/financial-express-hindi/media/media_files/lD3ghLxI0grayRZTPnH8.jpg)
NFO Investment : न्यू फंड ऑफर आमतौर पर सस्ते होते हैं, क्योंकि ये बाजार में नए होते हैं. Photograph: (Pixabay)
New Fund Offer Investment : अगर आप न्यू फंड ऑफर (NFO) में निवेश करते हैं तो अभी आपके पास कई विकल्प मौजूद हैं. अलग अलग म्यूचुअल फंड हाउस के अलग अलग थीम पर बेस्ड कुछ न्यू फंड ऑफर (New Fund Offer) सब्सक्रिप्शन के लिए खुले हुए हैं, जिन पर आप नजर रख सकते हैं. इन विकल्पों में एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड, कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड, एलआईसी म्यूचुअल फंड, एक्सिस म्यूचुअल फंड, बड़ौदा बीएनपी परिबा म्यूचुअल फंड, एडेलवाइस म्यूचुअल फंड की अलग अलग थीम पर बेस्ड स्कीम शामिल हैं.
एनएफओ की अवधि के दौरान, निवेशक उस म्यूचुअल फंड स्कीम की यूनिट को फेस वैल्यू पर खरीद सकते हैं, जो आमतौर पर 10 रुपये प्रति यूनिट निर्धारित होती है. एनएफओ का उद्देश्य स्पेसिफिक एसेट क्लास या सेक्टर में निवेश करने के लिए निवेशकों से फंड जुटाना है. ओपन-एंडेड और क्लोज-एंडेड फंड दोनों को सीमित अवधि के लिए NFO के जरिए लॉन्च किया जाता है, जिसके बाद ऐसे म्यूचुअल फंड का उनके संबंधित नेट एसेट वैल्यू (NAV) के आधार पर बाजार में कारोबार किया जाता है. न्यू फंड ऑफर आमतौर पर सस्ते होते हैं, क्योंकि ये बाजार में नए होते हैं.
Kotak BSE Sensex Index Fund
फंड हाउस : कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड
एनएफओ ओपेन डेट : 27 जनवरी, 2025
एनएफओ क्लोजिंग डेट : 10 फरवरी, 2025
कैटेगरी : इक्विटी लार्जकैप
कम से कम निवेश : 100 रुपये
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : कुछ नहीं
बेंचमार्क : BSE Sensex TRI
फंड मैनेजर : देवेंदर सिंघल
LIC MF Multi Asset Allocation Fund
फंड हाउस : एलआईसी म्यूचुअल फंड
एनएफओ ओपेन डेट : 24 जनवरी, 2025
एनएफओ क्लोजिंग डेट : 7 फरवरी, 2025
कैटेगरी : हाइब्रिड मल्टी एसेट एलोकेशन
कम से कम निवेश : 5000 रुपये
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : 3 महीने से पहले भुनाने पर 1%
बेंचमार्क : NIFTY 500 TRI (65), NIFTY Composite Debt Index (25), Domestic Price of Gold (10)
फंड मैनेजर : निखिल रुंगटा, प्रतीक हरीश श्रॉफ
Axis Nifty500 Momentum 50 Index Fund
फंड हाउस : एक्सिस म्यूचुअल फंड
एनएफओ ओपेन डेट : 24 जनवरी, 2025
एनएफओ क्लोजिंग डेट : 7 फरवरी, 2025
कैटेगरी : इक्विटी फ्लेक्सी कैप
कम से कम निवेश : 100 रुपये
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : 15 दिन से पहले भुनाने पर 0.25%
बेंचमार्क : Nifty 500 Momentum 50 TRI
फंड मैनेजर : कार्तिक कुमार, सचिन रेलेकर
Baroda BNP Paribas Energy Opportunities Fund
फंड हाउस : बड़ौदा बीएनपी परिबा म्यूचुअल फंड
एनएफओ ओपेन डेट : 21 जनवरी, 2025
एनएफओ क्लोजिंग डेट : 4 फरवरी, 2025
कैटेगरी : इक्विटी थीमैटिक एनर्जी
कम से कम निवेश : 1000 रुपये
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : 1 साल से पहले भुनाने पर 1%
बेंचमार्क : NIFTY Energy TRI
फंड मैनेजर : संजय चावला
Edelweiss Consumption Fund
फंड हाउस : एडेलवाइस म्यूचुअल फंड
एनएफओ ओपेन डेट : 31 जनवरी, 2025
एनएफओ क्लोजिंग डेट : 14 फरवरी, 2025
कैटेगरी : इक्विटी थीमैटिक कंजम्पशन
कम से कम निवेश : 100 रुपये
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : 90 दिनों से पहले भुनाने पर 1%
बेंचमार्क : NIFTY India Consumption TRI
फंड मैनेजर : संजय चावला
HDFC Nifty100 Quality 30 Index Fund
फंड हाउस : एचडीएफसी म्यूचुअल फंड
एनएफओ ओपेन डेट : 31 जनवरी, 2025
एनएफओ क्लोजिंग डेट : 14 फरवरी, 2025
कैटेगरी : इक्विटी लार्जकैप
कम से कम निवेश : 100 रुपये
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : कुछ नहीं
बेंचमार्क : NIFTY 100 Quality 30 TRI
फंड मैनेजर : अरुण अग्रवाल
Motilal Oswal Innovation Opportunities Fund
फंड हाउस : मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड
एनएफओ ओपेन डेट : 29 जनवरी, 2025
एनएफओ क्लोजिंग डेट : 12 फरवरी, 2025
कैटेगरी : इक्विटी थीमैटिक
कम से कम निवेश : 500 रुपये
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : 90 दिनों से पहले भुनाने पर 1%
बेंचमार्क : NIFTY 500 TRI
फंड मैनेजर : निकेत शाह
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ स्कीम की जानकारी देना है, निवेश की सिफारिश करना नहीं. इंडेक्स या किसी म्यूचुअल फंड स्कीम के पिछले रिटर्न को भविष्य में वैसे ही प्रदर्शन की गारंटी नहीं माना जा सकता. निवेश का कोई भी फैसला सेबी के मान्यताप्राप्त निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)