scorecardresearch

Mutual Fund Toppers : एक साल में 52% से 59% का बंपर रिटर्न! टॉप 5 लार्ज एंड मिड कैप फंड्स का कमाल, निवेश करें या दूर रहें?

Mutual Fund Bumper Returns : टॉप 5 लार्ज एंड मिड कैप फंड्स ने एक साल में जबरदस्त रिटर्न देकर अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. तो क्या आपको इनमें निवेश करना चाहिए?

Mutual Fund Bumper Returns : टॉप 5 लार्ज एंड मिड कैप फंड्स ने एक साल में जबरदस्त रिटर्न देकर अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. तो क्या आपको इनमें निवेश करना चाहिए?

author-image
Viplav Rahi
New Update
IPO Market Return, top performing ipo within 1 year, Best IPO in 1 Year, IPO Market Performance, double return, triple retorn, सबसे ज्यादा मुनाफा कराने वाले आईपीओ

Large and Mid Cap Funds ने पिछले एक साल में बंपर रिटर्न दिया है.

Should You Invest in Top 5 Large and Mid Cap Funds: देश के टॉप 5 लार्ज एंड मिड कैप म्यूचुअल फंड्स ने पिछले एक साल में 52 फीसदी से 59 फीसदी तक का बंपर रिटर्न देकर अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. तो क्या आपको इनमें निवेश करना चाहिए? या फिर इनसे दूर रहने में ही भलाई है? ये फंड किन निवेशकों के लिए सही हैं? इन तमाम सवालों के जवाब आगे जानेंगे, लेकिन पहले जानते हैं कि  लार्ज एंड मिड कैप म्यूचुअल फंड्स का मतलब क्या होता है. साथ ही उन टॉप 5 फंड्स के पिछले एक साल के रिटर्न और उनके एक्सपेंस रेशियो पर भी नजर डालेंगे, जिनका जिक्र हमने ऊपर किया है. 

लार्ज एंड मिड कैप फंड्स क्या होते हैं?

लार्ज और मिड कैप म्यूचुअल फंड्स (Large & Mid Cap Mutual Funds) अपने कुल कॉर्पस का बड़ा हिस्सा लार्ज और मिड कैप स्टॉक्स में निवेश करते हैं. सेबी की परिभाषा के मुताबिक इन स्कीम्स के उनके कुल एसेट्स का कम से कम 35% हिस्सा लार्ज कैप कंपनियों में और 35% मिड कैप कंपनियों में निवेश करना जरूरी है. इसका मतलब है कि ये स्कीम्स न तो पूरी तरह लार्ज कैप हैं और न ही पूरी तरह मिड कैप, बल्कि दोनों का दिलचस्प मिक्स हैं. दोनों तरह के स्टॉक्स इस फंड में अलग-अलग रोल निभाते हैं. लार्ज कैप स्टॉक्स यानी बड़ी कंपनियों में निवेश से स्थिरता मिलती है. वहीं मिड कैप यानी मंझोले आकार वाली कंपनियों में निवेश तुलनात्मक रूप से ज्यादा रिस्की हो सकता है, लेकिन इनमें अधिक रिटर्न मिलने और लॉन्ग टर्म में शानदार ग्रोथ की संभावना भी छिपी रहती है.

Advertisment

Also read : UPI Lite New Rules: यूपीआई लाइट की सुविधा में अहम बदलाव, लेनदेन और वॉलेट की मैक्सिमम लिमिट बढ़ी

टॉप 5 लार्ज और मिड कैप फंड्स का प्रदर्शन  

टॉप 5 लार्ज और मिड कैप फंड्स ने पिछले 1 साल में शानदार प्रदर्शन किया है. ये हैं वो फंड्स जिनका पिछले एक साल का रिटर्न सबसे अधिक रहा है:

1. Motilal Oswal Large and Midcap (Direct Plan)  

   - एक साल का रिटर्न: 59.64%  

   - एक्सपेंस रेशियो: 0.54%  

2. Invesco India Large & Mid Cap (Direct Plan)  

   - एक साल का रिटर्न: 58.27%  

   - एक्सपेंस रेशियो: 0.64%  

3. Quant Large & Mid Cap (Direct Plan)  

   - एक साल का रिटर्न: 53.48%  

   - एक्सपेंस रेशियो: 0.61%  

4. Bandhan Core Equity (Direct Plan)  

   - एक साल का रिटर्न: 53.12%  

   - एक्सपेंस रेशियो: 0.65%  

5. ICICI Pru BSE Midcap Select ETF 

   - एक साल का रिटर्न: 52.92%  

   - एक्सपेंस रेशियो: 0.15%

Also read : Tata MF NFO : टाटा म्यूचुअल फंड की नई स्कीम में क्या है खास, देश के पहले Nifty कैपिटल मार्केट इंडेक्स फंड में कौन कर सकता है निवेश?

इन फंड्स में निवेश करना चाहिए या नहीं?

लार्ज और मिड कैप फंड्स उन निवेशकों के लिए सही हैं, जो अधिक जोखिम उठाने के लिए तैयार हैं और लार्ज कैप की स्थिरता और मिड कैप में ग्रोथ की संभावना, दोनों का लाभ लेना चाहते हैं. अगर आप एग्रेसिव यानी आक्रामक निवेशक हैं और बेहतर रिटर्न की उम्मीद में ज्यादा रिस्क लेने को तैयार हैं, तो लार्ज और मिड कैप फंड्स आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं. लेकिन, अगर आप सुरक्षित निवेश पसंद करते हैं, तो आपको बड़ी कंपनियों (लार्ज कैप) में निवेश करने वाली स्कीम्स चुननी चाहिए, जो ज्यादा स्टेबल रिटर्न दे सकती हैं. 

Also read : Big Returns on SIP: इस लार्ज कैप स्कीम ने सिर्फ 3200 की SIP से बनाया 1 करोड़ का फंड, क्या है निवेश की रणनीति

रिस्क लेने की क्षमता और निवेश की अवधि

यह बात भी ध्यान में रखें कि यह फंड्स उन्हीं निवेशकों के लिए सही हैं, जो लंबी अवधि यानी कम से कम 5 साल के लिए निवेश करने की तैयारी रखते हैं और बाजार के उतार-चढ़ाव से डरते नहीं हैं. किसी भी इक्विटी फंड की तरह लार्ज एंड मिडकैप फंड्स के पिछले प्रदर्शन को भी भविष्य में वैसे ही रिटर्न की गारंटी नहीं माना जा सकता. बाजार की स्थिति के अनुसार रिटर्न में उतार-चढ़ाव हो सकता है. इसलिए, निवेश करने से पहले अपनी जोखिम सहने की क्षमता और लंबी अवधि के लक्ष्यों को ध्यान में रखें.

(डिस्क्लेमर: इस लेख का उद्देश्य सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है, किसी फंड में निवेश की सलाह देना नहीं. इक्विटी म्यूचुअल फंड्स पर शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है. निवेश के फैसले अपने निवेश सलाहकार की राय लेकर करें.)

Large and Mid Cap Fund Mutual Fund