/financial-express-hindi/media/media_files/2025/08/20/nfo-alert-angel-one-gold-etf-and-fof-freepik-2025-08-20-17-05-27.jpg)
Angel One NFO Update: गोल्ड ईटीएफ या फंड ऑफ फंड जैसे प्रोडक्ट कम लागत में सोने में निवेश का मौका देते हैं. (Image : Freepik)
Angel One NFO Update : रिटेल इनवेस्टर्स यानी आम निवेशकों को गोल्ड में पैसे लगाने हों, तो सोने की ऊंची लागत सबसे बड़ी अड़चन बन जाती है. ऐसे में गोल्ड फंड या गोल्ड ईटीएफ जैसे प्रोडक्ट कम लागत में सोने में निवेश करने का बेहतर जरिया साबित हो सकते हैं. एंजेल वन के दो नए फंड ऑफर (New Fund Offer) रिटेल निवेशकों के लिए यही मौका लेकर आए हैं. एंजेल वन गोल्ड ईटीएफ (Angel One Gold ETF) और एंजेल वन गोल्ड ईटीएफ फंड ऑफ फंड (Angel One Gold ETF FOF) के नाम से लॉन्च इन NFOs में सब्सक्रिप्शन आज यानी बुधवार 20 अगस्त 2025 से खुल गया है.
एंजेल वन गोल्ड ETF में क्या है खास
एंजेल वन गोल्ड ईटीएफ (Angel One Gold ETF) एक ओपन-एंडेड स्कीम है, जो सोने की घरेलू कीमतों को ट्रैक करेगी. इस गोल्ड ईटीएफ का उद्देश्य फिजिकल गोल्ड और गोल्ड से जुड़े इंस्ट्रूमेंट्स में पैसे लगाकर घरेलू सोने की कीमतों के हिसाब से रिटर्न देना है.
इस स्कीम के न्यू फंड ऑफर में सब्सक्रिप्शन 20 अगस्त 2025 से शुरू होकर 2 सितंबर 2025 तक चलेगा. इसके बाद 16 सितंबर 2025 से यह स्कीम लगातार खरीद-फरोख्त के लिए फिर से खुल जाएगी.
ETFको स्टॉक एक्सचेंज पर किसी शेयर की तरह खरीदा और बेचा जा सकता है. इनवेस्टर अपने निवेश की शुरुआत सिर्फ 1 यूनिट से भी कर सकते हैं, जो छोटे निवेशकों के लिए काफी सुविधाजनक है.
एंजेल वन गोल्ड ETF FOF की क्या है खूबी
एंजेल वन गोल्ड ईटीएफ एफओएफ (ETF FOF Angel One Gold ETF FOF) एक फंड ऑफ फंड स्कीम है, जिसका पैसा सीधे एंजेल वन गोल्ड ईटीएफ (Angel One Gold ETF) में निवेश किया जाएगा. इस तरह से यह स्कीम भी सोने की कीमतों को फॉलो करेगी.
एंजेल वन गोल्ड ETF FOF के एनएफओ में सब्सक्रिप्शन 20 अगस्त 2025 से शुरू होकर 3 सितंबर 2025 तक खुला रहेगा. इसके बाद यह स्कीम 17 सितंबर 2025 से लगातार खरीद-बिक्री के लिए उपलब्ध होगी.
FOF में निवेश करने वाले निवेशकों को SIP का विकल्प भी मिलेगा. यहां आप डेली, वीकली, मंथली या तिमाही आधार पर भी निवेश कर सकते हैं. डेली SIP की शुरुआत सिर्फ 250 रुपये से की जा सकती है, जबकि मंथली एसआईपी के लिए कम से कम निवेश 500 रुपये है.
Also read : Dmart is dead. Long live Dmart : डीमार्ट को खत्म न समझें, असली खेल तो अब हुआ शुरू
किन निवेशकों के लिए सही हैं ये NFO
अगर आप सोने में निवेश करना चाहते हैं लेकिन फिजिकल गोल्ड खरीदने की बड़ी लागत और दूसरे झमेलों से बचना चाहते हैं, तो ये दोनों स्कीमें एक बेहतर विकल्प हैं. ETF आपको सीधे सोने की कीमतों से जुड़े रिटर्न देंगे जबकि FOF में एसआईपी की सुविधा भी मिलेगी, जिससे निवेशकों को आसान किस्तों में निवेश का मौका मिलेगा.
इन फंड्स को रिस्कोमीटर पर हाई रिस्क (High Risk) की रेटिंग दी गई है, क्योंकि इनका परफॉर्मेंस सीधे सोने की कीमतों पर निर्भर करता है. अगर सोने की कीमतें गिरती हैं तो इनके रिटर्न पर भी असर पड़ सकता है. इसलिए निवेश से पहले अपनी रिस्क प्रोफाइल का ध्यान रखना जरूरी है.
Also read : PPF में इनवेस्टमेंट आपको कैसे बना सकता है करोड़पति, समझ लें तरीका और कैलकुलेशन
NFO की बड़ी बातें : एंजेल वन गोल्ड ETF
NFO खुलने की तारीख : 20 अगस्त 2025
NFO बंद होने की तारीख : 2 सितंबर 2025
खरीद-बिक्री री-ओपन होने की तारीख : 16 सितंबर 2025
मिनिमम इनवेस्टमेंट : 1,000 रुपये (लंपसम)
बेंचमार्क : सोने की घरेलू बाजार में कीमत (Domestic price of gold)
लिस्टिंग : NSE पर, निवेश 1 यूनिट से शुरू
एंजेल वन गोल्ड ETF FOF
NFO खुलने की तारीख : 20 अगस्त 2025
NFO बंद होने की तारीख : 3 सितंबर 2025
खरीद-बिक्री री-ओपन होने की तारीख : 17 सितंबर 2025
मिनिमम इनवेस्टमेंट : 500 रुपये (लंपसम), SIP ऑप्शन भी उपलब्ध
SIP : डेली 250 रुपये, मंथली 500 रुपये, तिमाही 1,500 रुपये
बेंचमार्क : सोने की घरेलू बाजार में कीमत (Domestic price of gold)
स्पेशल फेसिलिटी : SIP टॉप-अप, Any Day SIP, SIP Pause, SWP, STP
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का मकसद सिर्फ जानकारी देना है, किसी स्कीम में निवेश की सलाह देना नहीं. म्यूचुअल फंड्स में किए गए निवेश और उस पर मिलने वाले रिटर्न की कोई गारंटी नहीं होती. निवेश का कोई भी फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइज से सलाह-मशविरा करने के बाद ही करें)