scorecardresearch

Mutual Fund : क्वांट स्मॉल कैप फंड ने 5 साल में 1 लाख को बनाया 7.38 लाख, SIP पर दिया 3 गुने से ज्यादा रिटर्न

Quant Small Cap Fund ने पिछले 5 साल में बेहतरीन रिटर्न दिए हैं. इस स्कीम के नाम में भले ही स्मॉल कैप जुड़ा हो, लेकिन इसका 65% से ज्यादा फंड लार्ज कैप और मिड कैप में लगा है.

Quant Small Cap Fund ने पिछले 5 साल में बेहतरीन रिटर्न दिए हैं. इस स्कीम के नाम में भले ही स्मॉल कैप जुड़ा हो, लेकिन इसका 65% से ज्यादा फंड लार्ज कैप और मिड कैप में लगा है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Mutual Fund, Quant Small Cap Fund, Multibagger, Multibagger Mutual Funds, Multibagger schemes, Multibagger Equity Funds, Small Cap Fund, SIP

Quant Small Cap Fund ने पिछले 5 साल में मल्टीबैगर रिटर्न दिए हैं. (Image : Pixabay)

Quant Small Cap Fund : Mutual Fund Scheme with Multibagger Returns: क्वांट म्यूचुअल फंड की स्मॉल कैप स्कीम 'क्वांट स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड' ने पिछले 5 साल में मल्टीबैगर रिटर्न दिए हैं. इस स्कीम का पिछले 5 साल का औसत सालाना रिटर्न 49.15% रहा है, जबकि सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए किए गए निवेश पर इसने 49.28% की दर से एन्युलाइज्ड रिटर्न दिया है. इसकी तुलना में स्कीम के बेंचमार्क निफ्टी स्मॉलकैप 250 टोटल रिटर्न इंडेक्स (NIFTY Smallcap 250 TRI) का पिछले 5 साल का औसत सालाना रिटर्न 31.74% है. पिछले 5 साल के दौरान इस स्कीम ने निवेशकों की पूंजी को कई गुना कर दिया है. फिर चाहे वो निवेश एकमुश्त किया गया हो या SIP के जरिये. मिसाल के तौर पर 5 साल पहले इस स्कीम में किया गया 1 लाख रुपये के निवेश की मौजूदा वैल्यू 7 लाख रुपये से अधिक हो चुकी है!  


5 साल में शानदार रिटर्न  

अगर किसी ने 5 साल पहले क्वांट स्मॉल कैप फंड में 5 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया होगा, तो उसकी मौजूदा फंड वैल्यू  7.38 लाख रुपये हो चुकी होगी. वहीं SIP अगर किसी इनवेस्टर ने पिछले 5 साल के दौरान  10 हजार रुपये की मंथली SIP के जरिये इस स्कीम में 6 लाख रुपये डाले होंगे, तो उसकी मौजूदा फंड वैल्यू 19.5 लाख रुपये से अधिक हो चुकी होगी! यानी इसका मतलब है 5 साल में SIP पर 3 गुने से ज्यादा रिटर्न! इस रिटर्न का डिटेल कैलकुलेशन आप यहां देख सकते हैं. 

Advertisment

Also read : NFO Alert : HDFC म्यूचुअल फंड की इस नई स्कीम में 20 अगस्त तक खुला है सब्सक्रिप्शन, क्या आपके लिए सही है ये स्कीम


Quant स्मॉल कैप फंड का मल्टीबैगर रिटर्न  


5 साल पहले स्कीम में एकमुश्त निवेश : 1 लाख रुपये 

5 साल में औसत सालाना रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 49.15%

5 साल बाद 1 लाख के निवेश की फंड वैल्यू : 7,38,102 रुपये (7.38 लाख रुपये) 

1 लाख के निवेश पर 5 साल में हुआ मुनाफा  : 6.38 लाख रुपये (638%)

Also read : ICICI Prudential के 21 साल पुराने ETF का जलवा, 4 लाख लगाने वालों को बनाया करोड़पति


SIP के जरिये निवेश पर रिटर्न  

5 साल तक मंथली SIP : 10 हजार रुपये

5 साल में SIP पर एन्युलाइज्ड रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 49.25%

5 साल में SIP के जरिये कुल निवेश : 6 लाख रुपये

5 साल बाद SIP निवेश की फंड वैल्यू : 19,51,612 (19.51 लाख रुपये)

5 साल में SIP के जरिये निवेश पर हुआ कुल लाभ : 13.51 लाख रुपये 

Also read : SIP in SBI : 2300 रुपये की SIP से जमा हुए 1.04 करोड़, एसबीआई म्यूचुअल फंड की इस स्कीम ने कैसे किया ये कमाल


लार्ज कैप + मिडकैप में 65% से ज्यादा निवेश

पिछले 5 साल में SIP और एकमुश्त निवेश, दोनों पर हाई रिटर्न देने वाली इस स्कीम की खास बात यह है कि इसके नाम में भले ही स्मॉल कैप जुड़ा हो, लेकिन इसका 65% से ज्यादा निवेश लार्ज और मिड कैप शेयरों में लगा है. इस स्कीम का 87.09% फंड इक्विटी में और महज 0.6% हिस्सा डेट में है, जबकि बाकी 12.31% फंड कैश और कैश जैसे इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश किया गया है. इक्विटी अलोकेशन को डिटेल में देखें, तो 21.39% निवेश लार्ज कैप में,43.86% मिड कैप में और 34.75% निवेश स्मॉल कैप कैटेगरी के शेयर्स में किया गया है. यानी लार्ज कैप और मिड कैप का अलोकेशन मिलाकर देखें, तो यह 65.25% हो जाता है.

Also read : Mutual Fund : इन 7 फ्लेक्सी कैप फंड में निवेश करने वालों की बल्ले-बल्ले, एक साल में SIP पर मिला 66% तक रिटर्न

रिस्क को समझकर करें निवेश

इक्विटी फंड होने की वजह से क्वांट स्मॉल कैप फंड (Quant Small Cap Fund) में किए गए निवेश के साथ शेयर मार्केट का रिस्क जुड़ा हुआ है. वैसे भी रिस्कोमीटर के हिसाब से इसे वेरी हाई रिस्क यानी काफी जोखिम वाली स्कीम माना गया है. इसलिए इसमें निवेश का फैसला अपने रिस्क प्रोफाइल को ध्यान में रखकर ही करना चाहिए. हालांकि लार्जकैप और मिडकैप में बड़ा एक्सपोजर इस स्कीम को लंबी अवधि के निवेश के लिए एक मजबूत आधार मुहैया कराता है. क्वांट स्मॉल कैप फंड (Quant Small Cap Fund) 24 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) के साथ देश के सभी स्मॉल कैप इक्विटी फंड्स में चौथे नंबर पर है. 

(डिस्क्लेमर : इस लेख का मकसद सिर्फ जानकारी मुहैया कराना है, निवेश की सलाह देना नहीं. इक्विटी म्यूचुअल फंड के रिटर्न पर बाजार के उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है. उनके पिछले प्रदर्शन को भविष्य में भी वैसे ही रिटर्न देने की गारंटी नहीं माना जा सकता. निवेश का कोई भी फैसला अपने निवेश सलाहकार की सलाह से ही करें.)

Sip Calculator Mutual Fund Quant Mutual Fund