scorecardresearch

NFO : एक्सिस म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया न्यू फंड ऑफर, निफ्टी 500 के बेस्ट 50 स्टॉक में निवेश का मौका

New Fund Offer : एक्सिस म्यूचुअल फंड (Axis Mutual Fund) ने एक्सिस निफ्टी 500 क्वालिटी 50 इंडेक्स फंड लॉन्च किया है. यह एक ओपन-एंडेड इंडेक्स फंड है, जो Nifty500 Quality 50 TRI को ट्रैक करेगा.

New Fund Offer : एक्सिस म्यूचुअल फंड (Axis Mutual Fund) ने एक्सिस निफ्टी 500 क्वालिटी 50 इंडेक्स फंड लॉन्च किया है. यह एक ओपन-एंडेड इंडेक्स फंड है, जो Nifty500 Quality 50 TRI को ट्रैक करेगा.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
NFO, New Fund Offer, new fund offer alert, nfo updates, nfo alert, Axis Nifty500 Quality 50 Index Fund, axis mutual fund

New Fund Offer : यह फंड निवेशकों को निफ्टी 500 में से चुनी गई 50 बेहतरीन कंपनियों में निवेश करने का सरल, पारदर्शी और किफायती तरीका देगा. (AI Generated)

Axis Nifty500 Quality 50 Index Fund NFO : एक्सिस म्यूचुअल फंड (Axis Mutual Fund) ने एक्सिस निफ्टी 500 क्वालिटी 50 इंडेक्स फंड लॉन्च किया है. यह एक ओपन-एंडेड इंडेक्स फंड है, जो Nifty500 Quality 50 TRI को ट्रैक करेगा. यह न्यू फंड ऑफर (New Fund Offer) सब्सक्रिप्शन के लिए 21 अगस्त 2025 से 4 सितंबर 2025 तक खुला रहेगा.

यह फंड निवेशकों को निफ्टी 500 में से चुनी गई 50 बेहतरीन कंपनियों में निवेश करने का सरल, पारदर्शी और किफायती तरीका देगा. इन कंपनियों का सेलेक्शन हाई रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE), कम कर्ज (लीवरेज) और स्टेबल प्रॉफिट ग्रोथ जैसे मापदंडों के आधार पर किया जाता है.

Advertisment

Return 15% CAGR, इस एग्रेसिव हाइब्रिड फंड ने 1 लाख को बना दिया 3 लाख

फंड की डिटेल 

फंड हाउस : एक्सिस म्यूचुअल फंड
इश्यू ओपेन डेट : 21 अगस्त, 2025
इश्यू क्लोजिंग डेट : 4 सितंबर, 2025
टाइप : ओपेन एंडेड
कैटेगरी : इक्विटी फ्लेक्सी कैप
मिनिमम इन्वेस्टमेंट : 100 रुपये
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : 15 दिन के पहले भुनाने पर 0.25%
रिस्कोमीटर : वेरी हाई
बेंचमार्क : Nifty500 Quality 50 TRI

SBI म्‍यूचुअल फंड की 10 और 15 साल में सबसे ज्‍यादा रिटर्न वाली स्‍कीम, अबतक 18 गुना बढ़ाया निवेशकों का पैसा

NFO : फंड की मुख्य विशेषताएं

यह फंड Nifty 500 से चुनी गई हाई क्वालिटी वाली कंपनियों पर फोकस करता है.

कंपनियों का सेलेक्शन नियम-आधारित प्रक्रिया से होता है, जिसमें पिछले 5 सालों का डेटा देखा जाता है.

चुनी गई कंपनियां आमतौर पर हाई रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE), कम कर्ज, स्थिर प्रॉफिट ग्रोथ दिखाती हैं.

यह फंड लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप कंपनियों और कई सेक्टर्स में निवेश कर जोखिम को कम करता है.

फंड कम लागत, पारदर्शी और सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट अप्रोच अपनाता है.

इसका लक्ष्य है लंबी अवधि में निवेशकों की दौलत बढ़ाना और बाजार की तुलना में लोअर वोलेटिलिटी देना.

इसे हर 6 महीने में रीबैलेंस किया जाता है और किसी एक स्टॉक का अधिकतम वेट लिमिट तय रहती है ताकि संतुलन बना रहे.

NFO के दौरान न्यूनतम निवेश 100 रुपये है, जिससे यह हर तरह के निवेशकों के लिए निवेश आसान है.

Cheaper Stocks : 100 रुपये से सस्‍ते 3 स्‍टॉक दे सकते हैं 70% तक रिटर्न, कीमत पर नहीं वैल्‍यू पर करें फोकस

ग्रोथ साइकिल्‍स में अच्छा प्रदर्शन

एक्सिस एएमसी के MD & CEO, बी. गोपकुमार का कहना है कि क्वालिटी एक ऐसा निवेश का फैक्‍टर है जिसने समय-समय पर खुद को साबित किया है. यह न केवल अनिश्चित बाजार स्थितियों में मजबूत रहता है बल्कि ग्रोथ साइकिल्‍स में अच्छा प्रदर्शन भी करता है. इस एनएफओ के जरिए हम निवेशकों को अनुशासित, कम लागत और पारदर्शी तरीका दे रहे हैं, जिससे वे भारत की मजबूत कंपनियों में निवेश कर सकते हैं. 

Dmart is dead. Long live Dmart : डीमार्ट को खत्म न समझें, असली खेल तो अब हुआ शुरू

एक्सिस एएमसी के CIO, आशीष गुप्ता ने कहा कि क्वालिटी कंपनियों में अक्सर मजबूत कमाई की क्षमता, मजबूत बैलेंस शीट और टिकाऊ प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त होती है. इस इंडेक्स की कंपनियों को ROE, कम कर्ज और स्थिर EPS के आधार पर चुना गया है. इस फंड में अलग-अलग सेक्टर और मार्केट कैप की ऐसी कंपनियों में निवेश किया जाता है, जिससे पोर्टफोलियो मंदी में भी सुरक्षित रहता है.

(डिस्क्लेमर: इस लेख का मकसद सिर्फ जानकारी देना है, निवेश की सलाह देना नहीं. किसी भी इक्विटी फंड के पिछले रिटर्न को भविष्य में वैसा ही रिटर्न मिलने की गारंटी नहीं माना जा सकता. निवेश से जुड़े फैसले अपने निवेश सलाहकार की राय लेकर ही करें.)

Mutual Fund New Fund Offer Nfo