scorecardresearch

NFO Alert : एंजेल वन के नए गोल्ड ETF और FOF में खुल रहा सब्सक्रिप्शन, सोने में निवेश का मौका दे रहे एनएफओ से जुड़ी हर जरूरी जानकारी

Angel One NFO Alert : एंजेल वन म्यूचुअल फंड दो नए फंड ऑफर लेकर आया है. एंजेल वन गोल्ड ईटीएफ और एंजेल वन गोल्ड ईटीएफ फंड ऑफ फंड में सब्सक्रिप्शन 20 अगस्त 2025 से खुल रहा है.

Angel One NFO Alert : एंजेल वन म्यूचुअल फंड दो नए फंड ऑफर लेकर आया है. एंजेल वन गोल्ड ईटीएफ और एंजेल वन गोल्ड ईटीएफ फंड ऑफ फंड में सब्सक्रिप्शन 20 अगस्त 2025 से खुल रहा है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Gold Fund Returns, Best Gold Funds India, SBI Gold Fund performance, Axis Gold Fund returns, Invesco India Gold ETF, HDFC Gold ETF FoF, LIC Gold Fund, Gold Mutual Fund vs ETF, Long term gold investment, Gold Fund 10 year returns, गोल्ड फंड रिटर्न्स, बेस्ट गोल्ड फंड्स इंडिया

Angel One Gold ETF and FOF NFO : एंजेल वन के ये नए फंड ऑफर सोने में आसानी से निवेश का मौका दे रहे हैं. (Image : Pixabay)

Angel One NFO Alert : आम निवेशकों के लिए सोने में आसानी से पैसे लगाने का का एक नया मौका सामने आया है. एंजेल वन म्यूचुअल फंड अपने दो नए फंड ऑफर (NFO) लेकर आया है. ये दोनों स्कीम्स हैं एंजेल वन गोल्ड ईटीएफ (Angel One Gold ETF) और एंजेल वन गोल्ड ईटीएफ फंड ऑफ फंड (Angel One Gold ETF FOF). दोनों स्कीमें 20 अगस्त 2025 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रही हैं और निवेशकों को फिजिकल गोल्ड खरीदे बिना सोने की कीमतों में होने वाले बदलाव के हिसाब से रिटर्न कमाने का मौका देती हैं. अगर आप सोने में सुरक्षित और पारदर्शी तरीके से निवेश करना चाहते हैं तो ये दोनों ऑप्शन आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं.

एंजेल वन गोल्ड ETF क्या है?

एंजेल वन गोल्ड ईटीएफ (Angel One Gold ETF) एक ओपन-एंडेड स्कीम है, जो सोने की घरेलू कीमतों को ट्रैक करेगी. इस गोल्ड ईटीएफ का उद्देश्य फिजिकल गोल्ड और गोल्ड से जुड़े इंस्ट्रूमेंट्स में पैसे लगाकर घरेलू सोने की कीमतों के हिसाब से रिटर्न देना है.

Advertisment

इस स्कीम के न्यू फंड ऑफर में सब्सक्रिप्शन 20 अगस्त 2025 से शुरू होकर 2 सितंबर 2025 तक चलेगा. इसके बाद 16 सितंबर 2025 से यह स्कीम लगातार खरीद-फरोख्त के लिए फिर से खुल जाएगी.

ETF को स्टॉक एक्सचेंज पर किसी शेयर की तरह खरीदा और बेचा जा सकता है. इनवेस्टर अपने निवेश की शुरुआत सिर्फ 1 यूनिट से भी कर सकते हैं, जो छोटे निवेशकों के लिए काफी सुविधाजनक है.

Also read : नंबर 1 वैल्यू फंड ने 21 साल में 4500% से ज्यादा दिया एब्सोल्यूट रिटर्न, 1 लाख से बना 46 लाख रुपये का कॉर्पस

एंजेल वन गोल्ड ETF FOF क्या है?

