scorecardresearch

SIP in SBI : 2300 रुपये की SIP से जमा हुए 1.04 करोड़, एसबीआई म्यूचुअल फंड की एक स्कीम ने किया ये कमाल

SBI Healthcare Opportunities Fund एसबीआई म्यूचुअल फंड की ऐसी स्कीम है, जिसने रेगुलर इनवेस्टमेंट करने वाले निवेशकों की छोटी से छोटी रकम को भी ‘खजाने’ में तब्दील कर दिया है.

SBI Healthcare Opportunities Fund एसबीआई म्यूचुअल फंड की ऐसी स्कीम है, जिसने रेगुलर इनवेस्टमेंट करने वाले निवेशकों की छोटी से छोटी रकम को भी ‘खजाने’ में तब्दील कर दिया है.

author-image
Viplav Rahi
एडिट
New Update
HDFC, HDFC Mutual Fund, SIP in HDFC Fund, SIP in HDFC Mutual Fund, HDFC Retirement Fund, SIP in HDFC Retirement Fund, HDFC Retirement Savings Fund Equity Plan

SBI Mutual Fund की 25 साल पुरानी स्कीम ने SIP रिटर्न के मामले में शानदार प्रदर्शन किया है. (Image : Financial Express)

SBI Mutual Fund SIP Calculator : एसबीआई म्यूचुअल फंड की 25 साल पुरानी स्कीम एसबीआई हेल्थकेयर ऑपर्च्युनिटीज फंड (SBI Healthcare Opportunities Fund) ने निवेशकों को मालामाल करने के मामले में शानदार प्रदर्शन किया है. यह एक ऐसी स्कीम है, जिसने अपने रेगुलर इनवेस्टमेंट करने वाले निवेशकों की छोटी से छोटी रकम को भी खजाने में तब्दील कर दिया है. लेटेस्ट कैलकुलेशन बताता है कि अगर किसी निवेशक ने SBI Mutual Fund की इस स्कीम में शुरुआत से अब तक 2300 रुपये की मंथली SIP की होगी, तो उनकी मौजूदा फंड वैल्यू 1.04 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई होगी. और अगर किसी ने हर महीने 5000 रुपये इस स्कीम में SIP के जरिये डाले होंगे, तो उनके निवेश की फंड वैल्यू अब तक 2.26 करोड़ रुपये से अधिक हो चुकी होगी. है न निवेशकों को मालामाल बनाने वाली कमाल की स्कीम!

निवेशकों को मालामाल बनाने वाली कमाल की स्कीम!

एसबीआई हेल्थकेयर ऑपर्च्युनिटीज फंड (SBI Healthcare Opportunities Fund) एक फाइव स्टार रेटिंग वाली ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है. जुलाई 1999 में शुरू हुई इस स्कीम का मकसद फार्मा और हेल्थकेयर इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनियों के डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो में निवेश के जरिए निवेशकों को लॉन्ग टर्म में अच्छा रिटर्न देना रहा है. एसबीआई म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund) की इस स्कीम का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 9 अगस्त 2024 को 3,027.91 करोड़ रुपये था. 

Advertisment

Also read : Income Tax Refund : ITR फाइल करने के कई हफ्ते बाद भी नहीं मिला टैक्स रिफंड? अपने पैसे जल्दी पाने के लिए क्या करें

छोटी सी SIP ने कैसे बनाया करोड़पति

SBI हेल्थकेयर ऑपर्च्युनिटीज फंड ने अपने रेगुलर इनवेस्टर को महज 2300 रुपये की छोटी सी रकम के नियमित निवेश से भी करोड़पति बनने का रास्ता दिखाया है, जिसे आप नीचे दिए कैलकुलेशन से समझ सकते हैं.

  • स्कीम में 25 साल के SIP निवेश पर एन्युलाइज्ड रिटर्न : 18.05%
  • 2300 रुपये की मंथली SIP की 25 साल बाद वैल्यू : 1,04,36,106 (1.04 करोड़) रुपये
  • 4500 रुपये की मंथली SIP की 25 साल बाद वैल्यू : 2,04,18,468 (2.04 करोड़) रुपये
  • 5000 रुपये की मंथली SIP की 25 साल बाद वैल्यू : 2,26,87,186 (2.27 करोड़) रुपये

Also read : HDFC Mutual Fund की इस स्कीम ने एक साल में डबल किए पैसे, क्या है सफलता का राज? किन शेयरों में किया है निवेश

SBI हेल्थकेयर ऑपर्च्युनिटीज फंड : पिछला रिटर्न

SBI म्यूचुअल फंड की इस स्कीम ने अपने लॉन्च से अब तक लॉन्ग टर्म इनवेस्टर्स को लगातार अच्छा रिटर्न दिया है. अलग-अलग अवधि में इस स्कीम ने एकमुश्त और SIP के जरिये किए गए निवेश पर कितना रिटर्न दिया है, यह आप नीचे दिए आंकड़ों में देख सकते हैं:   

25 साल में एकमुश्त निवेश पर औसत सालाना रिटर्न (रेगुलर) : 16.88%

25 साल में SIP निवेश पर एन्युलाइज्ड रिटर्न : 18.05%

20 साल में एकमुश्त निवेश पर सालाना रिटर्न : 17.38% 

20 साल में SIP निवेश पर एन्युलाइज्ड रिटर्न : 16.78%

15 साल में एकमुश्त निवेश पर सालाना रिटर्न : 19.06% 

15 साल में SIP निवेश पर एन्युलाइज्ड रिटर्न :  17.68%

10 साल में एकमुश्त निवेश पर सालाना रिटर्न : 15.03% 

10 साल में SIP निवेश पर एन्युलाइज्ड रिटर्न : 17.56%

5 साल में एकमुश्त निवेश पर सालाना रिटर्न : 28.75% 

5 साल में SIP निवेश पर एन्युलाइज्ड रिटर्न : 27.71%

Also read : Mutual Fund : सिर्फ 2800 रुपये की SIP से जमा हुए 1 करोड़, Quant की इस स्कीम पर टैक्स छूट का भी फायदा

किन निवेशकों को लगाने चाहिए पैसे?  

SBI हेल्थकेयर ऑपर्च्युनिटीज फंड एक सेक्टोरल या थीम बेस्ड इक्विटी फंड है. ऐसी स्कीम्स को हाई-रिस्क कैटेगरी में रखा जाता है. इसलिए इसमें निवेश करने से पहले अपने रिस्क प्रोफाइल को अच्छी तरह चेक कर लेना चाहिए. फिर भी जो निवेशक फार्मा और हेल्थकेयर सेक्टर की कंपनियों में भविष्य की संभावनाओं का लाभ उठाने के लिए एसबीआई म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund) में निवेश करना चाहते हैं, उन्हें इस स्कीम में कम से कम 5-7 साल के लॉन्ग टर्म व्यू के साथ पैसे लगाने चाहिए. साथ ही यह जानना भी जरूरी है कि आम तौर पर इक्विटी म्यूचुअल फंड में लंबी अवधि के निवेश के लिए SIP के जरिये पैसे लगाना बेहतर रहता है, क्योंकि इससे बाजार के उतार-चढ़ाव से प्रभावित होने का जोखिम कुछ हद तक कम हो जाता है और साथ ही कॉस्ट एवरेजिंग का लाभ भी मिलता है.

(डिस्क्लेमर : इस लेख का मकसद सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है, निवेश की सलाह देना नहीं. म्यूचुअल फंड्स के रिटर्न पर बाजार के उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है. इसलिए निवेश से पहले अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर की सलाह लें.)

Sbi SBI Mutual Fund