scorecardresearch

Big Returns on SIP: इस लार्ज कैप स्कीम ने सिर्फ 3200 की SIP से बनाया 1 करोड़ का फंड, क्या है निवेश की रणनीति

Aditya Birla Sun Life Frontline Equity Fund ने एकमुश्त और SIP के जरिये निवेश करने वालों को लगातार बेहतर रिटर्न दिए हैं. क्या है इस फंड की इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजी?

Aditya Birla Sun Life Frontline Equity Fund ने एकमुश्त और SIP के जरिये निवेश करने वालों को लगातार बेहतर रिटर्न दिए हैं. क्या है इस फंड की इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजी?

author-image
Viplav Rahi
New Update
Aditya Birla Sun Life Frontline Equity Fund, Equity fund SIP returns, Best large cap funds, 3200 SIP to 1 crore

Aditya Birla Sun Life Frontline Equity Fund ने अपने निवेशकों को SIP पर काफी जबरदस्त रिटर्न दिए हैं. (Image : Pixabay)

Aditya Birla Sun Life Frontline Equity Fund : अगर आप लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं और मुख्य तौर पर लार्जकैप स्टॉक्स में निवेश के विकल्प तलाश रहे हैं, तो आदित्य बिड़ला सन लाइफ फ्रंटलाइन इक्विटी फंड (Aditya Birla Sun Life Frontline Equity Fund) एक दमदार ऑप्शन हो सकता है. इस फंड ने मात्र 3200 रुपये की मंथली SIP से निवेशकों को 1 करोड़ रुपये तक का फंड बनाने में मदद की है. आइए जानते हैं इस फंड की खासियत और इसकी निवेश रणनीति के बारे में.

3200 रुपये की SIP से कैसे बना 1 करोड़ का फंड?

आदित्य बिड़ला सन लाइफ फ्रंटलाइन इक्विटी फंड को 22 साल पहले लॉन्च किया गया था, और तब से अब तक इसने सालाना 19.59% की दर से रिटर्न दिया है. अगर आपने 22 साल पहले इस फंड में 3200 रुपये की मंथली SIP शुरू की होती, तो आज आपके निवेश की वैल्यू करीब 1.02 करोड़ रुपये होती. इसका पूरा कैलकुलेशन आप यहां चेक कर सकते हैं:

Advertisment
  • शुरुआती एकमुश्त निवेश: 50,000 रुपये
  • मंथली SIP: 3200 रुपये
  • निवेश की अवधि: 22 साल
  • कुल निवेश (22 साल में): 8,94,800 रुपये
  • कुल फंड वैल्यू: 1,02,55,693 रुपये (1.02 करोड़ रुपये)
  • 22 साल में एकमुश्त+SIP पर एन्युलाइज्ड रिटर्न: 17.79%

Also read : NFO Launch: लार्ज कैप से लेकर माइक्रो कैप तक हर सेगमेंट में निवेश का मौका, इस एनएफओ की इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजी में और क्या है खास

आदित्य बिड़ला सनलाइफ के लार्ज कैप फंड की खास बातें

- फंड का नाम: Aditya Birla Sun Life Frontline Equity Fund (Regular Plan)

- फंड की उम्र: 22 साल 1 महीने

- फंड की रेटिंग: 3 स्टार (Value Research)

- रिटर्न (लॉन्च से अब तक): 19.59%

- न्यूनतम निवेश: 100 रुपये

- न्यूनतम SIP: 100 रुपये

- रिस्क का लेवल: बहुत अधिक (Very High Risk)

- एक्सपेंस रेशियो (रेगुलर प्लान): 1.63%

- एक्सपेंस रेशियो (डायरेक्ट प्लान):  0.96%

Also read : HDFC MF की मल्टीबैगर स्कीम, 4000 की SIP से कैसे बना 5 करोड़ का फंड? सिर्फ दिग्गज कंपनियों में है निवेश

एसेट एलोकेशन (Asset Allocation)

इस फंड का 98.24% निवेश इक्विटी में है, बाकी 1.17% निवेश कैश और कैश जैसे एसेट्स में और 0.59% निवेश डेट में है. इसके अलावा, यह फंड अपने कॉर्पस का कम से कम 80% निवेश हमेशा लार्ज कैप कंपनियों में करता है, जो इसे स्थिरता देता है. 

