scorecardresearch

SIP Stars : सबसे मजबूत रेटिंग वाले 10 म्यूचुअल फंड, 10 हजार की एसआईपी को सभी ने बनाया 50 लाख, 10 साल के बने टॉपर

Mutual Fund : म्यूचुअल फंड मार्केट में बेहतर पेार्टफोलियो, एक्सपेंस रेश्यो, कम जोखिम और अच्छा प्रदर्शन करने के ट्रैक रिकॉर्ड से स्कीम को रेटिंग मिलती है. अगर म्यूचुअल फंड की रेटिंग मजबूत है तो उस स्कीम में रिस्क कम होता है.

Mutual Fund : म्यूचुअल फंड मार्केट में बेहतर पेार्टफोलियो, एक्सपेंस रेश्यो, कम जोखिम और अच्छा प्रदर्शन करने के ट्रैक रिकॉर्ड से स्कीम को रेटिंग मिलती है. अगर म्यूचुअल फंड की रेटिंग मजबूत है तो उस स्कीम में रिस्क कम होता है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
SIP, mutual fund sip, sip return, best mutual fund schemes, sip winners, sip toppers, sip stars

Top Rated Mutual Funds : बीते 10 साल में टॉप रेटिंग वाली कुछ म्यूचुअल फंड का प्रदर्शन देखें तो ये रिटर्न चार्ट पर भी सबसे आगे दिख रहे हैं. (Pixabay)

Mutual Fund SIP Winners : म्यूचुअल फंड मार्केट में बेहतर पेार्टफोलियो, एक्सपेंस रेश्यो, कम जोखिम और अच्छा प्रदर्शन करने के ट्रैक रिकॉर्ड से स्कीम को रेटिंग मिलती है. अगर म्यूचुअल फंड की रेटिंग मजबूत है तो उस स्कीम में रिस्क कम होता है. रेटिंग अच्छी होने पर बेहतर रिटर्न मिलने के चांस बढ़ जाते हैं. वहीं इनमें निवेश करने की लगात या एक्‍सपेंस रेश्‍यो भी 1 फीसदी से कम होता है. अगर बीते 10 साल में 3 स्टार, 4 स्टार या 5 स्टार रेटिंग वाली कुछ म्यूचुअल फंड स्कीम का प्रदर्शन देखें तो ये रिटर्न चार्ट पर भी सबसे आगे दिख रही हैं. इन सभी ने 10 साल में 10 हजार की मंथली एसआईपी को 50 लाख बनाया. वहीं एक मुश्य निवेश पर 800 फीसदी तक एबसॉल्यूट रिटर्न मिला है.

SSY : सुकन्या स्‍कीम में हर साल 55000 रुपये जमा करने को हूं तैयार, मैच्योरिटी पर कितना मिलेगा फंड, तुरंत करें कैलकुलेट

Quant ELSS Tax Saver Fund

Advertisment

10 साल में SIP रिटर्न : 27% सालाना
मंथली SIP : 10,000 रुपये
अपफ्रंट इन्‍वेस्‍टमेंट : 1 लाख रुपये
10 साल में कुल निवेश : 13 लाख रुपये 
10 साल बाद SIP की वैल्‍यू : 61,19,911 रुपये

10 साल में एकमुश्‍त निवेश पर रिटर्न : 24.48% सालाना
10 साल में 1 लाख निवेश की वैल्‍यू : 8,93,297 रुपये
एबसॉल्‍यूट रिटर्न : 793%

इस फंड में कम से 500 रुपये एकमुश्‍त और कम ये कम 500 रुपये  SIP कर सकते हैं. इसका एक्‍सपेंस रेश्‍यो भी 0.65% ही है. 

