scorecardresearch

बजट के पहले म्यूचुअल फंड ने खरीदे ये मिडकैप और लार्जकैप स्टॉक, क्या आपने भी किया है निवेश

Mutual Funds Latest Stock Market Strategy : शेयर बाजार में म्यूचुअल फंड का निवेश महत्वपूर्ण है. म्यूचुअल फंड समय समय पर बाजार का मूड और माहौल भांपकर अपनी स्टॉक स्ट्रैटेजी में बदलाव करते रहते हैं.

Mutual Funds Latest Stock Market Strategy : शेयर बाजार में म्यूचुअल फंड का निवेश महत्वपूर्ण है. म्यूचुअल फंड समय समय पर बाजार का मूड और माहौल भांपकर अपनी स्टॉक स्ट्रैटेजी में बदलाव करते रहते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
NFO : Motilal Oswal Business Cycle Fund

Mutual Funds : म्यूचुअल फंड किन शेयरों में पैसा लगा रहे हैं या किन शेयरों में बिकवाली कर रहे हैं, इस पर बहुत से निवेशक भी नजर रखते हैं. (Pixabay)

Mutual Funds Latest Stock Strategy : शेयर बाजार में म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) का निवेश महत्वपूर्ण है. म्यूचुअल फंड समय समय पर बाजार का मूड और माहौल भांपकर अपनी स्टॉक स्ट्रैटेजी में बदलाव करते रहते हैं. समय-समय पर रिसर्च के जरिए फंड हाउस में बैठी प्रोफेशनल टीम उन सेक्टर और शेयरों का पता लगाती है, जिनका आउटलुक मजबूत बन रहा है या कमजोर बन रहा है. जिसके बाद से वे अपने पोर्टफोलियो में कोई शेयर बढ़ाते हैं या कम करते हैं या नया जोड़ते हैं. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी है कि म्‍यूचुअल फंड ने हाल ही में कौन से स्टॉक खरीदे या बेचे हैं. 

Return : 2500 रुपये की SIP बन गई 7 करोड़, लॉन्च के बाद से 21% एनुअलाइज्ड रिटर्न

निवेशकों की भी रहती है नजर

Advertisment

म्यूचुअल फंड किन शेयरों में पैसा लगा रहे हैं या किन शेयरों में बिकवाली कर रहे हैं, इस पर बहुत से निवेशक भी नजर रखते हैं. असल में म्यूचुअल फंड हाउस में इक्विटी को लेकर एक्सपर्ट टीम बाजार की चाल को देखते हुए कंपनी के हर पहलू के बारे में रिसर्च करते हैं. उनके रिसर्च में जो बातें प्राथमिकता में होती है, उनमें यह कि कौन सी कंपनी में अपने सेक्टर में लीडर बनने या बेहतर प्रदर्शन करने की क्षमता है. किस कंपनी का बिजनेस मॉडल मजबूत है, कौन से सेक्टर आने वाले दिनों में चलेंगे. कंपनी की बैलेंसशीट क्या है. इन सभी आधार पर वे स्टॉक को पोर्टफोलियो में शामिल करते हैं या बाहर करते हैं. ऐसे में निवेशक भी उनको फॉलो करते हैं.

Amrit Vrishti : एसबीआई की नई FD स्‍कीम, 'अमृत वृष्टि' में 7.75% तक मिल रहा है ब्‍याज, कुछ ही महीनों के लिए ऑफर

किन सेक्‍टर में बढ़ा या घटा अलोकेशन

जून महीने की बात करें तो म्‍यूचुअल फंड ने कुछ सेक्‍टर में मंथली बेसिस पर अलोकेशन बढ़ाया है, जिनमें टेक्‍नोलॉजी, टेलिकॉम, प्राइवेट बेंक, ऑटोमोबाइल, कंज्‍यूमर ड्यूरेबल्‍स, केमिकल्‍स और इंश्‍योरेंस सेक्‍टर शामिल हैं. वहीं जि सेक्‍टर में अलोकेशन कम या मॉडरेट किया है, उनमें कैपिटल गुड्स, पीएसयू बैंक, यूटिलिटीज, मेटल्‍स, हेल्‍थकेयर, कंज्‍यूमर और रियल एस्‍टेट शामिल हैं. 

  •   टेक्‍नोलॉजी सेक्‍टर में म्‍यूचुअल फंड का एवरेज वेटेज जून 2024 में बढ़कर 8.3 फीसदी (+60bp MoM; -100bp YoY) हो गया. 
  •  टेलिकॉम सेक्‍टर में वेटेज जून महीने केअंत तक बढ़कर 46 महीने के हाई 3.2% (+20bp MoM, +70bp YoY) पर पहुंच गया.
  •  कैपिटल गुड्स में वेटेज जून 2024 में घटकर 8.1% (-40bp MoM; +110bp YoY) रह गया.
  • PSU बैंक सेक्‍टर में वेटेज भी घटकर 7 महीने के लो 3% (-30bp MoM, -30bp YoY) पर आ गया. 

सेविंग्स अकाउंट पर 7.75% तक रिटर्न, SBI, HDFC Bank, ICICI Bank समेत इन बैंक ग्राहकों को करना होगा ये काम

किन 10 स्‍टॉक में बढ़ाया निवेश 

HDFC Bank
Reliance Industries
Infosys
ICICI Bank
Indus Towers
Axis Bank
M&M
TCS
Kotak Bank
Mphasis

Investment : मंथली 20 हजार से 60 हजार होगी इनकम, रेगुलर कमाई के लिए 3 रिस्क फ्री इन्वेस्टमेंट

किन 10 स्‍टॉक में घटाया निवेश  

PFC
L&T
Hindalco
ZEEL
Coal India
HPCL
REC
PNB
SAIL
Adani Power

(source : motilal oswal)

Equity Market mutual funds Mutual Funds Stock Strategy