/financial-express-hindi/media/media_files/UJ8gKVboo3IRo8jhgHtV.jpg)
आदित्य बिरला सनलाइफ एएमसी ने पहली बार जेनरेटिव आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (Gen-AI) आधारित सर्च असिस्ट टूल लॉन्च किया है. (Representative Image : Freepik)
Aditya Birla Sun Life’s MyMutualFundGPT is the first search assist tool for investor queries : आम निवेशकों तक जरूरी जानकारी पहुंचाने के लिए टेक्नॉलजी के इस्तेमाल की दिशा में देश की एक म्यूचुअल फंड कंपनी ने नई पहल की है. आदित्य बिरला सनलाइफ एएमसी ने पहली बार जेनरेटिव आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (Gen-AI) आधारित सर्च असिस्ट टूल लॉन्च किया है. ‘माई म्यूचुअल फंड जीपीटी’ (MyMutualFundGPT) के नाम से पेश किया गया यह ‘सर्च असिस्ट टूल’ निवेश से पहले कोई जानकारी हासिल करने के लिए कंपनी के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आने वाले निवेशकों की मदद करेगा. कंपनी का दावा है कि उनके इस टूल की वजह से इनवेस्टर्स के ओवरऑल एक्सपीरिएंस में काफी सुधार होने की उम्मीद है.
कीवर्ड मैचिंग से आगे की तकनीक
आदित्य बिरला सनलाइफ एएमसी का कहना है कि उनका नया Gen AI आधारित टूल सर्च में मदद के लिए सिर्फ कीवर्ड मैचिंग जैसे ट्रेडिशनल तरीकों का ही इस्तेमाल नहीं करेगा, बल्कि किसी भी मांगी गई जानकारी के सही संदर्भ को समझकर बेहद सटीक रिस्पॉन्स जेनरेट करेगा. यह टूल न सिर्फ आदित्य बिरला सनलाइफ के प्रोडक्ट्स और सर्विसेज की जानकारी देगा, बल्कि निवेशकों को टॉप परफॉर्मिंग फंड्स, फंड मैनेजर्स और दूसरे संबंधित टॉपिक्स से जुड़ी जानकारी भी मुहैया कराएगा.
Also read : Value Mutual Funds : 1 लाख रुपये 10 साल में बने 7.32 लाख! ये है वैल्यू फंड का कमाल, कितना रहा टॉप 5 स्कीम का रिटर्न?
कम समय में मिलेगी सटीक जानकारी
कंपनी का कहना है कि ‘माई म्यूचुअल फंड जीपीटी’ की मदद से निवेशक अपने काम की जानकारी ज्यादा आसानी से निकाल पाएंगे. इसके लिए उन्हें डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मौजूद सूचनाओं के विशाल भंडार को खंगालने में ज्यादा समय खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके जरिए इनवेस्टर्स को किसी भी प्रोडक्ट से जुड़ी जानकारी या वेबसाइट पर मौजूद सर्विस ब्रोशर में दी गई सूचनाएं और एक्सप्लेनेशन फटाफट मिल जाएंगे, जिससे उन्हें सही फैसले लेने में काफी मदद मिलेगी. इसके अलावा ‘माई म्यूचुअल फंड जीपीटी’ एक सॉल्यूशन ओरिएंटेड इन्नोवेटिव कन्वर्सेशनल इंटरफेस का काम भी करेगा.
डिजिटल इंटरैक्शन को नया रूप देने वाला कदम : बालासुब्रमण्यन
इस नए टूल के लॉन्च के मौके पर आदित्य बिरला सनलाइफ एएमसी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ ए बालासुब्रमण्यन ने कहा कि यह म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में डिजिटल इंटरैक्शन को नया रूप देने की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है. ‘माई म्यूचुअल फंड जीपीटी’ का लॉन्च आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करके अपने निवेशकों को बेहतर अनुभव मुहैया कराने के मामले में हमारी प्रतिबद्धता की मिसाल है. कंपनी को उम्मीद है कि इस नई पहल से हमारे सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर इनवेस्टर एनगेजमेंट और रिपीट फुटफॉल में इजाफा होगा.