 पासपोर्ट फोटो लगाएं.

फॉर्म भरने के बाद किसी भी सार्वजनिक या प्राइवेट बैंक में जाएं और सभी प्रक्रियाओं को पूरा करें.

सारे डॉक्यूमेंट जमा करें.

बैंक का ब्रांच मैनेजर आपसे कामकाज से बारे में जानकारी लेता है. उस आधार पर आपको PMMY लोन मंजूर करता है.

Also read : NPS For Minors: बजट में बच्चों के लिए एनपीएस वात्सल्य का एलान, कैसे काम करेगी ये स्कीम

जरूरी डॉक्युमेंट्स

पहचान प्रमाण पत्र

आवास प्रमाण

मशीनरी आदि की जानकारी

पासपोर्ट साइज फोटो

बिजनेस प्रमाण पत्र

बिजनसे पते का प्रमाण

किस तरह के व्यापार के लिए मिलता रहा है मुद्रा लोन

सेल्फ-प्रोपराइटर

पार्टनरशिप

सर्विस सेक्टर की कंपनियां

माइक्रो उद्योग

मरम्मत की दुकानें

ट्रकों के मालिक

खाने से संबंधितव्यवसाय

विक्रेता (फल और सब्जियां)

माइक्रो मैन्युफैक्चरिंग फर्म्स

Also read : PM Awas Yojana Urban: शहरी इलाकों में बनेंगे 1 करोड़ घर, पीएम आवास योजना को लेकर बजट में एलान

क्या रही हैं ब्याज दरें?

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अलग अलग बैंक में ब्याज दरें अलग अलग हो सकती हैं. अलग अलग बैंक मुद्रा लोन के लिए अलग ब्याज दर वसूल सकते हैं. लोन लेने वाले के कारोबार की प्रकृति और उससे जुड़े जोखिम के आधार पर भी ब्याज दर निर्भर करती है. आम तौर पर न्यूनतम ब्याज दर 12 फीसदी है.

Budget 2024