scorecardresearch

PPF में इनवेस्टमेंट आपको कैसे बना सकता है करोड़पति, समझ लें तरीका और कैलकुलेशन

How PPF Can Make You Crorepati : पीपीएफ अकाउंट 15 साल होते ही बंद करने की जगह आगे बढ़ा लें और सही तरीके से निवेश जारी रखें, तो यह निवेश आपको करोड़पति बना सकता है.

How PPF Can Make You Crorepati : पीपीएफ अकाउंट 15 साल होते ही बंद करने की जगह आगे बढ़ा लें और सही तरीके से निवेश जारी रखें, तो यह निवेश आपको करोड़पति बना सकता है.

author-image
Viplav Rahi
एडिट
New Update
SBI PPF Calculator, PPF returns on 1 lakh investment, SBI PPF maturity amount, Public Provident Fund SBI, PPF interest rate SBI, YONO SBI PPF account, 1 lakh yearly PPF investment, SBI PPF online apply, PPF benefits SBI, Long term savings SBI PPF, Tax saving with SBI PPF, Open PPF account in SBI YONO

PPF अकाउंट को 15 साल बाद बंद न करके निवेश जारी रखें तो यह स्कीम आपको करोड़पति बना सकती है. (AI Generated Image)

How PPF Can Make You Crorepati : लंबे समय तक सुरक्षित और टैक्स-फ्री निवेश की बात आती है तो पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) का नाम सबसे पहले लिया जाता है. बहुत से लोग 15 साल की मैच्योरिटी पूरी होते ही अपना पीपीएफ अकाउंट बंद कर लेते हैं. लेकिन अगर आप थोड़ा धैर्य रखें और सही तरीके से निवेश जारी रखें, तो यही पीपीएफ अकाउंट आपको करोड़पति भी बना सकता है. आइए जानते हैं इसका पूरा कैलकुलेशन.

15 साल में क्यों बंद नहीं करें PPF अकाउंट

PPF की सबसे बड़ी खूबी है इसकी कंपाउंडिंग की ताकत और उसके साथ मिलने वाला ट्रिपल ई यानी "Exempt-Exempt-Exempt" (EEE) का स्टेटस. इसका मतलब है कि जो पैसा आप इसमें डालते हैं, उस पर मिलने वाला ब्याज और मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम – सब कुछ पूरी तरह टैक्स-फ्री होता है. 

Advertisment

अगर आप 15 साल बाद पीपीएफ अकाउंट बंद कर देते हैं तो कंपाउंडिंग का फायदा यहीं खत्म हो जाता है. लेकिन अगर आप अपने खाते को आगे बढ़ाते हैं, तो न सिर्फ ब्याज मिलता रहेगा बल्कि उस पर टैक्स भी नहीं लगेगा. यही चीज आपके छोटे-छोटे निवेश को बड़े फंड में बदल देती है.

Also read : 3 साल में पैसे डबल ! 5 मिडकैप फंड्स का शानदार प्रदर्शन, चेक करें रेटिंग और खर्च

PPF खाते को कैसे कर सकते हैं एक्सटेंड

PPF अकाउंट आप 15 साल बाद भी बंद करने की बजाय 5-5 साल के ब्लॉक में बढ़ा सकते हैं. इसमें आपके पास तीन विकल्प होते हैं:

  • पूरी रकम निकालकर अकाउंट बंद करना: अगर तुरंत पैसे की जरूरत है तो ये विकल्प चुन सकते हैं.

  • नया कंट्रीब्यूशन किए बिना एक्सटेंशन: यानी पीपीएफ अकाउंट में और पैसे न डालें, लेकिन खाता एक्सटेंड करा लें. ऐसा करने पर पुरानी जमा रकम पर टैक्स-फ्री ब्याज मिलता रहेगा.

  • नये कंट्रीब्यूशन को जारी रखते हुए एक्सटेंशन: इसमें आप हर साल 1.5 लाख रुपये तक निवेश करने का सिलसिला जारी रख सकते हैं. ऐसा करने पर पुरानी रकम के साथ-साथ नए डिपॉजिट पर भी ब्याज मिलता रहेगा. इसके लिए अकाउंट मैच्योर होने के एक साल के भीतर फॉर्म H भरना जरूरी होता है.

Also read : High Rating, High Return : 5 साल में पैसों को 4 गुना से ज्यादा करने वाले 10 फंड, रेटिंग भी 4 से 5 स्टार

कंपाउंडिंग का जादू और करोड़पति बनने का फॉर्मूला

मान लीजिए आप हर साल अधिकतम सीमा यानी 1.5 लाख रुपये निवेश करते हैं. ब्याज दर 7.1% मानकर अगर आप 15 साल के बाद भी अकाउंट को आगे बढ़ाते हैं और कुल 25 साल तक निवेश जारी रखते हैं, तो कैलकुलेशन कुछ ऐसा होगा:

PPF खाते में अधिकतम सालाना निवेश : 1.5 लाख रुपये

निवेश की अवधि : 25 साल (15 साल के बाद दो बार 5-5 साल का एक्सटेंशन)

अनुमानित ब्याज दर : 7.1% सालाना 

25 साल में कुल निवेश : 37.5 लाख रुपये 

25 साल में मिलने वाला कुल ब्याज : 65.58 लाख रुपये 

फाइनल मैच्योरिटी अमाउंट : 1.03 करोड़ रुपये

यानी सिर्फ अनुशासन और धैर्य रखकर आप अपने छोटे-छोटे निवेश से करोड़पति बन सकते हैं.

Also read : NFO Alert : एंजेल वन के नए गोल्ड ETF और FOF में खुल रहा सब्सक्रिप्शन, सोने में निवेश का मौका दे रहे एनएफओ से जुड़ी हर जरूरी जानकारी

PPF की मौजूदा ब्याज दर कितनी है

फिलहाल PPF पर सालाना 7.1% की दर से ब्याज मिल रहा है. यह दर 1 अप्रैल 2023 से लागू है. पिछले कुछ समय से इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि, ब्याज दरें समय-समय पर सरकार द्वारा तय की जाती हैं.

Also read : नंबर 1 वैल्यू फंड ने 21 साल में 4500% से ज्यादा दिया एब्सोल्यूट रिटर्न, 1 लाख से बना 46 लाख रुपये का कॉर्पस

लंबे समय के लिए भरोसेमंद निवेश

अगर आप सुरक्षित और टैक्स-फ्री निवेश चाहते हैं, तो PPF आपके लिए बेहतरीन विकल्प है. जरूरी है कि 15 साल के बाद इसे बंद न करें बल्कि आगे बढ़ाएं और नियमित निवेश जारी रखें. याद रखिए, असली ताकत कंपाउंडिंग की है, जो आपको करोड़पति बना सकती है.

Crorepati Scheme Public Provident Fund PPF Interest Rate PPF Calculator Ppf