/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/7hFPEjglgt6y3lqvAKGT.jpg)
Mutual Fund Invest : अभी म्यूचुअल फंड एसेट अंडर मैनेजमेंट कुल एफडी का 27.6 फीसदी हो गया है. (Pixabay)
Fixed Deposit vs Mutual Funds : देश में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री को लेकर क्रेज बढृ रहा है. म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों की संख्या दिनों दिन बढ़ रही है. लोग पारंपरिक निवेश के विकल्पों से निकलकर अब म्यूचुअल फंड का रुख कर रहे हैं. इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि भारत में म्यूचुअल फंड का ओवरआल एसेट अंडर मैनेजमेंट (Mutual Fund AUM) देश में फिक्स्ड डिपॉजिट में कुल जमा का एक चौथाई से ज्यादा हो गया है. इसमें भी इक्विटी म्यूचुअल फंड का सबसे बड़ा योगदान है. इस बारे में फ्रैंकलिन टेम्पलटन ने अपनी विस्तार से रिपोर्ट दी है.
रिटर्न मशीन : SBI MF की 5 दमदार स्कीम, 10 साल में 1014% तक रिटर्न, 1 लाख के हो गए 11 लाख
24 साल में 57 गुना से ज्यादा बढ़ा AUM
म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के कुल एयूएम में 24 साल में 57 गुना से ज्यादा तेजी आई है. जनवरी 2000 में म्यूचुअल फंड का एसेट अंडर मैनेजमेंट 1.02 लाख करोड़ था. यह अक्टूबर 2007 में बढ़कर 5.57 लाख करोड़, मई 2014 में 10.11 लाख करोड़, मई 2019 में 25.94 लाख करोड़ और अप्रैल 2024 में 57.26 लाख करोड़ हो गया.
फिक्स्ड डिपॉजिट का 27.6 फीसदी
देश में फिक्स्ड डिपॉजिट निवेश का पॉपुलर विकल्प है. लेकिन अभी म्यूचुअल फंड एसेट अंडर मैनेजमेंट कुल एफडी का 27.6 फीसदी हो गया है. यह मार्च 2014 में 10.7 फीसदी, मार्च 2019 में 19.5 फीसदी था, जबकि अप्रैल 2024 में बढ़कर 27.6 फीसदी हो गया.
फिक्स्ड इनकम फंड: क्या इन स्कीम में तय होती है कमाई, फायदा और रिस्क जांचकर लगाएं पैसा
इक्विटी क्लास का सबसे अधिक योगदान
सबसे ज्यादा निवेशक म्यूचुअल फंड की इक्विटी क्लास को पसंद कर रहे हैं. एक साल में इक्विटी एयूएम 23 लाख करोड़ से बढ़कर 34 लाख करोड़ हो गया है. अप्रैल 2024 में कुल एसेट्स में इक्विटी की हिस्सेदारी 60 फीसदी हो गई, जो अप्रैल 2023 में 55 फीसदी थी. अन्य कैटेगरी डेट फंड, हाइब्रिड फंड और लिक्विड फंड हैं.
4.53 करोड़ हुए निवेशक
म्यूचुअल फंड निवेशकों की संख्सा अप्रैल 2024 में बढ़कर 4.53 करोड़ हो गई है. पिछले 12 महीने में 74 लाख नए निवेशक जुड़े हैं. एक साल पहले यानी अप्रैल 2023 की बात करें तो तब एक साल में कुल 36 लाख नए निवेशक जुड़े थे.
SIP से बढ़ रहा है निवेश
निवेशक सिस्टमैटिकल इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP Portfolio) पर भरोसा जता रहे हैं. दिसंबर 2017 में SIP के जरिए कुल निवेश 6222 करोड़ रुपये था. यह अप्रैल 2024 में बढ़कर 20371 करोड़ हो गया. अप्रैल 2024 तक इक्विटी म्यूचुअल फंड के कुल एयूएम में SIP एयूएम की हिस्सेदारी 27 फीसदी हो गई, जो एक साल पहले 26 फीसदी थी.
टॉप शहरों के बाहर भी बढ़े निवेशक
म्यूचुअल फंड का क्रेज सिर्फ देश के टॉप शहरों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह अब दूसरे शहरों में भी फैल रहा है. मार्च 2029 में दिल्ली और मुंबई से इसमें 47 फीसदी निवेश आ रहा था, जबकि नेक्स्ट टॉप 13 शहरों से 28 फीसदी व अन्य शहरों से 25 फीसदी. अप्रैल 2024 की बात करें तो दिल्ली और मुंबई से इसमें 39 फीसदी निवेश आ रहा है, जबकि नेक्स्ट टॉप 13 शहरों से 26 फीसदी व अन्य शहरों से 35 फीसदी निवेश. महाराष्ट्र अभी भरी टॉप स्टेट है, जिसके बाद दिल्ली, कर्नाटका, गुजरात, पश्चिम बंगाम और उत्तर प्रदेश का नंबर है.