Mutual Fund Star : बड़ौदा एएमसी की 4 साल पुरानी स्कीम का कमाल, 32% सालाना दे रही रिटर्न, 10 हजार मंथली SIP की वैल्यू हुई 8.5 लाख

Nippon India Small Cap Fund

10 साल में SIP रिटर्न : 27.62% सालाना
मंथली SIP : 10,000 रुपये
अपफ्रंट इन्‍वेस्‍टमेंट : 1 लाख रुपये
10 साल में कुल निवेश : 13 लाख रुपये 
10 साल बाद SIP की वैल्‍यू : 63,43,284 रुपये

10 साल में एकमुश्‍त निवेश पर रिटर्न : 24.46% सालाना
10 साल में 1 लाख निवेश की वैल्‍यू : 8,91,863 रुपये
एबसॉल्‍यूट रिटर्न : 791%

इस फंड में कम से 5000 रुपये एकमुश्‍त और कम ये कम 100 रुपये  SIP कर सकते हैं. इसका एक्‍सपेंस रेश्‍यो भी 0.65% ही है. 

SBI Small Cap Fund

10 साल में SIP रिटर्न : 24.82% सालाना
मंथली SIP : 10,000 रुपये
अपफ्रंट इन्‍वेस्‍टमेंट : 1 लाख रुपये
10 साल में कुल निवेश : 13 लाख रुपये 
10 साल बाद SIP की वैल्‍यू : 53,86,040 रुपये

10 साल में एकमुश्‍त निवेश पर रिटर्न : 24.03% सालाना
10 साल में 1 लाख निवेश की वैल्‍यू : 8,61,524 रुपये
एबसॉल्‍यूट रिटर्न : 761%

इस फंड में कम से 5000 रुपये एकमुश्‍त और कम ये कम 500 रुपये  SIP कर सकते हैं. इसका एक्‍सपेंस रेश्‍यो भी 0.65% ही है.

SIP को दें टॉप अप की ताकत, 15 साल बाद हर साल 25 लाख बढ़ेगी आपकी दौलत, यही है कंपाउंडिंग का जादू

Motilal Oswal Midcap Fund

10 साल में SIP रिटर्न : 25.77% सालाना
मंथली SIP : 10,000 रुपये
अपफ्रंट इन्‍वेस्‍टमेंट : 1 लाख रुपये
10 साल में कुल निवेश : 13 लाख रुपये 
10 साल बाद SIP की वैल्‍यू : 56,94,153 रुपये

10 साल में एकमुश्‍त निवेश पर रिटर्न : 22.77% सालाना
10 साल में 1 लाख निवेश की वैल्‍यू : 7,77,898 रुपये
एबसॉल्‍यूट रिटर्न : 678%

इस फंड में कम से 500 रुपये एकमुश्‍त और कम ये कम 500 रुपये  SIP कर सकते हैं. इसका एक्‍सपेंस रेश्‍यो भी 0.58% ही है.

Kotak Small Cap Fund

10 साल में SIP रिटर्न : 24.52% सालाना
मंथली SIP : 10,000 रुपये
अपफ्रंट इन्‍वेस्‍टमेंट : 1 लाख रुपये
10 साल में कुल निवेश : 13 लाख रुपये 
10 साल बाद SIP की वैल्‍यू : 52,92,025 रुपये

10 साल में एकमुश्‍त निवेश पर रिटर्न : 21.90% सालाना
10 साल में 1 लाख निवेश की वैल्‍यू : 7,24,498 रुपये
एबसॉल्‍यूट रिटर्न : 624%

इस फंड में कम से 100 रुपये एकमुश्‍त और कम ये कम 100 रुपये  SIP कर सकते हैं. इसका एक्‍सपेंस रेश्‍यो भी 0.58% ही है.

PPF: पीपीएफ में निवेश कर 25 लाख रुपये जुटाने का है टारगेट, हर महीने कितनी करनी होगी बचत

Edelweiss Mid Cap Fund

10 साल में SIP रिटर्न : 24.40% सालाना
मंथली SIP : 10,000 रुपये
अपफ्रंट इन्‍वेस्‍टमेंट : 1 लाख रुपये
10 साल में कुल निवेश : 13 लाख रुपये 
10 साल बाद SIP की वैल्‍यू : 52,54,055 रुपये

10 साल में एकमुश्‍त निवेश पर रिटर्न : 21.81% सालाना
10 साल में 1 लाख निवेश की वैल्‍यू : 7,19,166 रुपये
एबसॉल्‍यूट रिटर्न : 619%

इस फंड में कम से 100 रुपये एकमुश्‍त और कम ये कम 100 रुपये  SIP कर सकते हैं. इसका एक्‍सपेंस रेश्‍यो भी 0.38% ही है.

