scorecardresearch

आपका बच्चा एडल्ट होते ही होगा करोड़पति, निवेश के लिए अपनाएं 18x15x10 स्ट्रैटेजी

How to make 1 Crore Fund : लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए म्यूचुअल फंड एसआईपी सही विकल्प हो सकता है. लंबी अवधि तक निवेश बनाए रखने पर आपको कंपाउंडिंग का भी फायदा मिलता है.

How to make 1 Crore Fund : लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए म्यूचुअल फंड एसआईपी सही विकल्प हो सकता है. लंबी अवधि तक निवेश बनाए रखने पर आपको कंपाउंडिंग का भी फायदा मिलता है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
PPF interest rate, Public Provident Fund, PPF rate below 7%,  Longest PPF rate stagnation, PPF interest no hike in 65 months, Declining PPF returns, Government savings schemes, Fixed income investment, Low-risk investment, PPF interest update, Best low-risk investment India, Fixed income options 2025, PPF calculator interest rate

SIP Return : बाजार में कई म्यूचुअल फंड स्कीम हैं, जिनमें लॉन्ग टर्म एसआईपी का रिटर्न 15% एनअुल या इससे ज्यादा रहा है. (Pixabay)

Financial Planning for Child : बच्चे का भविष्य मजबूत करना है तो जितना जल्दी हो सके, उसके नाम से फाइनेंशियल प्लानिंग शुरू कर देना चाहिए. अगर सही तरीके से निवेश करें तो बच्चे के एडल्ट होते ही यानी 18 साल पूरा होते ही उसके लिए एक बड़ा अमाउंट तैयार कर सकते हैं. 18 साल की उम्र वह समय है, जब आपका बच्चा अपने करियर के अहम मोड़ पर होगा. ऐसे में 1 करोड़ के सपोर्ट से उसके तमाम सपने पूरे हो सकते हैं और आप भी तब उसके लिए एक चमकदार भविष्य देख सकेंगे. 

बच्चों के लिए निवेश की बात करें तो बाजार में बहुत से विकल्प मौजूद हैं. 18 साल लंबा समय होता है और लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए म्यूचुअल फंड एसआईपी सही विकल्प हो सकता है. म्यूचुूअल फंड एसआईपी बेहतर विकल्प है, जिसमें लंबी अवधि तक निवेश बनाए रखने पर कंपाउंडिंग का भी फायदा मिलता है. बाजार में ऐसी कई म्यूचुअल फंड स्कीम हैं, जिनमें लॉन्ग टर्म एसआईपी का रिटर्न 15 फीसदी एनअुल या इससे ज्यादा रहा है. इस बारे में आप 18x15x10 रूल या स्ट्रैटेजी अपना सकते हैं. 

Advertisment

बैंक की बजाए इस स्‍कीम में जमा करें पैसे, हर महीने 40 हजार रुपये होगी इनकम, मैच्‍योरिटी के बाद पूरा डिपॉजिट भी वापस

क्‍या है 18x15x10 की स्ट्रैटेजी?

आप भी अगर लंबी अवधि तक एसआईपी (Mutual Fund SIP) करने को तैयार हैं और बच्चे को एडल्ट होने पर 1 करोड़ फंड बनाने का टारगेट है तो म्‍यूचुअल फंड में 18x15x10 का नियम आपके टारगेट को पूरा करने में मददगार हो सगकता है. यहां इस नियम का मतलब है कि 18 साल तक हर महीने 10,000 रुपये ऐसी स्‍कीम में एसआईपी के जरिए निवेश किया जाए, जिनमें 15 फीसदी सालाना के हिसाब से ब्‍याज मिल रहा हो. 

EPF : 20 हजार रुपये पर बेसिक सैलरी है तो रिटायरमेंट पर मिलेगा 1.50 करोड़ फंड

1 करोड़ फंड के लिए स्ट्रैटेजी

हर महीने एसआईपी : 18,000 रुपये
निवेश का लक्ष्य : 18 साल
अनुमानित रिटर्न: 15 फीसदी सालाना
18 साल में कुल निवेश: 21,60,000 रुपये (21.6 लाख रुपये)
मैच्‍योरिटी पर फंड: 1,10,42,553 रुपये (1.1 करोड़ रुपये)
नेट प्रॉफिट : 88,82,553 (88.8 लाख रुपये)

कैलकुलेशन में साफ है कि अगर आप 18 साल तक हर महीने 10 हजार रुपये मंथली एसआईपी करते हैं और उस पर अनुमानित रिटर्न 15 फीसदी है तो 18 साल बाद आपके पास 1.1 करोड़ का फंड होगा. इस दौरान आपका कुल निवेश 21.60 लाख रुपये होगा, यानी नेट प्रॉकिफट 88.8 लाख के करीब होगा. 

5000 रुपये मंथली बचाने वालों ने बना लिया 5 ​करोड़, आपने किसी ऐसी स्कीम में लगाया है पैसा

लॉन्ग टर्म यानी पाउंडिंग की ताकत

18-15-15 नियम का प्रमुख उद्देश्य कंपाउंडिंग की ताकत (Power of Compounding) का फायदा उठाने का है. यह छोटे छोटे मंथली निवेश को बड़े कॉर्पस में बदल सकता है. लेकिन कंपाउंडिंग का फायदा लेना है तो जल्‍द से जल्‍द निवेश शुरू करना चाहिए और लक्ष्‍स लंबी अवधि का रखना चाहिए. जितने अधिक समय के लिए निवेश होगा, आपको उतना ज्‍यादा कंपाउंडिंग का फायदा मिलेगा.

हमने यहां 18 साल पर जो कैलकुलेशन किया है, अगर 10 साल के लिए करें तो मैच्योरिटी पर 27,86,573 रुपये का फंड तैयार होगा, लेकिन उसे 15 साल के लिए कर दें तो 67,68,631 रुपये का फंड तैयार होगा. जबकि 18 साल करने पर 1.1 करोड़ मिलेगा. यही कंपाउंडिंग की ताकत है.

Financial Planning for Child Mutual Fund SIP Power of Compounding