scorecardresearch

SIP Return : 2500 रुपये की एसआईपी बन गई 7 करोड़, लॉन्च के बाद से 21% एनुअलाइज्ड रिटर्न

Mutual Fund Return Chart : एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड 1 जनवरी, 1995 को लॉन्च हुआ था. यानी इसे 29 साल पूरे हो चुके हैं. फ्लेक्सी कैप कैटेगरी के इस फंड में निवेशकों का ज्यादातर पैसा इक्विटी में लगाया जाता है.

Mutual Fund Return Chart : एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड 1 जनवरी, 1995 को लॉन्च हुआ था. यानी इसे 29 साल पूरे हो चुके हैं. फ्लेक्सी कैप कैटेगरी के इस फंड में निवेशकों का ज्यादातर पैसा इक्विटी में लगाया जाता है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
hdfc mutual fund

Compounding Power : लंबी अवधि में SIP के जरिए बाजार में निवेश बनाए रखते हैं तो कंपाउंडिंग की ताकत का भी फायदा जुड़ जाता है. (Pixabay)

SIP Return : अगर आपसे कहा जाए कि आप अपने रोज के खर्चों से 100 रुपये से भी कम बचाएं तो 29 साल में आप 7 करोड़ के मालिक बन सकते हैं. क्या आपको इस बात पर यकीन होगा. बहुत से लोगों को तो शायद इस पर यकीन नहीं होगा. लेकिन कैपिटल मार्केट में इतनी छोटी छोटी बचत से ऐसा संभव हुआ है. यह काम संभव कर दिखाया है एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी की एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप (HDFC Flexi Cap Fund) स्कीम ने. यह स्कीम जब लॉन्च हुई, तबसे अबतक किसी ने लगातार इसमें 2500 रुपये मंथली एसआईपी की तो उस​की वैल्यू अब करीब 7 करोड़ रुपये हो चुकी है.

इस फंड को लॉन्च हुए 29 साल हुए हैं और शुरू से लेकर अंत तक रिटर्न देने का ट्रैक रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है. एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड 1 जनवरी, 1995 को लॉन्च हुआ था. यानी इसे 29 साल पूरे हो चुके हैं. फ्लेक्सी कैप कैटेगरी के इस फंड में निवेशकों का ज्यादातर पैसा इक्विटी में लगाया जाता है. वहीं इक्विटी में भी अधिक अलोकेशन लार्जकैप में किया जाता है. यह फंड लंबी अवधि से टॉप परफॉर्मर में शामिल रहा है.  

Advertisment

Amrit Vrishti : एसबीआई की नई FD स्‍कीम, 'अमृत वृष्टि' में 7.75% तक मिल रहा है ब्‍याज, कुछ ही महीनों के लिए ऑफर

शानदार रिटर्न का ट्रैक रिकॉर्ड

एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड में एसआईपी रिटर्न के आंकड़े बीते 29 सालों के मौजूद हैं. वैल्यू रिसर्च पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार इस फंड ने 29 साल में एसआईपी के जरिए निवेश पर 21.33 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. इस लिहाज से अगर इस स्कीम में किसी ने शुरू से लेकर अबतक हर महीने 2500 रुपये का निवेश किया तो उसकी वैल्यू अब बढ़कर 6,95,68,376 रुपये यानी करीब 7 करोड़ रुपये हो गया. वहीं 5000 रुपये मंथली एसआईपी को इस स्कीम ने 29 साल में करीब 14 करोड़ बना दिया.  

मंथली SIP : 2500 रुपये
अवधि : 29 साल
एनुअलाइज्ड रिटर्न : 21.33 फीसदी
29 साल में कुल निवेश : 9,70,000 रुपये (19.60 लाख रुपये)
29 साल बाद SIP निवेश की वैल्यू : 6,95,68,376 (करीब 7 करोड़ रुपये)

सेविंग्स अकाउंट पर 7.75% तक रिटर्न, SBI, HDFC Bank, ICICI Bank समेत इन बैंक ग्राहकों को करना होगा ये काम

लगातार हाई रिटर्न देने की हिस्ट्री

एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड की लगातार हाई रिटर्न देने की हिस्ट्री रही है. इस स्कीम में एकमुश्त निवेश करने वालों को 1 साल, 3 साल, 5 साल, 7 साल, 10 साल और 20 साल में हाई रिटर्न मिला है.

1 साल का रिटर्न : 44.62% सालाना
3 साल का रिटर्न : 27.13% सालाना
5 साल का रिटर्न : 22.08% सालाना
7 साल का रिटर्न : 17.63% सालाना
10 साल का रिटर्न : 15.96% सालाना
20 साल का रिटर्न : 20.07% सालाना

Investment : मंथली 20 हजार से 60 हजार होगी इनकम, रेगुलर कमाई के लिए 3 रिस्क फ्री इन्वेस्टमेंट

100 रुपये से SIP की सुविधा

एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड में कम से कम 100 रुपये के साथ एसआईपी की जा सकती है. वहीं इस फंड में कम से कम 100 रुपये का एकमुश्त निवेश भी किया जा सकता है. इस फंड को 1 जनवरी, 1995 में लॉन्च किया गया था. इसके लिए बेंचमार्क NIFTY 500 TRI है. इस फंड का कुल एसेट्स 30 जून 2024 तक 59,124 रुपये था. जबकि एक्सपेंस रेश्यो 31 मई 2024 तक 1.49 फीसदी था. 

कैसा है इस स्कीम का पोर्टफोलियो

एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड के द्वारा प्रमुख रूप से फाइनेंशियल, टेक्नोलॉजी, हेल्थकेयर, कंज्यूमर, इंडस्ट्रियल और एनर्जी व यूटिलिटीज सेक्टर में निवेश किया जाता है. वहीं पोर्टफोलियो में प्रमुख रूप से जो स्टॉक हैं, उनमें HDFC Bank, ICICI Bank, Axis Bank, CIPLA, HCL Tech, Bharti Airtel, KOTAKBANK, SBI Life, Infosys, SBI शामिल हैं. 

Child Plan : 21 की उम्र में आपका बच्चा भी हो सकता है 2 करोड़ का मालिक, क्या इन खास स्कीम में करते हैं निवेश

सबसे पुरानी म्यूचुअल फंड स्कीम में शामिल

एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड देश की सबसे पुरानी म्यूचुअल फंड स्कीम में शामिल है। इसे 1 जनवरी 1995 में लॉन्च किया गया था. लॉन्च के बाद से इस स्कीम ने एसआईपी निवेशकों को 21 फीसदी सालाना से भी ज्यादा की दर से रिटर्न दिया है. जबकि एकमुश्त निवेश करने वालों को भी लॉन्च के बाद से करीब 19.50 फीसदी सालाना के हिसाब से रिटर्न मिला है.

(Disclaimer: हमने यहां सिर्फ इक्विटी फंड और उसके रिटर्न के बारे में जानकारी दी है. यह जानकारी फंड के प्रदर्शन के आधार पर है, ना कि निवेश की सलाह. निवेश करना है तो एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)

Magic of Compounding mutual funds Best Mutual Funds Equity Mutual Funds Performance