/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/24/dPnCl8WyHeB1SaM5Olxv.jpg)
High Return : बाजार की इस तेज रिकवरी में कई शेयर ऐसे हैं, जो एक महीने में ही निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुए. (Pixabay)
Stock Market Top Performers : शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से रिकवरी है औ अप्रैल महीने में सेंसेक्स ने 71425 के लो से बढ़कर एक बार फिर 80,000 का लेवल पार किया. अप्रैल महीने में सेंसेक्स के लिए हाई लेवल 80254.55 है. इसी तरह निफ्टी ने भी अप्रैल में 21743.65 के लो से मजबूत होकर फिर 24,000 का बैरियर पार किया और मंथ के लिए 24359.3 का हाई बनाया. फिलहाल बीते 1 महीने में दोनों इंडेक्स में 2.5 फीसदी से ज्यादा तेजी रही है. बाजार की इस तेज रिकवरी में कई शेयर ऐसे हैं, जो एक महीने में ही निवेशकों के लिए मल्टीबैगर (Multibagger Stocks) साबित हुए. इनमें से हमने यहां 200 करोड़ रुपये से ज्यादा मार्केट कैप वाले ऐसे 11 शेयर चुने हैं, जिनमें 1 महीने में 50 फीसदी से 171 फीसदी की तेजी आई है.
स्टॉक और 1 महीने का रिटर्न
धनश्री इलेक्ट्रॉनिक्स : 171%
मार्केट कैप : 230.60 करोड़ रुपये
NACL इंडस्ट्रीज : 98%
मार्केट कैप : 3774.38 करोड़ रुपये
टेलरमेड रीन्यूएबल्स : 86%
मार्केट कैप : 401 करोड़ रुपये
कैप्टन टेक्नोप्लास्ट : 77%
मार्केट कैप : 585 करोड़ रुपये
गुजरात नेचुरल रिसोर्सेज : 74%
मार्केट कैप : 526 करोड़ रुपये
राजू इंजीनियरिंग : 63%
मार्केट कैप : 2558 करोड़ रुपये
Mizzen Ventures : 61%
मार्केट कैप : 442 करोड़ रुपये
Ashima : 60%
मार्केट कैप : 584 करोड़ रुपये
बेजासन एक्सप्लोटेक : 59%
मार्केट कैप : 352 करोड़ रुपये
NIBE : 54%
मार्केट कैप : 2174 करोड़ रुपये
वैलिएंट कम्युनिकेशंस : 52%
मार्केट कैप : 461 करोड़ रुपये
1 महीने में बाजार का प्रदर्शन
बीते 1 महीने में सेंसेक्स (Sensex) में 1950 अंकों या 2.5 फीसदी की तेजी रही, जबकि निफ्टी (Nifty) करीब 619 अंक या 2.6 फीसदी बढ़ा है. इस दौरान बैंक निफ्टी में 3659 अंकों या 7 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. जबकि निफ्टी आईटी इंडेक्स 1 महीने में 1746 अंक यार -4.69 फीसदी टूटा है.
बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1 महीने में 1277 अंक या 3 फीसदी बढ़ा है. वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स में 1617 अंक या 3.4 फीसदी मजबूत हुआ है. BSE500 इंडेक्स 1 महीने में 1028 अंक या 3 फीसदी मजबूत हुआ है. एफढमसीजी इंडेक्स 1386 अंक या 7 फीसदी मजबूत हुआ. ऑटो इंडेक्स करीब 2 फीसदी मजबूत हुआ तो मेटल इंडेक्स में 6 फीसदी गिरावट रही. ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 2.8 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स में 1 फीसदी और पावर इंडेक्स में 3 फीसदी बढ़त रही है.