scorecardresearch

Top Gainers : FY25 के 10 मल्टीबैगर स्‍टॉक, 1 साल में 120 से 219% तक रिटर्न, लिस्ट में 2 सरकारी डिफेंस कंपनियां

Stock Market in FY25 : शेयर बाजार के फाइनेंशियल ईयर 2025 मिक्स्ड रहा है. साल की पहली छमाही में जहां बाजार ने एक के बाद एक रिकॉर्ड बनाए, वहीं दूसरी छमाही में बाजार में करेक्शन का दौर दिखा.

Stock Market in FY25 : शेयर बाजार के फाइनेंशियल ईयर 2025 मिक्स्ड रहा है. साल की पहली छमाही में जहां बाजार ने एक के बाद एक रिकॉर्ड बनाए, वहीं दूसरी छमाही में बाजार में करेक्शन का दौर दिखा.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Top Gainer Stocks in FY25, Multibagger Stocks, Multibagger of FY25, stock market return, best performing stocks, psu stocks, defence stocks

Stock Market : सेंसेक्स के लिए साल का हाई 85978.25 तो साल का लो 70234.43 रहा. जबकि निफ्टी के लिए हाई और लो 26277.35 और 21281.45 रहा. (Pixabay)

Multibagger Stocks of FY25 : शेयर बाजार के फाइनेंशियल ईयर 2025 मिक्स्ड रहा है. साल की पहली छमाही में जहां बाजार ने एक के बाद एक रिकॉर्ड बनाए, वहीं दूसरी छमाही में बाजार में करेक्शन का दौर दिखा. सेंसेक्स के लिए साल का हाई 85978.25 तो साल का लो 70234.43 रहा. जबकि निफ्टी के लिए हाई और लो 26277.35 और 21281.45 रहा. ओवरआल साल के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में बंद हुए. इस दौरान कई स्टॉक निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुए ​हैं. हमने यहां 10 ऐसे मल्टीबैगर की जानकारी दी है, जिनका मार्केट कैप 10 हजार करोड़ से ज्यादा है. आंकड़े स्‍क्रीनर डॉट इन (screener.in) से लिए गए हैं.

Also Read : SBI म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम ने 15 साल में अपनी कैटेगरी में दिया हाइएस्ट रिटर्न, साल दर साल SIP का मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड

Advertisment

 JSW Holdings

1 साल में रिटर्न : 218.71%
करंट प्राइस : 22986 रुपये 
P/E रेश्‍यो : 145.76    
मार्केट कैप : 25514.29 करोड़ रुपये 
डिविडेंड यील्‍ड : 0.00%
ROCE : 0.7%

Mazagon Dock

1 साल में रिटर्न : 183.65%
करंट प्राइस : 2643.80 रुपये 
P/E रेश्‍यो : 38.76    
मार्केट कैप : 106645.60 करोड़ रुपये 
डिविडेंड यील्‍ड : 0.52%
ROCE : 44.19%

Also Read : Highest Return : यहां पैसा लगाने वालों को 35 से 114 गुना हुआ फायदा, ये हैं टाटा म्‍यूचुअल फंड की आजमाई हुई 3 स्‍कीम

T R I L    

1 साल में रिटर्न : 171%
करंट प्राइस : 536.20 रुपये 
P/E रेश्‍यो : 100.59    
मार्केट कैप : 16094.89 करोड़ रुपये 
डिविडेंड यील्‍ड : 0.02%
ROCE : 14.81%

Sarda Energy    

1 साल में रिटर्न : 153.34%
करंट प्राइस : 513.90 रुपये 
P/E रेश्‍यो : 26.64    
मार्केट कैप : 18108.87 करोड़ रुपये 
डिविडेंड यील्‍ड : 0.19%
ROCE : 15.28%

Wockhardt    

1 साल में रिटर्न : 143.20%
करंट प्राइस : 1424.40 रुपये 
P/E रेश्‍यो : ---    
मार्केट कैप : 23144.44 करोड़ रुपये 
डिविडेंड यील्‍ड : 0.00%
ROCE : -0.83%

Also Read : HDFC Mutual Fund : क्‍या 10 साल में 4 या 5 गुना होगा निवेश, एचडीएफसी एमएफ की 5 स्‍कीम ने कर दिखाया

Authum Invest

1 साल में रिटर्न : 138.58%
करंट प्राइस : 1730.45 रुपये 
P/E रेश्‍यो : 7.38    
मार्केट कैप : 29390.85 करोड़ रुपये 
डिविडेंड यील्‍ड : 0.06%
ROCE : 39.34%    

Blue Jet Health    

1 साल में रिटर्न : 131.09%
करंट प्राइस : 884.85 रुपये 
P/E रेश्‍यो : 65.38    
मार्केट कैप : 15349.09 करोड़ रुपये 
डिविडेंड यील्‍ड : 0.11%
ROCE : 29.97%

Deepak Fertilizers    

1 साल में रिटर्न : 121.42%
करंट प्राइस : 1116.20 रुपये 
P/E रेश्‍यो : 16.17    
मार्केट कैप : 14090.67 करोड़ रुपये 
डिविडेंड यील्‍ड : 0.76%
ROCE : 10.72%

Also Read : SBI PPF Scheme : एनुअल डिपॉजिट 1 लाख और मैच्‍योरिटी पर 27 लाख तैयार, एसबीआई के इस अकाउंट में क्‍या है खास

Garden Reach Shipbuilders

1 साल में रिटर्न : 120.44%
करंट प्राइस : 1685.70 रुपये 
P/E रेश्‍यो : 48.92    
मार्केट कैप : 19310.03 करोड़ रुपये 
डिविडेंड यील्‍ड : 0.56%
ROCE : 27.37%

Godfrey Phillips    

1 साल में रिटर्न : 119.12%
करंट प्राइस : 6769.20 रुपये 
P/E रेश्‍यो : 33.61    
मार्केट कैप : 35195.72 करोड़ रुपये 
डिविडेंड यील्‍ड : 0.83%
ROCE : 22.17%

M-Cap : 5 से 10 हजार करोड़ के बीच (स्‍टॉक और रिटर्न)

V2 Retail     : 307%
शैली इंजीनियरिंग : 245%
बालू फोर्ज : 213%
GMR Urban : 167%
मनोरमा इंडस्‍ट्रीज : 166%
जीना सीखो : 159%
Cartrade Tech : 158%
वेबसोल एनर्जी: 146%
पीसी ज्‍वैलर्स : 143%
पर्ल ग्‍लोबल इंडस्‍ट्रीज : 141%
Garware Hi Tech : 126%
Ami Organics    : 123%
सुप्रिया लाइफ साइंस : 121%
अनूप इंजीनियरिंग : 120%

FY25 : इस साल इंडेक्स और रिटर्न 

सेंसेक्स : 5.11%
NIFTY : 5.34%
बैंक निफ्टी : 9.42%
निफ्टी अईटी : 5.7%
मिडकैप इंडेक्स : 5.62%
स्मॉलकैप इंडेक्स : 8.04 %
BSE500 : 4.79%

(नोट :  यहां स्टॉक के प्रदर्शन के आधार पर जानकारी दी गई है. स्टॉक का पिछला प्रदर्शन भविष्य में बरकरार रहे, इसकी कोई गारंटी नहीं है. यह आर्टिकल निवेश की सलाह नहीं देता है. बाजार के रिस्क को देखते हुए निवेशकों को कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले एक्सपर्ट से सलाह करनी चाहिए.)

Multibagger Stocks