/financial-express-hindi/media/member_avatars/WhatsApp Image 2024-03-20 at 5.16.35 PM (1).png )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/15/nfo-alert-groww-bse-power-etf-and-fof-pixabay-2025-07-15-13-43-32.jpg)
NFO Alert : मल्टी एसेट फंड के जरिये अलग-अलग एसेट क्लास में एक साथ निवेश किया जा सकता है. (Image : Pixabay)
New Fund Offer Alert: अगर आप उन निवेशकों में हैं जो इक्विटी, डेट, गोल्ड और अन्य एसेट्स में एक साथ निवेश करना चाहते हैं, तो आपके लिए निवेश का एक नया ऑप्शन आ रहा है. 360 ONE म्यूचुअल फंड ने 360 वन मल्टी एसेट एलोकेशन फंड (360 ONE Multi Asset Allocation Fund) के नाम से एक नया फंड ऑफर (NFO) लॉन्च किया है, जिसमें सब्सक्रिप्शन की शुरुआत 30 जुलाई 2025 से हो रही है. यह फंड उन लोगों के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है जो अलग-अलग एसेट क्लास में बैलेंस्ड तरीके से निवेश करना चाहते हैं और साथ ही बाजार के तेज उतार-चढ़ाव से कुछ हद तक बचे भी रहना चाहते हैं.
क्या है इस फंड की खासियत
यह फंड एक ओपन एंडेड हाइब्रिड मल्टी एसेट एलोकेशन स्कीम है, जिसका मकसद है लंबी अवधि में वेल्थ क्रिएशन और रेगुलर इनकम. इस स्कीम में निवेशक एक साथ इक्विटी, डेट और कमोडिटी (गोल्ड/सिल्वर) के साथ-साथ REITs और InvITs में भी निवेश कर सकते हैं. इसका मतलब है कि इस फंड के ज़रिए आप अपने पैसे को अलग-अलग सेगमेंट में फैला सकते हैं, जिससे जोखिम कम होता है और मुनाफे की संभावना बढ़ती है.
निवेश रणनीति क्या है?
फंड मैनेजर की रणनीति एक्टिव मैनेजमेंट पर आधारित होगी, यानी बाजार की स्थिति के अनुसार एसेट्स के बीच लगातार रिबैलेंसिंग होती रहेगी. इक्विटी इनवेस्टमेंट के लिए यह फंड कंपनियों के प्रॉफिट ग्रोथ और रिटर्न ऑन इक्विटी जैसे फाइनेंशियल पैरामीटर्स को ध्यान में रखते हुए शेयर का सेलेक्शन करेगा, जबकि डेट में निवेश के लिए ऐसे बॉन्ड्स या इंस्ट्रूमेंट्स पर फोकस किया जाएगा जो इन्वेस्टमेंट ग्रेड हों. साथ ही ब्याज दरों के उतार-चढ़ाव को देखते हुए बाजार के रुझान के हिसाब से पोर्टफोलियो का टेन्योर एडजस्ट किया जाएगा.
डायवर्सिफिकेशन का फायदा
मल्टी एसेट फंड की खास बात यह होती है कि इसमें अलग-अलग एसेट क्लासेस में डाइवर्सिफाइड निवेश होता है. इससे जब किसी एक सेगमेंट का प्रदर्शन कमजोर हो, तब भी बाकी हिस्सों से बैलेंस बना रहता है. जैसे अगर शेयर बाजार में गिरावट हो रही हो, तो गोल्ड या डेट सेगमेंट आपको नुकसान से बचा सकते हैं.
रिस्क फैक्टर
हालांकि यह फंड हाई रिस्क कैटेगरी में आता है, लेकिन अगर आप लंबी अवधि का नजरिया रखते हैं और बाजार की अस्थिरता का सामना कर सकते हैं, तो 360 ONE Multi Asset Allocation Fund को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने पर विचार कर सकते हैं. हालांकि हाई रिस्क को देखते हुए इसमें निवेश करने से पहले अपनी जोखिम बर्दाश्त करने की क्षमता को जरूर ध्यान में रखें. यह भी ध्यान में रखें कि बाजार में कई मल्टी एसेट फंड्स पहले से मौजूद हैं, जिनके पिछले प्रदर्शन का रिकॉर्ड भी देखा जा सकता है. इसलिए अगर आपकी दिलचस्पी मल्टी एसेट एलोकेशन फंड्स में है तो इस न्यू फंड ऑफर निवेश के बारे में फैसला करने से पहले इस कैटेगरी की टॉप स्कीम्स के बारे में भी जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए.
NFO की बड़ी बातें
फंड का नाम: 360 ONE Multi Asset Allocation Fund
फंड हाउस: 360 ONE Mutual Fund
NFO ओपनिंग डेट: 30 जुलाई, 2025
NFO क्लोजिंग डेट: 13 अगस्त, 2025
फंड टाइप: ओपन एंडेड मल्टी एसेट एलोकेशन फंड (Hybrid Fund)
मिनिमम इनवेस्टमेंट : 1,000 रुपये
लॉक-इन पीरियड: कुछ नहीं
एग्जिट लोड: 12 महीने से पहले निकालने पर 1%
रिस्क प्रोफाइल: हाई रिस्क (High Risk)
बेंचमार्क: NIFTY Composite Debt Index (45%), Domestic Gold and Silver Prices (30%), BSE 500 TRI (25%)