scorecardresearch

Tata MF NFO : टाटा म्यूचुअल फंड की नई स्कीम में क्या है खास, देश के पहले Nifty कैपिटल मार्केट इंडेक्स फंड में कौन कर सकता है निवेश?

Tata Mutual Fund NFO : टाटा म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीम के एनएफओ में सब्सक्रिप्शन 21 अक्टूबर 2024 तक खुला है. क्या हैं इस न्यू फंड ऑफर की बड़ी बातें, किन निवेशकों के लिए सही है यह स्कीम?

Tata Mutual Fund NFO : टाटा म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीम के एनएफओ में सब्सक्रिप्शन 21 अक्टूबर 2024 तक खुला है. क्या हैं इस न्यू फंड ऑफर की बड़ी बातें, किन निवेशकों के लिए सही है यह स्कीम?

author-image
Viplav Rahi
New Update
Tata NFO, Tata Nifty Capital Market Index Fund NFO, टाटा निफ्टी कैपिटल मार्केट इंडेक्स फंड, Capital Market Index Fund, Nifty Capital Market Index, टाटा NFO, NFO

Tata Mutual Fund NFO : देश की पहली कैपिटल मार्केट इंडेक्स पर आधारित स्कीम में सब्सक्रिप्शन जारी है. (Image : Pixabay)

Tata Nifty Capital Market Index Fund NFO : टाटा एसेट मैनेजमेंट कंपनी (Tata AMC) ने देश का पहला निफ्टी कैपिटल मार्केट इंडेक्स पर आधारित इंडेक्स फंड लॉन्च किया है. टाटा म्यूचुअल फंड (Tata Mutual Fund) के इस ओपन-एंडेड इंडेक्स फंड में सब्सक्रिप्शन 7 अक्टूबर 2024 से खुला है और 21 अक्टूबर 2024 तक जारी रहेगा. अगर आप इस NFO में निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो पहले इससे जुड़ी हर जरूरी जानकारी हासिल कर लें.

Tata Nifty कैपिटल मार्केट इंडेक्स फंड की क्या है खूबी

Tata निफ्टी कैपिटल मार्केट इंडेक्स फंड एक ऐसी स्कीम है, जो Nifty 500 इंडेक्स में शामिल उन कंपनियों के प्रदर्शन को ट्रैक करेगी, जो फाइनेंशियल सर्विसेज से जुड़ी हैं. इनमें एसेट मैनेजमेंट कंपनियां, स्टॉकब्रोकिंग कंपनियां, एक्सचेंज प्लेटफॉर्म, डिपॉजिटरी सर्विसेज और रेटिंग एजेंसियां शामिल हैं. यह इंडेक्स फंड निवेशकों को भारत के तेजी से बढ़ते कैपिटल मार्केट सर्विसेज स्पेस में निवेश का मौका उपलब्ध कराता है.

Advertisment

Also read : Big Returns on SIP: इस लार्ज कैप स्कीम ने सिर्फ 3200 की SIP से बनाया 1 करोड़ का फंड, क्या है निवेश की रणनीति

Tata Nifty कैपिटल मार्केट इंडेक्स फंड NFO की बड़ी बातें 

  • NFO पीरियड: 7 अक्टूबर 2024 से 21 अक्टूबर 2024  
  • स्कीम का प्रकार: ओपन-एंडेड इंडेक्स फंड 
  • फंड मैनेजर: कपिल मेनन
  • बेंचमार्क: Nifty Capital Markets Index (TRI)
  • रिस्क लेवल: बहुत अधिक (Very High)
  • कम से कम निवेश: 5,000 रुपये और इसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में
  • मिनिमम मंथली SIP: 100 रुपये
  • एग्जिट लोड: 15 दिनों के अंदर एग्जिट करने पर 0.25%  

कैसे काम करेगा यह NFO?  

इस फंड में Nifty 500 इंडेक्स की उन कंपनियों को शामिल किया गया है जो फाइनेंशियल सर्विसेज के क्षेत्र में लीडर हैं. इस नए फंड में 20% की अधिकतम स्टॉक लेवल कैपिंग रखी गई है. यह फंड, शेयर्स को फ्री-फ्लोट मार्केट कैपिटलाइजेशन के आधार पर वेटेज देगा, ताकि डायवर्सिफिकेशन और रिस्क मैनेजमेंट बेहतर ढंग से किया जा सके.

