scorecardresearch

पीएम मोदी ने सरकार बनाते ही किसानों को दी सौगात, जारी हुई पीएम किसान की 17वीं किस्त

PM Kisan Samman Nidhi Yojana : मोदी 3.0 सरकार का पहला स्टेप किसानों को लेकर रहा. प्रधानमंत्री ने तीसरी बार शपथ लेने के बाद पीएम किसान सम्मान विधि की 17वीं किस्त जारी की. 9 करोड़ से ज्यादा किसानों को इसका फायदा होगा.

PM Kisan Samman Nidhi Yojana : मोदी 3.0 सरकार का पहला स्टेप किसानों को लेकर रहा. प्रधानमंत्री ने तीसरी बार शपथ लेने के बाद पीएम किसान सम्मान विधि की 17वीं किस्त जारी की. 9 करोड़ से ज्यादा किसानों को इसका फायदा होगा.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
PM Fasal Bima Yojana, Fasal Bima Yojana, Govt Onsurance Scheme, PM Fasal Bima Yojana Deadline for Kharif, premium of PM Fasal Bima Yojana, how to apply for PM Fasal Bima Yojana, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

PM Narendra Modi : पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी तीसरी पारी शुरू करते ही देश के करोड़ों किसानों को बड़ी सौगात दी है. (PTI)

PK Kisan : पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी तीसरी पारी शुरू करते ही देश के करोड़ों किसानों को बड़ी सौगात दी है. मोदी 3.0 सरकार का पहला स्टेप पीएम किसान को लेकर रहा और प्रधानमंत्री (PM Narendra Modi) ने तीसरी बार शपथ लेने के बाद पीएम किसान सम्मान विधि (PM Kisan Samman Nidhi) की 17वीं किस्त जारी की. इसके तहत 9 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 2000 रुपये कि किस्त ट्रांसफर की गई है. इस दौरान पीएम ने कहा कि हम किसान कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं. एग्री सेक्टर पर हमारा फोकस जारी रहेगा. 

बता दें कि केंद्र सरकार देश के किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना  चला रही है. इस योजना के तहत, किसानों को सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. ये 6000 रुपये एक साल में 3 किस्त के जरिए किसानों को ट्रांसफर किए जाते हैं. इससे पहले पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत देश के करोड़ों किसानों को फरवरी महीने की 28 तारीख को 16वीं किस्त के पैसे बैंक खातों में भेजे गए थे. 

Advertisment

आपका बच्चा एडल्ट होते ही होगा करोड़पति, निवेश के लिए अपनाएं 18x15x10 स्ट्रैटेजी

चेक करें किस्त आई या नहीं

अगर आपको मैसेज नहीं आया तो पीएम किसान पोर्टल पर जाकर अपने खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त के आने की स्टेटस चेक कर सकते हैं. 

स्टेप 1. सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.
स्टेप 2. पेज खुलने पर "किसान कॉर्नर" पर क्लिक करें.
स्टेप 3. इसके बाद "बेनिफिश्यरी लिस्ट" ऑप्शन को चुनें.
स्टेप 4. राज्य, जिला, तहसील, ब्लॉक और गांव जैसे जरूरी डिटेल्स भरें.
स्टेप 5. "गेट रिपोर्ट" बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 6. यहां बेनिफिश्यरी लिस्ट में अपका नाम दिख जाएगा.

बैंक की बजाए इस स्‍कीम में जमा करें पैसे, हर महीने 40 हजार रुपये होगी इनकम, मैच्‍योरिटी के बाद पूरा डिपॉजिट भी वापस

हेल्पलाइन पर भी ले सकते हैं जानकारी

पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर: 155261
पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
पीएम किसान लैंडलाइन नंबर: 011—23381092, 23382401
पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109
ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in

EPF : 20 हजार रुपये पर बेसिक सैलरी है तो रिटायरमेंट पर मिलेगा 1.50 करोड़ फंड

कैसे होती है लाभ पाने वालों की पहचान

केंद्र ने राज्य/UT सरकारों को “मौजूदा भूमि स्वामित्व प्रणाली” का उपयोग करने के लिए कहा है ताकि लाभार्थियों की पहचान की जा सके और पीएम-किसान पोर्टल पर परिवार के विवरण अपलोड होने के बाद उनके खाते में पैसे भेजें जा सकें. इसमें कहा गया है कि पात्र लाभार्थी किसानों की पहचान करने और पीएम-किसान पोर्टल पर उनका विवरण अपलोड करने की जिम्मेदारी पूरी तरह से राज्य सरकारों की है. एक बार आवेदन करने के बाद राज्य/UT सरकारों को उस बारे में जांच करने का अधिकार है. सब कुछ सही पाए जाने पर ही इस योजना के तहत लाभ का हकदार माना जाता है.

PM Narendra Modi PM Kisan Yojana PM Kisan Samman Nidhi