scorecardresearch

NFO : बैंक ऑफ इंडिया बिजनेस साइकिल फंड में सब्सक्रिप्शन का मौका, क्या आपको करना चाहिए निवेश

Bank of India Business Cycle Fund NFO: बैंक ऑफ इंडिया म्यूचुअल फंड की यह स्कीम एक ओपन-एंडेड इक्विटी फंड है, जिसमें सब्सक्रिप्शन 23 अगस्त 2024 तक खुला है.

Bank of India Business Cycle Fund NFO: बैंक ऑफ इंडिया म्यूचुअल फंड की यह स्कीम एक ओपन-एंडेड इक्विटी फंड है, जिसमें सब्सक्रिप्शन 23 अगस्त 2024 तक खुला है.

author-image
Viplav Rahi
एडिट
New Update
NFO, NFO full form, Bank of India, Bank of India MF, Bank of India mutual fund, Bank of India share price, Bank of India Business Cycle Fund NFO

Bank of India Business Cycle Fund NFO में सब्सक्रिप्शन 9 अगस्त 2024 से 23 अगस्त 2024 तक खुला है. (Image : Financial Express)

Bank of India Business Cycle Fund NFO: बैंक ऑफ इंडिया म्यूचुअल फंड ने एक नया फंड ऑफर (New Fund Offer - NFO) पेश किया है. बैंक ऑफ इंडिया बिजनेस साइकिल फंड के नाम से लॉन्च यह NFO एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम (Open Ended Equity Scheme) है, जो निवेशकों को उन सेक्टर्स और कंपनियों में निवेश करने का मौका देती है जो अपने बिजनेस साइकिल के आधार पर तेजी से ग्रोथ करने की संभावना रखते हैं. इस नए फंड ऑफर (NFO) के लिए सब्सक्रिप्शन 9 अगस्त 2024 से 23 अगस्त 2024 तक खुला है. 

बैंक ऑफ इंडिया बिजनेस साइकिल फंड की खूबी

बैंक ऑफ इंडिया बिजनेस साइकिल फंड (Bank of India Business Cycle Fund) का लक्ष्य उभरते हुए बाजार रुझानों और ग्रोथ थीम्स का विश्लेषण करके विभिन्न सेक्टर्स और कंपनियों में निवेश करना है. इस फंड का प्रबंधन एक "टॉप-डाउन" रणनीति के तहत किया जाएगा, जिसमें फंड मैनेजर उन सेक्टर्स पर फोकस करेंगे, जिनके बिजनेस साइकिल में मध्यम से लंबी अवधि के दौरान विस्तार की उम्मीद है. बैंक ऑफ इंडिया इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स प्राइवेट लिमिटेड के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर (CIO) आलोक सिंह ने बताया, "हमारी नई योजना का उद्देश्य टॉप-डाउन दृष्टिकोण का उपयोग करके एक फोकस्ड सेट ग्रोथ थीम्स में निवेश करना है, जिन पर मैक्रो फैक्टर्स और मेगा-ट्रेंड्स का सकारात्मक असर पड़ता है." बैंक ऑफ इंडिया इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ मोहित भाटिया ने कहा, "यह फंड उन व्यवसायों और सेक्टर्स में निवेश करने का प्रयास करेगा, जिनके बारे में हमें लगता है कि वे अपने बिजनेस साइकिल में विस्तार के चरण में हैं."

Advertisment

Also read : SIP in SBI : 2300 रुपये की SIP से जमा हुए 1.04 करोड़, एसबीआई म्यूचुअल फंड की इस स्कीम ने कैसे किया ये कमाल

बेंचमार्क और फंड अलोकेशन 

बैंक ऑफ इंडिया बिजनेस साइकिल फंड (Bank of India Business Cycle Fund) के लिए बेंचमार्क निफ्टी 500 टोटल रिटर्न इंडेक्स (NIFTY 500 TRI Index) होगा, यानी इस फंड के प्रदर्शन की तुलना निफ्टी 500 टोटल रिटर्न इंडेक्स से की जाएगी. यह इंडेक्स भारतीय स्टॉक मार्केट की टॉप 500 कंपनियों के प्रदर्शन को ट्रैक करता है.

बैंक ऑफ इंडिया बिजनेस साइकिल फंड (Bank of India Business Cycle Fund) के पोर्टफोलियो में फंड का आवंटन इस प्रकार होगा:

  • 80 से 100% फंड अलोकेशन इक्विटी और इक्विटी से संबंधित इंस्ट्रूमेंट्स में
  • 0 से 20% फंड अलोकेशन डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में.
  • 0 से 10% फंड अलोकेशन रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट्स (REITs) और इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट्स (InvITs) में.

Also read : HDFC Mutual Fund की इस स्कीम ने एक साल में डबल किए पैसे, क्या है सफलता का राज? किन शेयरों में किया है निवेश

इस स्कीम में किसे करना चाहिए निवेश?

यह फंड उन निवेशकों के लिए सही है जो लॉन्ग टर्म कैपिटल ग्रोथ की तलाश में हैं और इक्विटी और इक्विटी से जुड़े एसेट्स में निवेश करना चाहते हैं. यह विशेष रूप से उन लोगों के लिए है जो बिजनेस साइकिल के विभिन्न चरणों में सेक्टर्स और स्टॉक्स के बीच डायनेमिक आवंटन के माध्यम से अपने निवेश में फेर-बदल करने में दिलचस्पी रखते हैं. कुल मिलाकर अगर आप एक ऐसी लंबी अवधि का निवेश विकल्प खोज रहे हैं जो बदलते बिजनेस साइकिल्स का लाभ उठाता हो, तो बैंक ऑफ इंडिया बिजनेस साइकिल फंड पर विचार कर सकते हैं.

Also read : Mutual Fund : सिर्फ 2800 रुपये की SIP से जमा हुए 1 करोड़, Quant की इस स्कीम पर टैक्स छूट का भी फायदा

सावधानी से करें निवेश

हालांकि बैंक ऑफ इंडिया बिजनेस साइकिल फंड निवेश का मौका मुहैया कराता है, लेकिन इस फंड की सफलता काफी हद तक बिजनेस साइकिल्स और सेक्टर्स के रुझानों की सटीक पहचान पर निर्भर करेगी, जो जटिल और चुनौतीपूर्ण काम हो सकता है. इसीलिए आम निवेशकों को इसमें इनवेस्ट करने से पहले अपने रिस्क प्रोफाइल को ध्यान में रखना चाहिए. साथ ही यह भी देखना चाहिए कि क्या यह फंड आपके निवेश के लक्ष्यों के साथ मेल खाता है.

(डिस्क्लेमर : इस लेख का मकसद सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है, निवेश की सलाह देना नहीं. म्यूचुअल फंड्स के रिटर्न पर बाजार के उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है. इसलिए निवेश से पहले अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर की सलाह लें.)

Bank Of India Mutual Fund