scorecardresearch

NFO Investment 2025 : जनवरी में खुलेंगे ये 7 एनएफओ, इन नई म्यूचुअल फंड स्कीम की क्या है खासियत और निवेश की स्ट्रैटेजी

New Fund Offer : साल 2024 में एनएफओ को मिले मजबूत रिस्पांस के बाद अब साल 2025 में भी एनएफओ में मजबूती का ट्रेंड जारी रहने वाला है. साल के पहले महीने में कई म्यूचुअल फंड कंपनियां अपना न्यू फंड ऑफर लेकर आ रही हैं.

New Fund Offer : साल 2024 में एनएफओ को मिले मजबूत रिस्पांस के बाद अब साल 2025 में भी एनएफओ में मजबूती का ट्रेंड जारी रहने वाला है. साल के पहले महीने में कई म्यूचुअल फंड कंपनियां अपना न्यू फंड ऑफर लेकर आ रही हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
NFO, New Fund Offer, flexicap funds, nfo alert, Mutual Fund New Scheme, एनएफओ, न्‍यू फंड ऑफर, एनएफओ अलर्ट, म्‍यूचुअल फंड की नई स्‍कीम, ABSL Mutual Fund NFO

NFO : पिछले साल इक्विटी कैटेगरी में 70 से ज्यादा एनएफओ आए, जिनमें 10 से ज्यादा का रिटर्न 20 से 35 फीसदी रहा है. (Pixabay)

Upcoming Mutual Funds NFO : नए साल का पहला न्यू फंड ऑफर (NFO), UTI Quant Fund 2 जनवरी को खुल चुका है. इसमें 16 जनवरी तक निवेश किया जा सकता है. साल 2024 में एनएफओ को मिले मजबूत रिस्पांस के बाद अब साल 2025 में भी एनएफओ में मजबूती का ट्रेंड जारी रहने वाला है. साल के पहले महीने में कई म्यूचुअल फंड कंपनियां अपना न्यू फंड ऑफर लेकर आ रही हैं. इसके पीछे वजह है कि निवेशकों में आईपीओ की ही तरह NFO का भी क्रेज बढ़ रहा है. NFO के जरिए कोई म्यूचुअल फंड कंपनी यानी एसेट मैनेजमेंट कंपनी निवेशकों को किसी नई स्कीम में पहली बार यूनिट बेचती है.

Top Return : साल 2024 में म्यूचुअल फंड की इस स्कीम ने किया टॉप, 10 साल से देती आ रही है 24% सालाना SIP रिटर्न

Advertisment

फेस वैल्यू पर कर सकते हैं खरीदारी

एनएफओ की अवधि के दौरान, निवेशक उस म्यूचुअल फंड स्कीम की यूनिट को फेस वैल्यू पर खरीद सकते हैं, जो आमतौर पर 10 रुपये प्रति यूनिट निर्धारित होती है. एनएफओ का उद्देश्य स्पेसिफिक एसेट क्लास या सेक्टर में निवेश करने के लिए निवेशकों से फंड जुटाना है. अगर आप भी निवेश के लिए ऐसी स्कीम तलाश रहे हैं तो इस महीने कई विकल्प हैं. बता देकं कि पिछले साल इक्विटी कैटेगरी में 70 से ज्यादा एनएफओ आए हैं, जिनमें 10 से ज्यादा का रिटर्न 2024 में ही 20 से 35 फीसदी रहा है. 

Kotak Nifty Smallcap 250 Index Fund 

फंड हाउस : कोटक महिंद्रा म्‍यूचुअल फंड 
एनएफओ ओपेन डेट : 6 जनवरी, 2025
एनएफओ क्लोजिंग डेट : 20 जनवरी, 2025
टाइप : ओपेन एंडेड 
कैटेगरी : इक्विटी स्‍मॉलकैप 
कम से कम निवेश : 100 रुपये 
लॉक-इन पीरियड : कुछ नहीं 
एग्जिट लोड : जीरो
रिस्कोमीटर : वेरी हाई 
बेंचमार्क : NIFTY Smallcap 250 TRI
फंड मैनेजर : देवेंदर सिंह 

Mutual funds investment in 2025 : नए साल के लिए चुनें बेस्‍ट म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम, निवेश के लिए पॉपुलर रहेंगे ये 6 ट्रेंड

