scorecardresearch

IPO Alert : आईपीओ मार्केट का सूखा खत्‍म करने आ रहा है Ather Energy, निवेश से पहले समझ लें हर जरूरी बात

IPO News : इलेक्ट्रिक व्‍हीकल कंपनी Ather Energy अपना आईपीओ 28 अप्रैल 2025 को लॉन्‍च कर रही है. यह आईपीओ निवेश के लिए 30 अप्रैल 2025 तक खुला रहेगा. 2.5 महीने बाद खुलने वाला यह आईपीओ अभी से सुर्खियों में है.

IPO News : इलेक्ट्रिक व्‍हीकल कंपनी Ather Energy अपना आईपीओ 28 अप्रैल 2025 को लॉन्‍च कर रही है. यह आईपीओ निवेश के लिए 30 अप्रैल 2025 तक खुला रहेगा. 2.5 महीने बाद खुलने वाला यह आईपीओ अभी से सुर्खियों में है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Ather Energy Final Day Subscription, Ather Energy GMP, Ather Energy Share Allotment Date, Ather Energy Listing Date

IPO Price Band : कंपनी ने आईपीओ के जएि प्राइस बैंड 304 से 321 रुपये प्रति शेयर तय किया है. लॉट साइज 46 शेयरों का है. Photograph: (Reuters)

Ather Energy IPO : 14 फरवरी के बाद से यानी 2.5 महीने से आईपीओ मार्केट में पड़ा सूखा अब खत्‍म होने जा रहा है. इलेक्ट्रिक व्‍हीकल कंपनी Ather Energy अपना आईपीओ 28 अप्रैल 2025 को लॉन्‍च कर रही है. यह आईपीओ निवेश के लिए 30 अप्रैल 2025 तक खुला रहेगा. 2.5 महीने बाद खुलने वाला यह आईपीओ अभी से सुर्खियों में है. आईपीओ का साइज घटाकर 2,980.73 करोड़ रुपये कर दिया गया है. इसमें फ्रेश इश्‍यू और ऑफर फॉर सेल दोनों के जरिए शेयर बेचे जाएंगे. 5 मई 2025 को कंपनी के स्‍टॉक बीएसई और एनएसई पर लिस्‍ट (stock market listing) होंगे.  

Also Read : HCL Tech का स्टॉक 8% मजबूत होकर 1600 रुपये पर, नतीजों के बाद ब्रोकरेज हुए बुलिश, 1900 रुपये तक का टारगेट प्राइस

Advertisment

Ather Energy अपना आईपीओ में 2,626 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू है, इस फंड का उपयोग कंपनी के विस्तार, प्रोडक्‍ट डेवलपमेंट और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए किया जाएगा. जबकि ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए मौजूदा निवेशक 1.11 करोड़ शेयर बेचेंगे. एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 25 अप्रैल (शुक्रवार) को ही खुल जाएगा. 

प्राइस बैंड और लॉट साइज

कंपनी ने आईपीओ के जएि प्राइस बैंड 304 से 321 रुपये प्रति शेयर तय किया है. लॉट साइज 46 शेयरों का है. यानी इसमें कम से कम 14,766 रुपये लगाने होंगे. निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए 1,91,958 रुपये की बोली लगा सकते हैं. इस आईपीओ के लिए रजिस्‍ट्रार Link Intime India है. जबकि लीड मैनेजर्स में Axis Capital, HSBC Securities, JM Financial, और Nomura Financial शामिल हैं. 

Also Read : Zomato दे सकता है 22% रिटर्न, ब्रोकरेज ने बताया कि ये स्‍टॉक क्‍यों बना उसकी पहली पसंद

किसके लिए कितना रिजर्व 

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) : 75% 
नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) : 15% 
रिटेल निवेशक : 10% 
कर्मचारियों के लिए : 1,00,000 शेयर (30 रुपये प्रति शेयर की छूट के साथ)

आईपीओ की जरूरी डेट 

IPO ओपेन डेट :  28 अप्रैल, 2025
IPO क्‍लोज डेट : 30 अप्रैल, 2025
शेयर अलॉटमेंट : 1 मई, 2025
रिफंड : 2 मई, 2025
डीमैट अकाउंट में क्रेडिट : 2 मई, 2025
IPO लिस्टिंग डेट : 5 मई, 2025

Also Read : HDFC Bank का स्‍टॉक दे सकता है 23% रिटर्न, नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस क्‍यों हुए लट्टू? 2340 रुपये तक दिया टारगेट प्राइस

कंपनी के फाइनेंशियल 

फाइनेंशियल ईयर 2023 में कंपनी का रेवेन्‍यू, खर्च और पैट 1,801.8 करोड़ रुपये, 2,666.3 करोड़ रुपये और (-)864.5 करोड़ रुपये था. जबकि फाइनेंशियल ईयर 2024 में कंपनी का रेवेन्‍यू, खर्च और पैट 1,789.1 करोड़ रुपये, 2,674.2 करोड़ रुपये और (-)1,059.7 करोड़ रुपये था. 

Also Read : Waaree Energies Stock Price : वारी एनर्जीज में 19% की तूफानी तेजी, स्टॉक पर क्यों टूट पड़े निवेशक?

Ather Energy एक तकनीकी-केंद्रित इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ब्रांड है. यह बेंगलुरु स्थित कंपनी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स (E2Ws) बनाती है. कंपनी का अपना इकोसिस्टम है जिसमें चार्जिंग स्टेशन, स्मार्ट डैशबोर्ड, वाहन नियंत्रण यूनिट और सॉफ्टवेयर शामिल हैं. अधिकांश तकनीक इन-हाउस विकसित की जाती है, लेकिन मोटर और चार्जर जैसे कुछ हिस्से बाहरी आपूर्तिकर्ताओं से आते हैं.

stock market listing Ipo