Axis Small Cap Fund

10 साल में SIP रिटर्न : 24.40% सालाना
मंथली SIP : 10,000 रुपये
अपफ्रंट इन्‍वेस्‍टमेंट : 1 लाख रुपये
10 साल में कुल निवेश : 13 लाख रुपये 
10 साल बाद SIP की वैल्‍यू : 52,54,616 रुपये

10 साल में एकमुश्‍त निवेश पर रिटर्न : 21.66% सालाना
10 साल में 1 लाख निवेश की वैल्‍यू : 7,10,359 रुपये
एबसॉल्‍यूट रिटर्न : 610%

इस फंड में कम से 100 रुपये एकमुश्‍त और कम ये कम 100 रुपये  SIP कर सकते हैं. इसका एक्‍सपेंस रेश्‍यो भी 0.54% ही है.

NPS : 1 लाख पेंशन के लिए 1000 रुपये से शुरू करें निवेश, साथ में 1.75 करोड़ रिटायरमेंट फंड, ये है आसान कैलकुलेशन

Invesco India Mid Cap Fund

10 साल में SIP रिटर्न : 23.54% सालाना
मंथली SIP : 10,000 रुपये
अपफ्रंट इन्‍वेस्‍टमेंट : 1 लाख रुपये
10 साल में कुल निवेश : 13 लाख रुपये 
10 साल बाद SIP की वैल्‍यू : 49,97,896 रुपये

10 साल में एकमुश्‍त निवेश पर रिटर्न : 20.85% सालाना
10 साल में 1 लाख निवेश की वैल्‍यू : 6,64,456 रुपये
एबसॉल्‍यूट रिटर्न : 554%

इस फंड में कम से 1000 रुपये एकमुश्‍त और कम ये कम 500 रुपये  SIP कर सकते हैं. इसका एक्‍सपेंस रेश्‍यो भी 0.54% ही है.

HSBC Small Cap Fund

10 साल में SIP रिटर्न : 23.96% सालाना
मंथली SIP : 10,000 रुपये
अपफ्रंट इन्‍वेस्‍टमेंट : 1 लाख रुपये
10 साल में कुल निवेश : 13 लाख रुपये 
10 साल बाद SIP की वैल्‍यू : 51,22,824 रुपये

10 साल में एकमुश्‍त निवेश पर रिटर्न : 20.82% सालाना
10 साल में 1 लाख निवेश की वैल्‍यू : 6,62,809 रुपये
एबसॉल्‍यूट रिटर्न : 553%

इस फंड में कम से 5000 रुपये एकमुश्‍त और कम ये कम 500 रुपये  SIP कर सकते हैं. इसका एक्‍सपेंस रेश्‍यो भी 0.54% ही है.

NFO : निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड की नई स्कीम लॉन्च, 1000 रुपये से कर सकेंगे निवेश, पोर्टफोलियो में होंगे टॉप स्टॉक

HDFC Mid-Cap Opportunities Fund

10 साल में SIP रिटर्न : 23.1% सालाना
मंथली SIP : 10,000 रुपये
अपफ्रंट इन्‍वेस्‍टमेंट : 1 लाख रुपये
10 साल में कुल निवेश : 13 लाख रुपये 
10 साल बाद SIP की वैल्‍यू : 48,71,312 रुपये

10 साल में एकमुश्‍त निवेश पर रिटर्न : 20.37% सालाना
10 साल में 1 लाख निवेश की वैल्‍यू : 6,38,532 रुपये
एबसॉल्‍यूट रिटर्न : 539%

इस फंड में कम से 100 रुपये एकमुश्‍त और कम ये कम 100 रुपये  SIP कर सकते हैं. इसका एक्‍सपेंस रेश्‍यो 0.72 है.

(Source : value research, Amfi)

Sip Best Mutual Fund Schemes Sip Calculator Mutual Fund