/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/19/o79zfJcxB1izHpL3bQ32.jpg)
SBI Credit Card reward points: एसबीआई क्रेडिट कार्ड्स के रिवॉर्ड प्वाइंट्स में कई अहम बदलाव किए गए हैं. (Image : Pixabay)
SBI Credit Card Rewards Points: Major Changes Announced: एसबीआई कार्ड (SBI Card) ने अपने क्रेडिट कार्डधारकों के लिए रिवॉर्ड प्वाइंट्स प्रोग्राम में बड़े बदलाव की घोषणा की है. खासतौर पर, SimplyCLICK SBI Card और Air India SBI Credit Card धारकों को कम रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिलेंगे. Swiggy से ऑनलाइन फूड ऑर्डर करने और एयर इंडिया की टिकट बुकिंग पर मिलने वाले रिवॉर्ड्स में भी कटौती की गई है. ये बदलाव 31 मार्च 2025 और 1 अप्रैल 2025 से लागू होंगे.
किन SBI कार्ड यूजर्स पर पड़ेगा असर?
अगर आपके पास SimplyCLICK SBI Card, Air India SBI Platinum Credit Card या Air India SBI Signature Credit Card है, तो आपको अपने रिवॉर्ड प्वाइंट्स की नई व्यवस्था को समझना जरूरी होगा.
SimplyCLICK SBI Card: Swiggy पर कम रिवॉर्ड प्वाइंट्स
SimplyCLICK SBI Card के ग्राहकों को अब Swiggy से ऑनलाइन फूड ऑर्डर करने पर 10X रिवॉर्ड प्वाइंट्स की जगह सिर्फ 5X रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिलेंगे. यह बदलाव 1 अप्रैल 2025 से लागू होगा. हालांकि, Apollo 24X7, BookMyShow, Cleartrip, Domino’s, IGP, Myntra, Netmeds और Yatra जैसी अन्य ऑनलाइन सेवाओं पर 10X रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिलते रहेंगे. एसबीआई कार्ड की वेबसाइट के अनुसार, "1 अप्रैल 2025 से Swiggy पर SimplyCLICK SBI Card से किए गए ऑनलाइन खर्च पर 10X की जगह 5X रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिलेंगे. हालांकि, अन्य पार्टनर प्लेटफॉर्म पर यह सुविधा जारी रहेगी."
Air India SBI Platinum Credit Card: टिकट बुकिंग पर कम रिवॉर्ड्स
इस कार्ड के धारकों को अभी एयर इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए टिकट बुक करने पर हर 100 रुपये के खर्च पर 15 रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिलते हैं. लेकिन 31 मार्च 2025 के बाद, यह घटकर सिर्फ 5 रिवॉर्ड प्वाइंट्स प्रति 100 रुपये रह जाएंगे. एसबीआई कार्ड की वेबसाइट के मुताबिक, "31 मार्च 2025 से Air India SBI Platinum Credit Card पर एयर इंडिया टिकट बुकिंग के लिए खर्च किए गए हर 100 रुपये पर 15 रिवॉर्ड प्वाइंट्स की जगह केवल 5 रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिलेंगे."
Air India SBI Signature Credit Card: बड़े स्तर पर होगा असर
अगर आपके पास Air India SBI Signature Credit Card है, तो यह बदलाव आपको और ज्यादा प्रभावित कर सकता है. फिलहाल, इस कार्ड से एयर इंडिया टिकट बुक करने पर हर 100 रुपये के खर्च पर 30 रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिलते हैं. लेकिन 31 मार्च 2025 से इसे घटाकर केवल 10 रिवॉर्ड प्वाइंट्स प्रति 100 रुपये कर दिया जाएगा. एसबीआई कार्ड के अनुसार, "31 मार्च 2025 से Air India SBI Signature Credit Card पर एयर इंडिया टिकट खरीदने के लिए 30 रिवॉर्ड प्वाइंट्स की जगह केवल 10 रिवॉर्ड प्वाइंट्स प्रति 100 रुपये मिलेंगे."
SBI Credit Card यूजर्स को क्या करना चाहिए?
एसबीआई क्रेडिट कार्ड यूजर्स को अब अपनी रिवॉर्ड प्वाइंट्स स्ट्रैटेजी पर दोबारा विचार करना होगा. Swiggy और Air India के लिए मिलने वाले रिवॉर्ड्स में कमी आने से कार्ड का उपयोग पहले जितना फायदेमंद नहीं रहेगा. SimplyCLICK कार्डधारक अभी भी अन्य पार्टनर प्लेटफॉर्म पर 10X रिवॉर्ड पा सकते हैं, जबकि Air India SBI Card धारकों को अब अपनी यात्रा योजनाओं के लिए नए विकल्पों पर विचार करना पड़ सकता है. एसबीआई कार्ड के इन बदलावों के साथ, ग्राहकों को अपने क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल करने के तरीकों में कुछ बदलाव करने पड़ सकते हैं, ताकि वे अपने रिवॉर्ड्स का अधिकतम लाभ उठा सकें.