scorecardresearch

Tata Consumer Products : नतीजों के बाद 4% टूटा ये स्‍टॉक, Buy or Sell? निवेश पर ब्रोकरेज की क्‍या है सलाह

Tata Consumer Products Share : टाटा कंज्‍यूमर प्रोडक्‍ट्स के शेयरों में आज गिरावट है. आज शेयर 4 फीसदी टूटकर 1,100 रुपये के नीचे आ गया है.  ब्रोकरेज हाउस नतीजों के बाद शेयर को लेकर मिली जुली राय दे रहे हैं.

Tata Consumer Products Share : टाटा कंज्‍यूमर प्रोडक्‍ट्स के शेयरों में आज गिरावट है. आज शेयर 4 फीसदी टूटकर 1,100 रुपये के नीचे आ गया है.  ब्रोकरेज हाउस नतीजों के बाद शेयर को लेकर मिली जुली राय दे रहे हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
SBI stock price, Brokerage on SBI, motilal oswal bullish on sbi stock, buy or sell sbi, state bank of india

Stocks in Trend : इंडियन फूड बिजनेस में कैपिटल फूड्स और ऑर्गेनिक इंडिया के एकीकरण से मिले सिनेर्जी बेनेफिट के चलते ग्रोथ की उम्मीद है. (Pixabay)

Tata Consumer Products Stock Price : टाटा कंज्‍यूमर प्रोडक्‍ट्स के शेयरों में तिमाही नतीजों के बाद आज गिरावट है. आज शेयर 4 फीसदी टूटकर 1,100 रुपये के नीचे आ गया है.  ब्रोकरेज हाउस नतीजों के बाद शेयर को लेकर मिली जुली राय दे रहे हैं. हालांकि ज्‍यादातर ने इसमें खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज कार कहना है कि आगे इंडियन बेवरेज बिजनेस के मार्जिन में सुधार होगा. इसका कारण है चाय और नमक की कीमतों में बढ़ोतरी, कच्चे माल की कीमतों में स्थिरता, और इस सीजन में चाय की अच्छी फसल के शुरुआती संकेत. 

Also Read : IPO Alert : आईपीओ मार्केट का सूखा खत्‍म करने आ रहा है Ather Energy, निवेश से पहले समझ लें हर जरूरी बात

Advertisment

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का मुनाफा मार्च तिमाही में 52 फीसदी बढ़कर 407.07 करोड़ रुपये हो गया. मुख्य रूप से इनकम बढ़ने के कारण कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. पिछले वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में कंपनी को 267.71 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. कंपनी की कुल इनकम बढ़कर 4,664.73 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 2023-24 की चौथी तिमाही में 3,965.39 करोड़ रुपये थी. 

Also Read : HCL Tech का स्टॉक 8% मजबूत होकर 1600 रुपये पर, नतीजों के बाद ब्रोकरेज हुए बुलिश, 1900 रुपये तक का टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज की रेटिंग और टारगेट प्राइस 

मोतीलाल ओसवाल 

रेटिंग : Buy
टारगेट प्राइस : 1,360 रुपये 
करंट प्राइस : 1,150 रुपये 
रिटर्न अनुमान : 18%

Citi 

रेटिंग : Buy
टारगेट प्राइस : 1,325 रुपये 
करंट प्राइस : 1,150 रुपये 
रिटर्न अनुमान : 15%

Jefferies 

रेटिंग : Hold
टारगेट प्राइस : 1,100 रुपये 
करंट प्राइस : 1,150 रुपये 
रिटर्न अनुमान : (-) 4%

Also Read : Zomato दे सकता है 22% रिटर्न, ब्रोकरेज ने बताया कि ये स्‍टॉक क्‍यों बना उसकी पहली पसंद

Nuvama 

रेटिंग : Buy
टारगेट प्राइस : 1,335 रुपये 
करंट प्राइस : 1,150 रुपये 
रिटर्न अनुमान : 16%

JPMorgan 

रेटिंग : Buy
टारगेट प्राइस : 1,100 रुपये 
करंट प्राइस : 1,150 रुपये 
रिटर्न अनुमान : (-) 4%

Also Read : HDFC Bank का स्‍टॉक दे सकता है 23% रिटर्न, नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस क्‍यों हुए लट्टू? 2340 रुपये तक दिया टारगेट प्राइस

क्‍या कहना है ब्रोकरेज हाउस का

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि हम उम्मीद करते हैं कि इंडियन बेवरेज बिजनेस के मार्जिन में सुधार होगा. इसका कारण है चाय और नमक की कीमतों में बढ़ोतरी, कच्चे माल की कीमतों में स्थिरता, और इस सीजन (मार्च/अप्रैल 2025) में चाय की अच्छी फसल के शुरुआती संकेत. इंटरनेशनल बिजनेस में भी मजबूत प्रदर्शन जारी रहने की संभावना है. रेडी-टू-ड्रिंक (RTD) सेगमेंट के प्रीमियम उत्पादों की मांग लगातार बढ़ रही है. इंडियन फूड बिजनेस में कैपिटल फूड्स और ऑर्गेनिक इंडिया के एकीकरण से मिले सिनेर्जी बेनेफिट के चलते ग्रोथ की उम्मीद है. 

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि वित्त वर्ष 2025-27 के दौरान, रेवेन्‍यू में 8%, EBITDA में 13%, और PAT (मुनाफा) में 20% की CAGR ग्रोथ रहने की उम्मीद है. ब्रोकरेज के अनुसार ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस अनुमान के अनुरूप है. नॉन-ब्रांडेड बिजनेस (non-branded business) ऑपरेटिंग प्रॉफिट को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. 

(Disclaimer: स्‍टॉक पर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार भी नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Tata Consumer Products