scorecardresearch

HDFC Mutual Fund की इस स्कीम ने एक साल में डबल किए पैसे, क्या है सफलता का राज? किन शेयरों में किया है निवेश

HDFC Defence Fund ने पिछले एक साल में 106.10% रिटर्न दिया है. क्या है इसकी सफलता का राज और इस म्यूचुअल फंड के मैनेजर्स ने किन शेयरों में लगाए हैं पैसे?

HDFC Defence Fund ने पिछले एक साल में 106.10% रिटर्न दिया है. क्या है इसकी सफलता का राज और इस म्यूचुअल फंड के मैनेजर्स ने किन शेयरों में लगाए हैं पैसे?

author-image
Viplav Rahi
New Update
HDFC, HDFC Mutual Fund, HDFC Defence Fund, Equity Fund, Equity Mutual Fund, म्यूचुअल फंड, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, एचडीएफसी डिफेंस फंड

HDFC Defence Fund एक सेक्टोरल इक्विटी फंड है, जो डिफेंस सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में निवेश करता है. (Image :Pixabay)

HDFC Mutual Fund Multibagger Scheme: एचडीएफसी डिफेंस फंड (HDFC Defence Fund) एक ओपन एंडेड इक्विटी म्यूचुअल फंड है, जिसके डायरेक्ट प्लान ने पिछले एक साल में 106.10% रिटर्न दिया है. यानी एक साल पहले इस स्कीम में एकमुश्त निवेश करने वालों के पैसे डबल से ज्यादा हो गए हैं. एक तरह से इस इक्विटी फंड (Equity Fund) को आप पिछले एक साल की मल्टीबैगर स्कीम (Multibagger Scheme) भी कह सकते हैं. एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (HDFC Mutual Fund) की इस स्कीम में एसआईपी के जरिये निवेश करने वालों को भी एक साल में अच्छा-खासा मुनाफा हुआ है. 

एक साल में कितना मिला रिटर्न 

एचडीएफसी डिफेंस फंड (HDFC Defence Fund) में पैसे लगाने वालों को पिछले एक साल में शानदार रिटर्न मिला है. इस स्कीम के डायरेक्ट प्लान का एक साल का रिटर्न 106.10 फीसदी है, जिसका मतलब ये हुआ कि अगर किसी व्यक्ति ने एक साल पहले एकमुश्त 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी फंड वैल्यू अब 2.06 लाख रुपये हो चुकी होगी. इतना ही नहीं, अगर किसी ने एकमुश्त निवेश के साथ ही साथ एक साल तक इस स्कीम में हर महीने सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये 5000 रुपये लगाए होंगे, तो उसकी फंड वैल्यू करीब 3 लाख रुपये हो गई होगी. इसका डिटेल आप नीचे दिए कैलकुलेशन में देख सकते हैं : 

Advertisment

Also read : SBI म्यूचुअल फंड के इस NFO में 12 अगस्त तक खुला है सब्सक्रिप्शन, क्या आपको करना चाहिए निवेश?

HDFC Defence Fund (Direct Plan)

  • 1 साल पहले एकमुश्त निवेश  : 1 लाख रुपये  
  • 1 साल तक मंथली SIP : 5000 रुपये
  • 1 साल के दौरान कुल निवेश : 1.60 लाख रुपये
  • 1 साल बाद फंड की कुल वैल्यू : 2,94,109 रुपये (2.94 लाख रुपये)

Also read : Mutual Fund : सिर्फ 2800 रुपये की SIP से जमा हुए 1 करोड़, Quant की इस स्कीम पर टैक्स छूट का भी फायदा

क्या है सफलता की वजह

एचडीएफसी डिफेंस फंड (HDFC Defence Fund) एक सेक्टोरल इक्विटी फंड है, जो मुख्य तौर पर डिफेंस सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में निवेश करता है. इस फंड की कामयाबी की बड़ी वजह ये है कि पिछले एक साल में डिफेंस सेक्टर से जुड़ी कंपनियों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. इस बात की पुष्टि इस तथ्य से भी होती है कि स्कीम के बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी इंडिया डिफेंस टोटल रिटर्न इंडेक्स (Nifty India Defence Total Return Index) का पिछले एक साल का रिटर्न 139.45 फीसदी रहा है.

Also read : Tata Mutual Fund की 19 साल पुरानी स्कीम ने बनाया 'रईस', 8500 रुपये की मंथली SIP से मिले 1.04 करोड़

HDFC डिफेंस फंड का एसेट अलोकेशन 

HDFC डिफेंस फंड के एसेट अलोकेशन (Asset Allocation) पर नजर डालें तो इसमें इक्विटी का हिस्सा 95.09 फीसदी और कैश/कैश जैसे इंस्ट्रूमेंट्स का हिस्सा 4.91 फीसदी है. स्कीम के पोर्टफोलियो में कुल 20 स्टॉक्स हैं, जिनमें 5 फीसदी से ज्यादा वेटेज वाले शेयर्स और पोर्टफोलियो में उनकी हिस्सेदारी आप यहां देख सकते हैं : 

 Also read : Aditya Birla Sun Life के इस NFO में खुला है सब्सक्रिप्शन, किन निवेशकों के लिए है सही है ये फंड

HDFC डिफेंस फंड की टॉप होल्डिंग 

(5% से ज्यादा हिस्सेदारी वाले स्टॉक्स)  

1. UP Hindustan Aero : 21.22 %

2. Bharat Electronics : 19.80 %

3. Premier Explosives : 8.09 %

4. Astra Microwave : 6.21 % 

5. BEML Ltd : 5.95 % 

6. Solar Industries India : 5.79 %

7. Cyient DLM Ltd : 5.57%

(डिस्क्लेमर : इस लेख का मकसद जानकारी देना है, निवेश की सलाह देना नहीं. म्यूचुअल फंड में निवेश के साथ मार्केट रिस्क हमेशा जुड़ा रहता है. निवेश का कोई भी फैसला अपने रिस्क प्रोफाइल को ध्यान में रखते हुए और वित्तीय सलाहकार से परामर्श लेने के बाद ही करें)

HDFC Mutual Fund Mutual Fund Hdfc