scorecardresearch

Top Gainers : 1 महीने में 50 से 171% रिटर्न देने वाले 11 स्‍टॉक, बाजार की रिकवरी में सेंसेक्स फिर 80,000 के पार

Stock Market : शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से रिकवरी है औ अप्रैल महीने में सेंसेक्‍स ने 71425 के लो से बढ़कर एक बार फिर 80,000 का लेवल पार किया. अप्रैल महीने में सेंसेक्‍स के लिए हाई लेवल 80254.55 है.

Stock Market : शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से रिकवरी है औ अप्रैल महीने में सेंसेक्‍स ने 71425 के लो से बढ़कर एक बार फिर 80,000 का लेवल पार किया. अप्रैल महीने में सेंसेक्‍स के लिए हाई लेवल 80254.55 है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
short term investment, stocks to buy, db realty, max healthcare, glenmark pharma, high return in short term

High Return : बाजार की इस तेज रिकवरी में कई शेयर ऐसे हैं, जो एक महीने में ही निवेशकों के लिए मल्‍टीबैगर साबित हुए. (Pixabay)

Stock Market Top Performers : शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से रिकवरी है औ अप्रैल महीने में सेंसेक्‍स ने 71425 के लो से बढ़कर एक बार फिर 80,000 का लेवल पार किया. अप्रैल महीने में सेंसेक्‍स के लिए हाई लेवल 80254.55 है. इसी तरह निफ्टी ने भी अप्रैल में 21743.65 के लो से मजबूत होकर फिर 24,000 का बैरियर पार किया और मंथ के लिए 24359.3 का हाई बनाया. फिलहाल बीते 1 महीने में दोनों इंडेक्‍स में 2.5 फीसदी से ज्‍यादा तेजी रही है. बाजार की इस तेज रिकवरी में कई शेयर ऐसे हैं, जो एक महीने में ही निवेशकों के लिए मल्‍टीबैगर (Multibagger Stocks) साबित हुए. इनमें से हमने यहां 200 करोड़ रुपये से ज्‍यादा मार्केट कैप वाले ऐसे 11 शेयर चुने हैं, जिनमें 1 महीने में 50 फीसदी से 171 फीसदी की तेजी आई है.  

Also Read : Tata Consumer Products : नतीजों के बाद 4% टूटा ये स्‍टॉक, Buy or Sell? निवेश पर ब्रोकरेज की क्‍या है सलाह

Advertisment

स्‍टॉक और 1 महीने का रिटर्न 

धनश्री इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स : 171%
मार्केट कैप : 230.60 करोड़ रुपये

NACL इंडस्‍ट्रीज  : 98%
मार्केट कैप : 3774.38 करोड़ रुपये

टेलरमेड रीन्‍यूएबल्‍स : 86%
मार्केट कैप : 401 करोड़ रुपये  

कैप्‍टन टेक्‍नोप्‍लास्‍ट : 77%
मार्केट कैप : 585 करोड़ रुपये 

गुजरात नेचुरल रिसोर्सेज  : 74%
मार्केट कैप : 526 करोड़ रुपये 

राजू इंजीनियरिंग : 63%
मार्केट कैप : 2558 करोड़ रुपये 

Mizzen Ventures : 61%  
मार्केट कैप : 442 करोड़ रुपये 

Ashima  : 60%  
मार्केट कैप : 584 करोड़ रुपये 

बेजासन एक्‍सप्‍लोटेक‍ :  59%
मार्केट कैप : 352 करोड़ रुपये

NIBE : 54%
मार्केट कैप : 2174 करोड़ रुपये

वैलिएंट कम्‍युनिकेशंस : 52%
मार्केट कैप : 461 करोड़ रुपये

Also Read : IPO Alert : आईपीओ मार्केट का सूखा खत्‍म करने आ रहा है Ather Energy, निवेश से पहले समझ लें हर जरूरी बात

1 महीने में बाजार का प्रदर्शन 

बीते 1 महीने में सेंसेक्‍स (Sensex) में 1950 अंकों या 2.5 फीसदी की तेजी रही, जबकि निफ्टी (Nifty) करीब 619 अंक या 2.6 फीसदी बढ़ा है. इस दौरान बैंक निफ्टी में 3659 अंकों या 7 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. जबकि निफ्टी आईटी इंडेक्‍स 1 महीने में 1746 अंक यार -4.69 फीसदी टूटा है. 

Also Read : HCL Tech का स्टॉक 8% मजबूत होकर 1600 रुपये पर, नतीजों के बाद ब्रोकरेज हुए बुलिश, 1900 रुपये तक का टारगेट प्राइस

बीएसई मिडकैप इंडेक्‍स 1 महीने में 1277 अंक या 3 फीसदी बढ़ा है. वहीं स्‍मॉलकैप इंडेक्‍स में 1617 अंक या 3.4 फीसदी मजबूत हुआ है. BSE500 इंडेक्‍स 1 महीने में 1028 अंक या 3 फीसदी मजबूत हुआ है. एफढमसीजी इंडेक्‍स 1386 अंक या 7 फीसदी मजबूत हुआ. ऑटो इंडेक्‍स करीब 2 फीसदी मजबूत हुआ तो मेटल इंडेक्‍स में 6 फीसदी गिरावट रही. ऑयल एंड गैस इंडेक्‍स में 2.8 फीसदी, रियल्‍टी इंडेक्‍स में 1 फीसदी और पावर इंडेक्‍स में 3 फीसदी बढ़त रही है. 

Multibagger Stocks Nifty Sensex