फंड का मौजूदा एसेट एलोकेशन 

- लार्ज कैप: 88.74%

- मिड कैप: 11.05%

- स्मॉल कैप: 0.22%

टॉप होल्डिंग्स (Top Holdings)

- HDFC बैंक: 7.51%

- ICICI बैंक: 7.42%

- इंफोसिस: 6.47%

- रिलायंस इंडस्ट्रीज: 5.32%

- लार्सन एंड टुब्रो: 4.60%

Also read : NFO Alert: कोटक म्यूचुअल फंड के एनएफओ में सब्सक्रिप्शन खुला, मल्टीनेशनल कंपनियों की ग्रोथ में हिस्सेदारी का मौका

क्या है निवेश की रणनीति

आदित्य बिड़ला सनलाइफ फ्रंटलाइन इक्विटी फंड का मुख्य लक्ष्य लंबी अवधि में कैपिटल ग्रोथ हासिल करना है. यह फंड Nifty 50 को अपने बेंचमार्क के रूप में रखता है और विभिन्न उद्योगों और क्षेत्रों में डायवर्सिफाइ़ड इनवेस्टमेंट बनाए रखने का प्रयास करता है. फंड की रणनीति इक्विटी में निवेश करके निवेशकों को लंबे समय में बेहतर रिटर्न देने पर फोकस्ड है.

किनके लिए है सही है ये फंड?

- यह फंड उन निवेशकों के लिए सही है जो कम से कम 5 साल या उससे ज्यादा समय के लिए निवेश करना चाहते हैं.

- यह फंड मुख्य तौर पर लार्ज कैप कंपनियों में निवेश करता है, इसलिए यह छोटी कंपनियों में निवेश करने वाले फंड्स की तुलना में मार्केट में गिरावट के दौरान कम प्रभावित होता है.

- इस फंड में निवेश SIP के जरिए ही करना चाहिए ताकि मार्केट में उतार-चढ़ाव का असर कम हो सके.

- यह फंड उन निवेशकों के लिए नहीं है जिन्हें 5 साल से पहले निवेश से पैसा निकालना हो.

Also read : Mutual Fund Investment: मोमेंटम इंडेक्स फंड्स की भीड़ में कैसे करें सही स्कीम का चुनाव, आपके लिए क्या है बेस्ट ऑप्शन?

सोच समझकर फैसला करें

लार्ज कैप फंड होने बावजूद, अधिकांश निवेश इक्विटी में करने की वजह से इसे बहुत ज्यादा जोखिम की कैटेगरी में रखा गया है, इसलिए इसे केवल लंबी अवधि के निवेश के लिए ही चुना जाना चाहिए. अगर आप धैर्य के साथ लंबी अवधि के लिए लार्जकैप इक्विटी फंड में निवेश करना चाहते हैं, तो इस फंड को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने पर विचार कर सकते हैं. लेकिन निवेश का फैसला करने से पहले अपनी रिस्क लेने की क्षमता को जरूर ध्यान में रखें. यह भी याद रखें कि इक्विटी फंड के पिछले रिटर्न को भविष्य में वैसे ही प्रदर्शन की गारंटी नहीं माना जा सकता.

(डिस्क्लेमर: इस लेख का मकसद सिर्फ जानकारी मुहैया कराना है, किसी फंड में निवेश की सलाह देना नहीं. इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में किए गए निवेश पर शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है. निवेश का कोई भी फैसला अपने निवेश सलाहकार की राय लेकर ही करें.)

Sip Mutual Fund SIP Long Term SIP Monthly Sip Mutual Fund