/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/04/CI541vC9hnxPEBszzrGi.jpg)
New Fund Offer : यह NFO सब्सक्रिप्शन के लिए 8 नवंबर से 22 नवंबर 2024 तक खुला रहेगा. इसमें कम से कम 500 रुपये के साथ निवेश कर सकते हैं. (Freepik)
Bajaj Finserv NFO : बजाज फिनसर्व म्यूचुअल फंड (Bajaj Finserv Mutual Fund) ने अपना न्यू फंड ऑफर (NFO) लॉन्च किया है. बजाज फिनसर्व कंजम्प्शन फंड (Bajaj Finserv Consumption Fund) के नाम से पेश इस न्यू फंड ऑफर (NFO) का फोकस भारत के तेजी से बढ़ते उपभोक्ता बाजार पर रहेगा. यह NFO सब्सक्रिप्शन के लिए 8 नवंबर 2024 को खुल रहा है और इसमें 22 नवंबर 2024 तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. भारत की कंजम्पशन स्टोरी मजबूत है और यह सेक्टर तेजी से ग्रोथ कर रहा है. जिसे देखते हुए म्यूचुअल फंड की इस नई स्कीम को डिजाइन किया गया है.
Bajaj Finserv Consumption Fund NFO की खास बातें
इश्यू ओपेन : 8 नवंबर, 2024
इश्यू क्लोजिंग : 22 नवंबर, 2024
कैटेगरी : थीमैटिक - कंजम्पशन
बेंचमार्क : NIFTY India Consumption TRI
मिनिमम एप्लीकेशन अमाउंट : 500 रुपये
एग्जिट लोड (Exit Load) : 3 महीने के भीतर भुनाने पर 1%
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
रिस्कोमीटर : वेरी हाई
क्या है इस स्कीम को लॉन्च करने का उद्देश्य
बजाज फिनसर्व कंजम्प्शन फंड का उद्देश्य मुख्य रूप से उन कंपनियों की इक्विटी और इक्विटी-संबंधित सिक्योरिटीज में निवेश कर लंबी अवधि में निवेशकों के लिए हाई रिटर्न जेनरेट करना है, जिन्हें घरेलू कंजम्पशन बेस्ड डिमांड से डायरेक्ट या इनडायरेक्ट रूप से लाभ होने की संभावना है. इस योजना को निफ्टी इंडिया कंजम्पशन टोटल रिटर्न इंडेक्स (टीआरआई) के मुकाबले बेंचमार्क किया जाएगा. इस योजना का प्रबंधन निमेश चंदन, सोरभ गुप्ता और सिद्धार्थ चौधरी द्वारा किया जाएगा.
भारत लीडिंग कंज्यूमर मार्केट
भारत दुनिया के सबसे बड़े कंज्यूमर मार्केट में से एक है. 2030 तक भारत का उपभोक्ता बाजार 4 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है. देश में बढ़ती प्रति व्यक्ति आय, कामकाजी युवाओं की बढ़ रही संख्या, शहरीकरण, डिजिटलाइजेशन और बढ़ रही क्रेडिट की उपलब्धता के चलते देश की कंजम्पशन स्टोरी मजबूत हुई है. जिसके चलते बजाज फिनसर्व कंजम्प्शन फंड आगे बेहतर प्रदर्शन कर सकता है.
NFO में किन्हें करना चाहिए निवेश?
बजाज फिनसर्व कंजम्प्शन फंड उन निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है, जो लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं. इस फंड की कंजम्प्शन थीम, भारत की लॉन्ग टर्म ग्रोथ स्टोरी पर फोकस करती है, इसलिए निवेशकों को कम से कम 5 साल का लक्ष्य लेकर इस स्कीम में निवेश करना चाहिए. खास तौर पर ऐसे निवेशक, जो भारत के उपभोक्ता बाजार में हो रही ग्रोथ में निवेश करके लाभ उठाना चाहते हैं, इस फंड पर विचार कर सकते हैं. थीमैटिक इक्विटी फंड होने की वजह से इसमें मार्केट रिस्क अधिक रहता है. रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को "हाई रिस्क कैटेगरी" में रखा गया है.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश पर शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है. यहां फाइनेंशियल एक्सप्रेस का मकसद किसी फंड में निवेश की सलाह देना नहीं, सिर्फ जानकारी मुहैया कराना है. निवेश का कोई भी फैसला अपने निवेश सलाहकार की राय लेकर ही करें.)