/financial-express-hindi/media/media_files/J2LabcFILTxPaoEaHMfw.jpg)
Aditya Birla Sun Life Mutual Fund NFO : आदित्य बिरला सन लाइफ म्यूचुअल फंड ने एक नया फंड ऑफर लॉन्च किया है. (Image : Freepik)
New Fund Offer Review: आदित्य बिरला सन लाइफ म्यूचुअल फंड (Aditya Birla Sun Life Mutual Fund) ने एक नया फंड ऑफर (NFO) लॉन्च किया है. यह एक नया इंडेक्स फंड (Index Fund) होगा, जो खासतौर पर इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर पर फोकस करेगा. आदित्य बिरला सन लाइफ BSE इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर इंडेक्स फंड के नाम से पेश किया जा रहा यह NFO BSE इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर टोटल रिटर्न इंडेक्स (BSE India Infrastructure Total Return Index) को ट्रैक करेगा. इस नए फंड ऑफर में निवेश का मौका 14 नवंबर से 28 नवंबर 2024 तक खुला रहेगा.
निवेश का उद्देश्य और रणनीति
आदित्य बिरला सन लाइफ BSE इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर इंडेक्स फंड NFO का उद्देश्य इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में निवेश के जरिये मजबूत और लॉन्ग टर्म ग्रोथ हासिल करना है. यह फंड पैसिव इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजी को फॉलो करेगा और फंड का अधिकांश हिस्सा इंडेक्स के तहत आने वाले स्टॉक्स में इनवेस्ट किया जाएगा. लॉन्च के बाद इस NFO के पोर्टफोलियो की नियमित रूप से रीबैलेंसिंग की जाएगी ताकि इंडेक्स में बदलाव के अनुसार ट्रैकिंग एरर को कम किया जा सके. इस एनएफओ के फंड मैनेजर रुपेश गुरव होंगे, जो इंडेक्स से जुड़े स्टॉक्स में निवेश के जरिये लॉन्ग टर्म वेल्थ क्रिएशन का लक्ष्य हासिल करने की कोशिश करेंगे.
इस NFO में निवेश के लिए आवेदन की कम से कम रकम 500 रुपये रखी गई है. इसके बाद 100 रुपये के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है. सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए इनवेस्ट करना हो तो मिनिमम अमाउंट 500 रुपये और इसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है.
NFO की हाइलाइट्स
- फंड का प्रकार: ओपन-एंडेड इंडेक्स फंड
- बेंचमार्क: BSE India Infrastructure Total Return Index
- फंड का उद्देश्य: इस फंड का उद्देश्य बेंचमार्क इंडेक्स के रिटर्न को ट्रैक करते हुए निवेशकों को उसके बराबर रिटर्न देना है.
- एक्जिट लोड: 30 दिनों के भीतर रिडेम्प्शन या स्विच-आउट करने पर 0.05% का एक्जिट लोड लागू होगा, जबकि 30 दिनों के बाद कोई एक्जिट लोड नहीं लगेगा.
पोर्टफोलियो एलोकेशन
- इक्विटी और इक्विटी से जुड़ी सिक्योरिटीज: 95% - 100%
- डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स: 0% - 5%
क्या है इस NFO की खासियत?
- निवेश का सस्ता विकल्प: इंडेक्स फंड होने के कारण इसमें एक्टिव फंड्स की तुलना में एक्सपेंस रेशियो कम होगा, जो इसे निवेश का एक सस्ता विकल्प बना देता है.
- इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर का फोकस: यह इंडेक्स फंड केवल उन कंपनियों में निवेश करेगा जो इंफ्रास्ट्रक्चर इंडस्ट्री से जुड़ी हैं, जिससे इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में होने वाली संभावित ग्रोथ का लाभ उठाया जा सके.
- कम से कम ट्रैकिंग एरर: इस फंड में ट्रैकिंग एरर को कम करने पर खास ध्यान दिया जाएगा ताकि निवेशकों को इंडेक्स के बराबर रिटर्न मिल सकें.
क्या आपके लिए सही है ये स्कीम?
यह स्कीम उनके लिए सही है जो:
- लंबी अवधि के लिए निवेश करके कैपिटल ग्रोथ हासिल करना चाहते हैं.
- इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में निवेश करना चाहते हैं.
- जो बहुत अधिक रिस्क लेने के लिए तैयार हैं, क्योंकि फंड का रिस्कोमीटर "बहुत अधिक जोखिम" (very high risk) की चेतावनी देता है.
रिस्क को समझने के बाद करें फैसला
अगर आप इन सभी कसौटियों पर खुद को खरा पाते हैं, तो इस स्कीम में निवेश करने पर विचार कर सकते हैं. वरना थीम या सेक्टर आधारित फंड की बजाय, फ्लेक्सी कैप फंड या मल्टी कैप फंड जैसे डायवर्सिफाइड विकल्प बेहतर माने जा सकते हैं. कुलमिलाकर आदित्य बिरला सन लाइफ BSE इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर इंडेक्स फंड NFO, ऐसे निवेशकों के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है, जो लंबी अवधि के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में निवेश करना चाहते हैं और इंडेक्स के बराबर रिटर्न पाने की उम्मीद रखते हैं. यह NFO वेरी हाई रिस्क (very high risk) कैटेगरी में आता है, इसलिए इसमें निवेश करने से पहले अपने निवेश के लक्ष्य और रिस्क लेने की क्षमता के बारे में विचार करना जरूरी है.
(डिस्क्लेमर: इस लेख का मकसद सिर्फ जानकारी देना है किसी स्कीम में निवेश की सलाह देना नहीं. निवेश से जुड़े फैसले अपने निवेश सलाहकार की राय लेकर ही करें.)