scorecardresearch

Mutual Fund : एक-दो नहीं पूरे 21 इंडेक्स फंड्स ने दिया 60% से ज्यादा रिटर्न, बिना झंझट घर आया शेयर बाजार का मुनाफा

Mutual Funds giving best returns: पिछले एक साल में इंडेक्स फंड्स का प्रदर्शन जबरदस्त रहा है. इस दौरान कम से कम 21 इंडेक्स फंड्स ने 60% से 76% तक रिटर्न दिया है.

Mutual Funds giving best returns: पिछले एक साल में इंडेक्स फंड्स का प्रदर्शन जबरदस्त रहा है. इस दौरान कम से कम 21 इंडेक्स फंड्स ने 60% से 76% तक रिटर्न दिया है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
HDFC mutual fund, HDFC MF, HDFC MF Hybrid Fund, एचडीएफसी बैलेंस्ड एडवांटेज फंड, HDFC Balanced Advantage Fund, HDFC MF SIP returns, 800 rupees SIP crorepati, mutual fund, HDFC mutual fund investment, SIP calculator HDFC fund,

Top Index Funds: 21 इंडेक्स फंड ऐसे हैं, जिनका पिछले एक साल का रिटर्न 60% या उससे अधिक रहा है. (Image : Pixabay)

Top 21 Index Funds by Annual Return : इंडेक्स फंड को भले ही शेयर बाजार या इक्विटी में निवेश करने का सबसे आसान और कम रिस्क वाला तरीका माना जाता हो, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि इसमें रिटर्न कम मिलता है. ताजा आंकड़े बताते हैं कि रिटर्न देने के मामले में अलग-अलग कैटेगरी के इंडेक्स फंड, एक्टिव फंड्स की किसी भी कैटेगरी को कड़ी टक्कर दे सकते हैं. भारतीय म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के कम से कम 21 इंडेक्स फंड ऐसे हैं, जिनका पिछले एक साल का रिटर्न 60% या उससे भी अधिक रहा है. इन बेहद सफल 21 इंडेक्स फंड्स की जो लिस्ट (List of Top 21 Index Funds) हम नीचे दे रहे हैं, उनमें सबसे ज्यादा रिटर्न 76% से भी अधिक है. 


टॉप 21 इंडेक्स फंड ने दिया 61 से 76% तक रिटर्न 


फंड का नाम     /    एक साल में रिटर्न (डायरेक्ट प्लान)

  1. Motilal Oswal BSE Enhanced Value Index Fund : 76.57%
  2. UTI Nifty 500 Value 50 Index Fund : 75.38%
  3. SBI Nifty Next 50 Index Fund : 67.15%
  4. DSP Nifty Next 50 Index Fund : 67.11%
  5. ICICI Prudential Nifty Next 50 Index Fund : 67.09%
  6. UTI Nifty Next 50 Index Fund : 67.09%
  7. Edelweiss Nifty Next 50 Index Fund : 67.08%
  8. Motilal Oswal Nifty Next 50 Index Fund : 66.99%
  9. Aditya Birla Sun Life Nifty Next 50 Index Fund : 66.96%
  10. Kotak Nifty Next 50 Index Fund : 66.95%
  11. HSBC Nifty Next 50 Index Fund : 66.75%
  12. Navi Nifty Next 50 Index Fund : 66.70%
  13. HDFC NIFTY Next 50 Index Fund : 66.69%
  14. LIC MF Nifty Next 50 Index Fund : 66.67%
  15. Axis Nifty Next 50 Index Fund : 66.65%
  16. UTI Nifty200 Momentum 30 Index Fund : 63.50%
  17. Motilal Oswal Nifty 200 Momentum 30 Index Fund : 63.33%
  18. ICICI Prudential Nifty 200 Momentum 30 Index Fund : 62.55%
  19. ICICI Prudential Nifty Auto Index Fund : 62.41%
  20. Kotak Nifty 200 Momentum 30 Index Fund : 62.33%
  21. Bandhan Nifty200 Momentum 30 Index Fund : 61.93%
Advertisment

(Source : AMFI)

Also read : HDFC म्यूचुअल फंड की टॉप 9 स्कीम, 1 साल में 50% से 87% तक हुई कमाई, आपके पोर्टफोलियो में है इनका नाम?


इंडेक्स फंड में निवेश के क्या हैं फायदे 

ऊपर दी गई लिस्ट से यह तो साफ है कि पैसिव फंड होने के बावजूद इंडेक्स फंड रिटर्न के मामले में किसी एक्टिव फंड से कमजोर नहीं हैं. लेकिन इनमें निवेश का सिर्फ यही एक फायदा नहीं है. पैसिव फंड होने की वजह से इनमें निवेश करने वालों को इस बात की परवाह भी नहीं करनी पड़ती कि वे जिस स्कीम में पैसे लगाने जा रहे हैं, उसके फंड मैनेजर के फैसले कितने सही साबित होंगे. क्योंकि एक्टिव फंड से अलग, इंडेक्स फंड में निवेश का फॉर्मूला उसके बेंचमार्क इंडेक्स के साथ ही जुड़ा रहता है. लिहाजा, इसमें फंड मैनेजर के फैसलों पर निर्भरता काफी कम हो जाती है. साथ ही बेंचमार्क इंडेक्स के सभी शेयरों में उसी अनुपात में निवेश करने के कारण डायवर्सिफिकेशन का पूरा लाभ भी मिलता है. और इंडेक्स फंड का कम एक्सपेंस रेशियो (Low Expense Ration) तो बोनस का काम करता ही है. दरअसल निवेश के लिए सही इंडेक्स फंड का चुनाव करते समय जिन दो बातों पर ध्यान देना बेहद जरूरी है, उसमें एक्सपेंस रेशियो भी शामिल है. दूसरी जरूरी बात क्या है, यह जानने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

Also read : SBI Mutual Fund की एक साल में 51% से 77% तक रिटर्न देने वाली 8 स्कीम, क्या आपने किया है निवेश?


निवेश से पहले हर पहलू को समझ लें

इंडेक्स फंड को डायवर्सिफिकेशन की वजह से, सीधे स्टॉक्स में निवेश करने की तुलना में कम रिस्की माना जा सकता है. लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि इनमें जोखिम बहुत ही कम होता है. दरअसल, पूरी तरह इक्विटी में निवेश करने के कारण अधिकांश इंडेक्स फंड को रिस्कोमीटर पर 'वेरी हाई' की कैटेगरी में रखा जाता है. इसलिए इनमें निवेश का फैसला करने से पहले अपनी रिस्क उठाने की क्षमता को जरूर जांच लें. यह जानना भी जरूरी है कि बाकी इक्विटी फंड्स की तरह ही इंडेक्स फंड में भी लंबी अवधि के लिए निवेश करना ही बेहतर रहता है. अगर आपका इनवेस्टमेंट होराइजन काफी बड़ा है, यानी आप 5 साल या उससे अधिक समय के लिए निवेश करने को तैयार हैं, तभी इक्विटी फंड में निवेश करना चाहिए. 

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है,किसी स्कीम में निवेश की सिफारिश करना नहीं है.इक्विटी म्यूचुअल फंड के पिछले रिटर्न को भविष्य में वैसे ही प्रदर्शन की गारंटी नहीं माना जा सकता. निवेश का कोई भी फैसला पूरी जानकारी हासिल करने और अपने निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)

Mutual Fund Index Fund Index Funds