एंजेल वन गोल्ड ईटीएफ एफओएफ (ETF FOF Angel One Gold ETF FOF) एक फंड ऑफ फंड स्कीम है, जिसका पैसा सीधे एंजेल वन गोल्ड ईटीएफ (Angel One Gold ETF) में निवेश किया जाएगा. इस तरह से यह स्कीम भी सोने की कीमतों को फॉलो करेगी.

एंजेल वन गोल्ड ETF FOF के एनएफओ में सब्सक्रिप्शन 20 अगस्त 2025 से शुरू होकर 3 सितंबर 2025 तक खुला रहेगा. इसके बाद यह स्कीम 17 सितंबर 2025 से लगातार खरीद-बिक्री के लिए उपलब्ध होगी.

FOF में निवेश करने वाले निवेशकों को SIP का विकल्प भी मिलेगा. यहां आप डेली, वीकली, मंथली या तिमाही आधार पर भी निवेश कर सकते हैं. डेली SIP की शुरुआत सिर्फ 250 रुपये से की जा सकती है, जबकि मंथली एसआईपी के लिए कम से कम निवेश 500 रुपये है.

Also read : Nippon Small Cap Fund दस साल में SIP पर बेस्ट रिटर्न देने में नंबर 1, टॉप 5 स्कीम में HDFC MF और एक्सिस के फंड भी शामिल

किनके लिए सही है ये ऑप्शन

अगर आप सोने में निवेश करना चाहते हैं लेकिन फिजिकल गोल्ड खरीदने की झंझट से बचना चाहते हैं, तो ये दोनों स्कीमें एक बेहतर विकल्प हैं. ETF आपको सीधे सोने की कीमतों से जुड़े रिटर्न देंगे जबकि FOF में एसआईपी की सुविधा भी मिलेगी, जिससे निवेशकों को आसान किस्तों में निवेश का मौका मिलेगा.

इन फंड्स को रिस्कोमीटर पर हाई रिस्क (High Risk) की रेटिंग दी गई है, क्योंकि इनका परफॉर्मेंस सीधे सोने की कीमतों पर निर्भर करता है. अगर सोने की कीमतें गिरती हैं तो इनके रिटर्न पर भी असर पड़ सकता है. इसलिए निवेश से पहले अपनी रिस्क प्रोफाइल का ध्यान रखना जरूरी है.

Also read : Mutual Fund Investing : म्यूचुअल फंड्स में निवेश का रिस्क कैसे होगा कम? आजमाकर देखें ये 7 उपाय

NFO की बड़ी बातें

एंजेल वन गोल्ड ETF

  • NFO खुलने की तारीख : 20 अगस्त 2025

  • NFO बंद होने की तारीख : 2 सितंबर 2025

  • खरीद-बिक्री री-ओपन होने की तारीख : 16 सितंबर 2025

  • मिनिमम इनवेस्टमेंट : 1,000 रुपये (लंपसम)

  • बेंचमार्क : सोने की घरेलू बाजार में कीमत (Domestic price of gold)

  • लिस्टिंग : NSE पर, निवेश 1 यूनिट से शुरू

एंजेल वन गोल्ड ETF FOF

  • NFO खुलने की तारीख : 20 अगस्त 2025
  • NFO बंद होने की तारीख : 3 सितंबर 2025
  • खरीद-बिक्री री-ओपन होने की तारीख : 17 सितंबर 2025
  • मिनिमम इनवेस्टमेंट : 500 रुपये (लंपसम), SIP ऑप्शन भी उपलब्ध
  • SIP : डेली 250 रुपये, मंथली 500 रुपये, तिमाही 1,500 रुपये
  • बेंचमार्क : सोने की घरेलू बाजार में कीमत (Domestic price of gold)
  • स्पेशल फेसिलिटीज : SIP टॉप-अप, Any Day SIP, SIP Pause, SWP, STP

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का मकसद सिर्फ जानकारी देना है, किसी स्कीम में निवेश की सलाह देना नहीं. म्यूचुअल फंड्स में किए गए निवेश और उस पर मिलने वाले रिटर्न की कोई गारंटी नहीं होती. निवेश का कोई भी फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइज से सलाह-मशविरा करने के बाद ही करें)

Nfo New Fund Offer Gold Etf Gold Investment