scorecardresearch

UPI Lite New Rules: यूपीआई लाइट की सुविधा में अहम बदलाव, लेनदेन और वॉलेट की मैक्सिमम लिमिट बढ़ी

RBI MPC की बैठक में अहम फैसला, UPI Lite से होने वाले एक ट्रांजैक्शन की लिमिट बढ़ाकर 1,000 रुपये की गई, UPI लाइट वॉलेट की लिमिट भी 5,000 रुपये तक बढ़ाई गई.

RBI MPC की बैठक में अहम फैसला, UPI Lite से होने वाले एक ट्रांजैक्शन की लिमिट बढ़ाकर 1,000 रुपये की गई, UPI लाइट वॉलेट की लिमिट भी 5,000 रुपये तक बढ़ाई गई.

author-image
Viplav Rahi
New Update
UPI Lite X, UPI Lite X offline payments, UPI without internet

UPI Lite and UPI Lite Wallet Limits HIked : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की ताजा बैठक में डिजिटल पेमेंट्स को और आसान बनाने के लिए कई बड़े फैसले किए गए हैं. इनमें यूपीआई लाइट (UPI Lite) और UPI 123PAY के जरिये होने वाले ट्रांजैक्शन की मैक्सिमम लिमिट को बढ़ाना शामिल है. इसके अलावा यूपीआई लाइट वॉलेट (UPI Lite Wallet) की लिमिट बढ़ाने का फैसला भी किया गया है. इन फैसलों से लोगों को छोटी रकम का डिजिटल तरीकों से भुगतान करने में और आसानी होगी. 

UPI Lite में किए गए बदलाव

UPI Lite एक ऐसी सुविधा है जो छोटे लेन-देन को तेजी से और बिना UPI PIN के पूरा करने की सुविधा देती है. फिलहाल इसके जरिये होने वाले हर एक लेन-देन के लिए 500 रुपये की सीमा तय थी, जिसे अब बढ़ाकर 1,000 रुपये कर दिया गया है. इसके अलावा, UPI Lite वॉलेट की कुल लिमिट को भी 2,000 रुपये से बढ़ाकर 5,000 रुपये कर दिया गया है.

Advertisment

ऑटो-टॉप अप सुविधा: UPI Lite में अब ऑटो-टॉप अप की सुविधा भी शुरू की गई है, जहां वॉलेट बैलेंस कम होते ही इसे ऑटोमेटिकली रीचार्ज किया जा सकेगा. यूजर्स अपनी सुविधा के हिसाब से इसकी मिनिमम लिमिट तय कर सकते हैं और बैलेंस जब भी उस लिमिट से कम होगा, वॉलेट ऑटो-टॉप अप हो जाएगा.

Also read : Tata MF NFO : टाटा म्यूचुअल फंड की नई स्कीम में क्या है खास, देश के पहले Nifty कैपिटल मार्केट इंडेक्स फंड में कौन कर सकता है निवेश?

UPI 123PAY में किए गए बदलाव

UPI 123PAY फीचर फोन इस्तेमाल करने वालों के लिए डिज़ाइन की गई एक सुविधा है, जो उन्हें बिना स्मार्टफोन या इंटरनेट कनेक्शन के UPI लेन-देन करने की छूट देती है. अब UPI 123PAY के जरिये एक ट्रांजैक्शन की लिमिट 5,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दी गई है. इससे फीचर फोन यूजर्स के लिए डिटिजल ट्रांजैक्शन और सुविधाजनक हो जाएगा.

Also read : Big Returns on SIP: इस लार्ज कैप स्कीम ने सिर्फ 3200 की SIP से बनाया 1 करोड़ का फंड, क्या है निवेश की रणनीति

UPI Lite कैसे करता है काम?  

UPI Lite का मकसद छोटे लेन-देन को तेजी से और सफलता के साथ पूरा करना है. इस सुविधा के तहत, यूजर्स को अपने UPI Lite वॉलेट में पैसे डालने होते हैं, जिसे Google Pay, PhonePe, BHIM जैसे UPI ऐप्स पर एक्सेस किया जा सकता है. ताजा फैसले के बाद अब वे अपने UPI Lite वॉलेट में अधिकतम 5,000 रुपये तक डाल सकते हैं, जिससे 1,000 रुपये तक के लेन-देन बिना UPI PIN के किए जा सकेंगे.

Also read : NFO Launch: लार्ज कैप से लेकर माइक्रो कैप तक हर सेगमेंट में निवेश का मौका, इस एनएफओ की इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजी में और क्या है खास

UPI 123PAY कैसे काम करता है 

UPI 123PAY उन यूजर्स के लिए है जो फीचर फोन का उपयोग करते हैं और जिनके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं होती. इस प्रणाली के तहत, यूजर्स *99# डायल करके अपने बैंक को सेलेक्ट कर, डेबिट कार्ड की जानकारी दर्ज कर, UPI PIN सेट कर सकते हैं. यह डिजिटल भुगतान को हर किसी के लिए सुलभ बनाता है और फीचर फोन यूजर्स के लिए एक जरूरी सुविधा है. UPI 123PAY अब देश की 12 भाषाओं में उपलब्ध है, जिससे ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में भी लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे.  

Also read : HDFC MF की मल्टीबैगर स्कीम, 4000 की SIP से कैसे बना 5 करोड़ का फंड? सिर्फ दिग्गज कंपनियों में है निवेश

RBI गवर्नर ने इस बारे में क्या कहा

RBI गवर्नर ने अपने बयान में कहा, "UPI ने भारत के वित्तीय परिदृश्य को बदल दिया है, जिससे डिजिटल पेमेंट्स को सभी के लिए सुलभ और समावेशी बनाया गया है. इन बदलावों का मुख्य उद्देश्य UPI को और अधिक लोगों तक पहुंचाना और इसे और व्यापक रूप से अपनाने को बढ़ावा देना है." इस कदम से भारत में डिजिटल पेमेंट्स को और भी आसान और सुरक्षित बनाया जा सकेगा. खास तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों और सीमित डिजिटल पहुंच वाले लोगों के लिए यह कदम काफी महत्वपूर्ण है.

Rbi Upi Upi 123pay RBI MPC