/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2024/10/25/73qSIAWFBxtwHBzH6BZD.jpg)
Stock Market : सेंसेक्स के लिए साल का हाई 85978.25 तो साल का लो 70234.43 रहा. जबकि निफ्टी के लिए हाई और लो 26277.35 और 21281.45 रहा. (Pixabay)
Multibagger Stocks of FY25 : शेयर बाजार के फाइनेंशियल ईयर 2025 मिक्स्ड रहा है. साल की पहली छमाही में जहां बाजार ने एक के बाद एक रिकॉर्ड बनाए, वहीं दूसरी छमाही में बाजार में करेक्शन का दौर दिखा. सेंसेक्स के लिए साल का हाई 85978.25 तो साल का लो 70234.43 रहा. जबकि निफ्टी के लिए हाई और लो 26277.35 और 21281.45 रहा. ओवरआल साल के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में बंद हुए. इस दौरान कई स्टॉक निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुए ​हैं. हमने यहां 10 ऐसे मल्टीबैगर की जानकारी दी है, जिनका मार्केट कैप 10 हजार करोड़ से ज्यादा है. आंकड़े स्क्रीनर डॉट इन (screener.in) से लिए गए हैं.
JSW Holdings
1 साल में रिटर्न : 218.71%
करंट प्राइस : 22986 रुपये
P/E रेश्यो : 145.76
मार्केट कैप : 25514.29 करोड़ रुपये
डिविडेंड यील्ड : 0.00%
ROCE : 0.7%
Mazagon Dock
1 साल में रिटर्न : 183.65%
करंट प्राइस : 2643.80 रुपये
P/E रेश्यो : 38.76
मार्केट कैप : 106645.60 करोड़ रुपये
डिविडेंड यील्ड : 0.52%
ROCE : 44.19%
T R I L
1 साल में रिटर्न : 171%
करंट प्राइस : 536.20 रुपये
P/E रेश्यो : 100.59
मार्केट कैप : 16094.89 करोड़ रुपये
डिविडेंड यील्ड : 0.02%
ROCE : 14.81%
Sarda Energy
1 साल में रिटर्न : 153.34%
करंट प्राइस : 513.90 रुपये
P/E रेश्यो : 26.64
मार्केट कैप : 18108.87 करोड़ रुपये
डिविडेंड यील्ड : 0.19%
ROCE : 15.28%
Wockhardt
1 साल में रिटर्न : 143.20%
करंट प्राइस : 1424.40 रुपये
P/E रेश्यो : ---
मार्केट कैप : 23144.44 करोड़ रुपये
डिविडेंड यील्ड : 0.00%
ROCE : -0.83%
Authum Invest
1 साल में रिटर्न : 138.58%
करंट प्राइस : 1730.45 रुपये
P/E रेश्यो : 7.38
मार्केट कैप : 29390.85 करोड़ रुपये
डिविडेंड यील्ड : 0.06%
ROCE : 39.34%
Blue Jet Health
1 साल में रिटर्न : 131.09%
करंट प्राइस : 884.85 रुपये
P/E रेश्यो : 65.38
मार्केट कैप : 15349.09 करोड़ रुपये
डिविडेंड यील्ड : 0.11%
ROCE : 29.97%
Deepak Fertilizers
1 साल में रिटर्न : 121.42%
करंट प्राइस : 1116.20 रुपये
P/E रेश्यो : 16.17
मार्केट कैप : 14090.67 करोड़ रुपये
डिविडेंड यील्ड : 0.76%
ROCE : 10.72%
Garden Reach Shipbuilders
1 साल में रिटर्न : 120.44%
करंट प्राइस : 1685.70 रुपये
P/E रेश्यो : 48.92
मार्केट कैप : 19310.03 करोड़ रुपये
डिविडेंड यील्ड : 0.56%
ROCE : 27.37%
Godfrey Phillips
1 साल में रिटर्न : 119.12%
करंट प्राइस : 6769.20 रुपये
P/E रेश्यो : 33.61
मार्केट कैप : 35195.72 करोड़ रुपये
डिविडेंड यील्ड : 0.83%
ROCE : 22.17%
M-Cap : 5 से 10 हजार करोड़ के बीच (स्टॉक और रिटर्न)
V2 Retail : 307%
शैली इंजीनियरिंग : 245%
बालू फोर्ज : 213%
GMR Urban : 167%
मनोरमा इंडस्ट्रीज : 166%
जीना सीखो : 159%
Cartrade Tech : 158%
वेबसोल एनर्जी: 146%
पीसी ज्वैलर्स : 143%
पर्ल ग्लोबल इंडस्ट्रीज : 141%
Garware Hi Tech : 126%
Ami Organics : 123%
सुप्रिया लाइफ साइंस : 121%
अनूप इंजीनियरिंग : 120%
FY25 : इस साल इंडेक्स और रिटर्न
सेंसेक्स : 5.11%
NIFTY : 5.34%
बैंक निफ्टी : 9.42%
निफ्टी अईटी : 5.7%
मिडकैप इंडेक्स : 5.62%
स्मॉलकैप इंडेक्स : 8.04 %
BSE500 : 4.79%
(नोट : यहां स्टॉक के प्रदर्शन के आधार पर जानकारी दी गई है. स्टॉक का पिछला प्रदर्शन भविष्य में बरकरार रहे, इसकी कोई गारंटी नहीं है. यह आर्टिकल निवेश की सलाह नहीं देता है. बाजार के रिस्क को देखते हुए निवेशकों को कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले एक्सपर्ट से सलाह करनी चाहिए.)