ICICI Prudential Rural Opportunities Fund 

फंड हाउस : आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्‍यूचुअल फंड 
एनएफओ ओपेन डेट : 9 जनवरी, 2025
एनएफओ क्लोजिंग डेट : 23 जनवरी, 2025
टाइप : ओपेन एंडेड 
कैटेगरी : इक्विटी थीमैटिक 
कम से कम निवेश : 5000 रुपये 
लॉक-इन पीरियड : कुछ नहीं 
एग्जिट लोड : 12 महीने से पहले भुनाने पर 1%
रिस्कोमीटर : वेरी हाई 
बेंचमार्क : Nifty Rural TRI
फंड मैनेजर : प्रियंका खंडेलवाल 

Mirae Asset Small Cap Fund 

फंड हाउस : मिरे एसेट म्‍यूचुअल फंड 
एनएफओ ओपेन डेट : 10 जनवरी, 2025
एनएफओ क्लोजिंग डेट : 24 जनवरी, 2025
टाइप : ओपेन एंडेड 
कैटेगरी : इक्विटी स्‍मॉलकैप  
कम से कम निवेश : 5000 रुपये 
लॉक-इन पीरियड : कुछ नहीं 
एग्जिट लोड : 1 साल से पहले भुनाने पर 1%
रिस्कोमीटर : वेरी हाई 
बेंचमार्क : NIFTY Smallcap 250 TRI
फंड मैनेजर : वरुण गोयल 

Rules of Investing : 5 साल से कम समय में डबल, 8 साल से कम समय में ट्रिपल हो जाएगा पैसा, ये फॉर्मूला समझाएगा कहां करें निवेश

WhiteOak Capital Quality Equity Fund

फंड हाउस : व्‍हरइट ओक कैपिटल म्‍यूचुअल फंड 
एनएफओ ओपेन डेट : 8 जनवरी, 2025
एनएफओ क्लोजिंग डेट : 22 जनवरी, 2025
टाइप : ओपेन एंडेड 
कैटेगरी : इक्विटी थीमैटिक   
कम से कम निवेश : 500 रुपये 
लॉक-इन पीरियड : कुछ नहीं 
एग्जिट लोड : 1 महीने से पहले भुनाने पर 1%
रिस्कोमीटर : वेरी हाई 
बेंचमार्क : BSE Quality TRI
फंड मैनेजर : रमेश मंत्री 

Bandhan Nifty Alpha Low Volatility 30 Index Fund

फंड हाउस : बंधन म्यूचुअल फंड
एनएफओ ओपेन डेट : 8 जनवरी, 2025
एनएफओ क्लोजिंग डेट : 20 जनवरी, 2025
टाइप : ओपेन एंडेड 
कैटेगरी : इक्विटी लार्ज एंड मिडकैप 
कम से कम निवेश : 1000 रुपये 
लॉक-इन पीरियड : कुछ नहीं 
एग्जिट लोड : 15 दिनों से पहले भुनाने पर 0.25%
रिस्कोमीटर : वेरी हाई 
बेंचमार्क : Nifty Alpha Low Volatility 30
फंड मैनेजर : नेमिश सेठ 

IPO Year : 1 साल में 30% आईपीओ बने जैकपॉट, नए लिस्ट होने वाले 29 स्टॉक ने दिए 50 से 300% तक रिटर्न, सिर्फ 29% हुए फेल

Baroda BNP Paribas Energy Opportunities Fund

फंड हाउस : बड़ौदा बीएनपी परिबा म्यूचुअल फंड
एनएफओ ओपेन डेट : 21 जनवरी, 2025
एनएफओ क्लोजिंग डेट : 4 फरवरी, 2025
टाइप : ओपेन एंडेड 
कैटेगरी : इक्विटी थीमैटिक एनर्जी
कम से कम निवेश : 1000 रुपये 
लॉक-इन पीरियड : कुछ नहीं 
एग्जिट लोड : 1 साल से पहले भुनाने पर 1%
रिस्कोमीटर : वेरी हाई 
बेंचमार्क : NIFTY Energy TRI
फंड मैनेजर : संजय चावला 

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, यह किसी स्कीम में निवेश करने की सलाह  नहीं है. निवेश का कोई भी फैसला स्कीम के बारे में पूरी जानकारी हासिल करने और अपने निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)

Rating of Mutual Fund Scheme Nfo New Fund Offer