/financial-express-hindi/media/member_avatars/WhatsApp Image 2024-03-20 at 5.16.35 PM (1).png )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/08/18/top-5-small-cap-funds-in-10-years-sip-returns-freepik-2025-08-18-21-21-14.jpg)
Top 5 small cap funds in 10 years SIP returns : 10 साल के एसआईपी रिटर्न के मामले में निप्पॉन इंडिया की स्कीम नंबर वन रही है. (Image : Freepik)
Top Small Cap Mutual Funds SIP Returns: अगर आप शेयर बाजार मे लंबी अवधि के लिए निवेश करके वेल्थ क्रिएशन करना चाहते हैं तो स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड्स को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने के बारे में सोच सकते हैं. स्मॉल कैप फंड्स को ज्यादा रिस्की माना जाता है, इसलिए इनमें निवेश करने का मतलब ये है कि आप हाई रिटर्न के लिए ज्यादा रिस्क लेने को तैयार हैं. लेकिन अगर सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये निवेश किया जाए, तो इस रिस्क को कुछ हद तक कम किया जा सकता है. आपकी आसानी के लिए हम ऐसे टॉप 5 स्मॉल कैप फंड्स की जानकारी दे रहे हैं, जिन्होंने बीते 10 सालों में SIP पर सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है.
10 साल में SIP पर सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले स्मॉल कैप फंड की लिस्ट में निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड (Nippon India Mutual Fund) की स्मॉल कैप स्कीम नंबर 1 रही है. जबकि एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (HDFC Mutual Fund), एक्सिस और कोटक जैसे प्रमुख फंड हाउस की स्कीमें भी इन टॉप 5 फंड्स की लिस्ट में शामिल हैं.
1. निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड
निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड के डायरेक्ट प्लान (Nippon India Small Cap Fund - Direct plan) ने पिछले 10 साल में SIP पर 23.96% का शानदार एन्युलाइज्ड रिटर्न दिया है. अगर किसी निवेशक ने 10 साल पहले हर महीने 10,000 रुपये की SIP शुरू की होती, तो आज उसकी फंड वैल्यू 42.6 लाख रुपये हो चुकी होती. इस फंड का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 65,922 करोड़ रुपये और एक्सपेंस रेशियो 0.64% है.
2. एक्सिस स्मॉल कैप फंड
एक्सिस स्मॉल कैप फंड के डायरेक्ट प्लान (Axis Small Cap Fund - Direct plan) ने 10 साल की SIP पर 22.03% एन्युलाइज्ड रिटर्न दिया है. इस फंड में 10,000 रुपये की मंथली SIP से निवेशकों को 38.4 लाख रुपये की फंड वैल्यू मिली है. इस स्कीम का AUM 26,143 करोड़ रुपये और एक्सपेंस रेशियो सिर्फ 0.57% है, जो इसे निवेशकों के लिए और भी आकर्षक बनाता है.
3. HDFC स्मॉल कैप फंड
एचडीएफसी स्मॉल कैप फंड के डायरेक्ट प्लान (HDFC Small Cap Fund - Direct plan) ने 21.49% की दर से एन्युलाइज्ड रिटर्न दिया है. इस स्कीम में 10,000 रुपये की मंथली SIP करने वाले निवेशक की मौजूदा फंड वैल्यू करीब 37.3 लाख रुपये हो गई होगी. HDFC का यह फंड 36,353 करोड़ रुपये के AUM और 0.71% एक्सपेंस रेशियो के साथ निवेशकों की पसंदीदा स्कीमों में शामिल है.
4. कोटक स्मॉल कैप फंड
कोटक स्मॉल कैप फंड के डायरेक्ट प्लान (Kotak Small Cap Fund - Direct plan) ने पिछले 10 साल के दौरान मंथली एसआईपी पर 20.75% की दर से एन्युलाइज्ड रिटर्न दिया है. अगर किसी ने 10 साल तक हर महीने 10,000 रुपये की SIP की होगी, तो उसकी मौजूदा फंड वैल्यू बढ़कर 35.8 लाख रुपये हो गई होगी. इस फंड का AUM 17,903 करोड़ रुपये और एक्सपेंस रेशियो 0.52% है, जो इसे लागत के मामले में काफी किफायती बनाता है.
5. HSBC स्मॉल कैप फंड
एचएसबीसी स्मॉल कैप फंड के डायरेक्ट प्लान (HSBC Small Cap Fund - Direct plan) ने पिछले 10 साल में SIP के जरिये निवेश करने वालों को 20.73% की दर से एन्युलाइज्ड रिटर्न दिया है. इस फंड में 10,000 रुपये की मंथली SIP की मौजूदा फंड वैल्यू 34.7 लाख रुपये हो चुकी है. इस फंड का AUM 16,536 करोड़ रुपये और एक्सपेंस रेशियो 0.64% है, जो इसे टॉप 5 स्मॉल कैप फंड्स में जगह दिलाता है.
निवेश से पहले रिस्क भी समझ लें
स्मॉल कैप फंड्स में आमतौर पर लॉन्ग टर्म में हाई रिटर्न मिलने की संभावना मानी जाती है, लेकिन इनमें रिस्क भी काफी अधिक रहता है. ऊपर जिन फंड्स का जिक्र है, उन सभी को रिस्कोमीटर पर वेरी हाई रिस्क (Very High Risk) की रेटिंग मिली हुई है. लिहाजा इनमें निवेश का फैसला करने से पहले अपनी रिस्क बर्दाश्त करने की क्षमता को जरूर ध्यान में रखें. हालांकि लंबी अवधि में SIP के जरिये रेगुलर इनवेस्टमेंट से ये रिस्क कुछ कम हो सकता है, फिर भी स्मॉल कैप फंड को अपने पोर्टफोलियो में 10-20 फीसदी से ज्यादा जगह नहीं देनी चाहिए. इसके अलावा कम से कम 7 साल के लिए निवेश की तैयारी रखनी भी जरूरी है, ताकि शॉर्ट टर्म में होने वाले उतार-चढ़ावों का ज्यादा असर आप पर न हो.
टॉप 5 स्मॉल कैप फंड्स का प्रदर्शन (10 साल की SIP पर)
फंड का नाम | 10 साल का SIP रिटर्न (एन्युलाइज्ड) | 10,000 रुपये मंथली SIP की फंड वैल्यू | AUM (करोड़ रुपये) | एक्सपेंस रेशियो (%) |
निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड | 23.96% | 42.6 लाख रुपये | 65,922 | 0.64 |
एक्सिस स्मॉल कैप फंड | 22.03% | 38.4 लाख रुपये | 26,143 | 0.57 |
HDFC स्मॉल कैप फंड | 21.49% | 37.3 लाख रुपये | 36,353 | 0.71 |
कोटक स्मॉल कैप फंड | 20.75% | 35.8 लाख रुपये | 17,903 | 0.52 |
HSBC स्मॉल कैप फंड | 20.73% | 34.7 लाख रुपये | 16,536 | 0.64 |