Also read : NFO Launch: लार्ज कैप से लेकर माइक्रो कैप तक हर सेगमेंट में निवेश का मौका, इस एनएफओ की इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजी में और क्या है खास

Tata Nifty कैपिटल मार्केट इंडेक्स फंड का उद्देश्य  

इस फंड का उद्देश्य निवेशकों को निफ्टी कैपिटल मार्केट इंडेक्स के प्रदर्शन के अनुसार रिटर्न देना है, हालांकि मार्केट बेस्ड इक्विटी फंड होने के कारण इसमें रिटर्न की गारंटी नहीं होती. ट्रैकिंग एरर को कम से कम रखने के लिए यह फंड पोर्टफोलियो को समय-समय पर रिबैलेंस करेगा.

Tata Nifty कैपिटल मार्केट इंडेक्स फंड के फायदे

  • यह फंड फाइनेंशियल सर्विसेज से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों जैसे एसेट मैनेजमेंट, स्टॉक ब्रोकिंग, और डिपॉजिटरी सेवाओं में निवेश का अवसर देता है.  

  • स्मार्टफोन और UPI व आधार जैसे डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार के कारण, कैपिटल मार्केट में निवेश करने वाले रिटेल निवेशकों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. इस डिजिटल परिवर्तन ने निवेशकों के लिए इस क्षेत्र में भागीदारी को और भी आसान बना दिया है.

  • भारत का कैपिटल मार्केट तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में इस फंड के माध्यम से आप इस ग्रोथ के हिस्सेदार बन सकते हैं.

  • निफ्टी कैपिटल मार्केट इंडेक्स (Nifty Capital Markets Index) ने पिछले एक साल में 112.64% रिटर्न दिया है और 5 सालों में इसका CAGR 32.95% रहा है, जो काफी शानदार है. इस इंडेक्स को ट्रैक करने वाले फंड का रिटर्न भी अच्छा रहने की उम्मीद की जा सकती है.

Also read : HDFC MF की मल्टीबैगर स्कीम, 4000 की SIP से कैसे बना 5 करोड़ का फंड? सिर्फ दिग्गज कंपनियों में है निवेश

जोखिम को समझना जरूरी है

हालांकि फंड के बेंचमार्क इंडेक्स ने पिछले वर्षों में काफी ऊंचे रिटर्न दिए हैं, लेकिन भविष्य में भी वैसे ही प्रदर्शन की कोई गारंटी नहीं है. पूरी तरह इक्विटी में एक्सपोजर की वजह से यह एक हाई रिस्क लेवल वाला फंड होगा. बाजार में उतार-चढ़ाव का सीधा असर इस फंड पर हो सकता है, इसलिए निवेशकों को जोखिम को समझकर ही निवेश का फैसला करना चाहिए.

Also read : NFO Alert: कोटक म्यूचुअल फंड के एनएफओ में सब्सक्रिप्शन खुला, मल्टीनेशनल कंपनियों की ग्रोथ में हिस्सेदारी का मौका

किन निवेशकों के लिए सही है यह NFO?

Tata की यह नई स्कीम (Tata Nifty Capital Market Index Fund NFO) उन निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है, जो लंबी अवधि के लिए कैपिटल मार्केट / फाइनेंशियल सर्विसेज से जुड़ी तेजी से बढ़ती कंपनियों में निवेश करना चाहते हैं. इस नए फंड के हाई रिस्क लेवल को देखते हुए उनमें बेहतर रिटर्न के लिए ज्यादा जोखिम लेने की तैयारी और क्षमता भी होनी चाहिए. इक्विटी इंडेक्स फंड होने के कारण यह NFO लंबी अवधि के निवेश के लिए सही है. जो निवेशक कम समय के लिए यानी 5 साल से कम अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं, उन्हें इक्विटी फंड्स से दूर रहना चाहिए. इसके अलावा इक्विटी फंड में निवेश करने के लिए SIP का तरीका हमेशा ही बेहतर माना जाता है.

(डिस्क्लेमर: इस लेख का उद्देश्य सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है, किसी फंड में निवेश की सलाह देना नहीं. इक्विटी म्यूचुअल फंड्स पर शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है. निवेश का कोई भी फैसला अपने निवेश सलाहकार की सलाह से करें.)

Tata Group Equity Fund Mutual Fund