/financial-express-hindi/media/media_files/taKpGAt4w9TXMFtEmU8j.jpg)
Aditya Birla Sun Life Nifty India Defence Index Fund NFO में सब्सक्रिप्शन 9 से 23 अगस्त तक खुला है. (Image : Pixabay)
NFO : Aditya Birla Sun Life Nifty India Defence Index Fund : देश की प्रमुख म्यूचुअल फंड कंपनियों में शामिल आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी लिमिटेड (ABSL AMC) ने शुक्रवार को एक नया इंडेक्स फंड लॉन्च किया है. आदित्य बिड़ला सन लाइफ निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स फंड (Nifty India Defence Index Fund) नाम से पेश इस नए फंड का न्यू फंड ऑफर (NFO) 9 अगस्त 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है और इसमें 23 अगस्त 2024 तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स फंड एक ओपन-एंडेड इंडेक्स फंड है, जो निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स को ट्रैक करेगा.
रक्षा क्षेत्र में निवेश का अवसर
आदित्य बिड़ला सन लाइफ के इस नए इक्विटी फंड का NFO देश के आम निवेशकों को भारत के तेजी से बढ़ते रक्षा क्षेत्र में निवेश का अवसर उपलब्ध कराएगा. सरकार की कोशिशों के चलते इस सेक्टर में बड़ा बदलाव आ रहा है. 6.22 लाख करोड़ रुपये का रक्षा बजट और FY24-30 तक कैपिटल एक्सपेंडिचर में 15% वार्षिक वृद्धि का अनुमान इसकी मिसाल है. इस फंड के जरिए निवेशक उन कंपनियों में पैसा लगा सकते हैं, जो मुख्य रूप से मैन्युफैक्चरिंग, एयरोस्पेस, शिपबिल्डिंग और डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे क्षेत्रों में काम करती हैं. यह निवेशकों को इस उद्योग में हो रहे बदलावों का हिस्सा बनने का एक अनूठा मौका देता है, क्योंकि सरकार ने देश की सैन्य क्षमताओं को बढ़ाने और आयात पर निर्भरता कम करने के लिए भारी निवेश किया है.
बेहतर है इस सेक्टर का भविष्य : बालासुब्रमण्यम
आदित्य बिरला सन लाइफ एएमसी लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ, ए. बालासुब्रमण्यम ने फंड के लॉन्च पर कहा, “सरकार ने आंतरिक जरूरतों को पूरा करने, आयात निर्भरता को कम करने और बढ़ती वैश्विक मांग को पूरा करने के लिए रक्षा क्षेत्र में अपने निवेश को काफी बढ़ा दिया है. इसमें मजबूती लाने और देश की रक्षा प्रणाली की क्षमताओं को बढ़ाने पर भी ध्यान केंद्रित किया गया है. इस इंडस्ट्री के कैपिटल इंटेंसिव स्वभाव और प्रोडक्ट्स के लगातार विकास के कारण एंट्री बैरियर काफी ऊंचे हैं. साथ ही लो-कॉस्ट बेस को देखते हुए इस सेक्टर में बाजार के विस्तार की संभावनाएं बहुत बड़ी हैं. जैसे-जैसे डिमांड बढ़ेगी, इस क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियों की बाजार हिस्सेदारी में काफी इजाफा होने के आसार हैं.”
लॉन्ग टर्म इनवेस्टमेंट के लिए बेहतर
यह फंड खास तौर पर उन निवेशकों के लिए बेहतर हो सकता है, जो लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं और, अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाना चाहते हैं. डिफेंस सेक्टर में तेजी से बढ़ते ऑर्डर और सरकारी नीतियों के चलते यह फंड लंबी अवधि में निवेशकों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. डिफेंस पर सरकारी खर्च में बढ़ोतरी के अलावा अनुकूल प्रोक्योरमेंट पॉलिसी और अंतरराष्ट्रीय जियो-पोलिटिकल हालात के कारण एक्सपोर्ट डिमांड में वृद्धि की संभावना भी बन रही है. ऐसे में यह फंड डिफेंस सेक्टर के बेहतर भविष्य को भुनाने के लिए एक आकर्षक विकल्प बन सकता है. डिफेंस इंडेक्स को ट्रैक करने वाले एचडीएफसी डिफेंस फंड (HDFC Defence Fund) के डायरेक्ट प्लान ने पिछले एक साल में 106.10% रिटर्न दिया है. जबकि निफ्टी इंडिया डिफेंस टोटल रिटर्न इंडेक्स (Nifty India Defence Total Return Index) का पिछले एक साल का रिटर्न 139.45 फीसदी रहा है.
(डिस्क्लेमर : इस लेख का मकसद सिर्फ जानकारी मुहैया कराना है, निवेश की सलाह देना नहीं. निवेश का कोई भी फैसला अपने निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)