scorecardresearch

NFO Alert : म्यूचुअल की 4 नई स्‍कीम में निवेश का मौका, अलग अलग थीम वाले इन न्‍यू फंड ऑफर में क्या है खास

New Fund Offer : अगर निवेश के लिए म्‍यूचुअल फंड की किसी इनोवेटिव और नई स्‍कीम की तलाश में हैं तो आपके पास अच्‍छा मौका है. आज से अगले कुछ दिनों में अलग अलग थीम वाली कुछ नई म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम  (NFO) खुल रही हैं.

New Fund Offer : अगर निवेश के लिए म्‍यूचुअल फंड की किसी इनोवेटिव और नई स्‍कीम की तलाश में हैं तो आपके पास अच्‍छा मौका है. आज से अगले कुछ दिनों में अलग अलग थीम वाली कुछ नई म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम  (NFO) खुल रही हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Zerodha NFO, Zerodha Nifty 50 Index Fund, Zerodha Nifty 50 ETF, Zerodha mutual fund review, NFO September 2025, best passive mutual funds, index fund vs ETF, low cost investment India, जिरोधा NFO, जिरोधा निफ्टी 50 इंडेक्स फंड, जिरोधा निफ्टी 50 ETF

NFO Updates : बाजार में इन दिनों इनोवेटिव थीम पर आधारित कई म्यूचुअल फंड कंपनियां अपना न्यू फंड ऑफर लेकर आ रही हैं. (AI Image)

Mutual Funds New Fund Offer : अगर आप निवेश के लिए म्‍यूचुअल फंड की किसी इनोवेटिव और नई स्‍कीम की तलाश में हैं तो आपके पास अच्‍छा मौका है. आज से अगले कुछ दिनों में अलग अलग थीम वाली कुछ नई म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम  (NFO) खुल रही हैं. बाजार में इन दिनों इनोवेटिव थीम पर आधारित कई म्यूचुअल फंड कंपनियां अपना न्यू फंड ऑफर लेकर आ रही हैं. इसके पीछे वजह है कि निवेशकों में नई थीम वाले NFO का क्रेज बढ़ रहा है. 

एनएफओ (NFO) के जरिए कोई म्यूचुअल फंड कंपनी यानी एसेट मैनेजमेंट कंपनी निवेशकों को किसी नई स्कीम में पहली बार यूनिट बेचती है. एनएफओ की अवधि के दौरान, निवेशक उस म्यूचुअल फंड स्कीम की यूनिट को फेस वैल्यू पर खरीद सकते हैं, जो आमतौर पर 10 रुपये प्रति यूनिट निर्धारित होती है. एनएफओ का उद्देश्य स्पेसिफिक एसेट क्लास या सेक्टर में निवेश करने के लिए निवेशकों से फंड जुटाना है. ये सभी न्‍यू फंड ऑफर अलग अलग कैटेगरी के हैं. ऐसे में आप भी म्‍यूचुअल फंड की कुछ मजबूत थीम में पैसे लगाकर आगे बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं. 

Advertisment

Low Rating High Return : कमजोर रेटिंग वाले म्यूचुअल फंड ने 34 गुना बढ़ाया पैसा, हर साल 18% की दर से मिला रिटर्न

Baroda BNP Paribas Business Conglomerates Fund

फंड हाउस : बड़ौदा बीएनपी म्‍यूचुअल फंड
इश्‍यू ओपेन डेट : 2 सितंबर, 2025
इश्‍यू क्‍लोजिंग डेट : 15 सितंबर, 2025
कैटेगरी : इक्विटी थीमैटिक  
मिनिमम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,000 रुपये 
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : 1 साल के पहले भुनाने पर 1%
रिस्‍कोमीटर : वेरी हाई 
बेंचमार्क : BSE Select Business Groups TRI

138x Return : HDFC लार्जकैप फंड बना 100 गुना से ज्‍यादा रिटर्न वाला प्‍लान, 1 लाख के बदले मिला 1.38 करोड़

Bandhan BSE India Sector Leaders Index Fund

फंड हाउस : बंधन म्‍यूचुअल फंड
इश्‍यू ओपेन डेट : 3 सितंबर, 2025
इश्‍यू क्‍लोजिंग डेट : 17 सितंबर, 2025
कैटेगरी : इक्विटी थीमैटिक  
मिनिमम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,000 रुपये 
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : 15 दिन के पहले भुनाने पर 0.25%
रिस्‍कोमीटर : वेरी हाई 
बेंचमार्क : BSE India Sector Leaders TRI

SCSS में उठाएं 5 + 3 + 3 के नियम का फायदा, हर महीने में मिलते रहेंगे 20,500 रुपये

Union Diversified Equity All Cap Active FoF

फंड हाउस : यूनियन म्‍यूचुअल फंड
इश्‍यू ओपेन डेट : 1 सितंबर, 2025
इश्‍यू क्‍लोजिंग डेट : 15 सितंबर, 2025
कैटेगरी : इक्विटी फ्लेक्‍सीकैप  
मिनिमम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,000 रुपये 
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : 1 साल के पहले भुनाने पर 1%
रिस्‍कोमीटर : वेरी हाई 
बेंचमार्क : BSE 500 TRI

Return ka Raja : मिरे एसेट एएमसी की स्‍कीम बनी रिटर्न किंग, हर साल 20% की दर से बढ़ा रही पैसा, 1 लाख के बने 15 लाख

Groww Multi Asset Allocation Fund

फंड हाउस : ग्रो म्‍यूचुअल फंड
इश्‍यू ओपेन डेट : 10 सितंबर, 2025
इश्‍यू क्‍लोजिंग डेट : 24 सितंबर, 2025
कैटेगरी : इक्विटी मल्‍टी एसेट एलोकेशन  
मिनिमम इन्‍वेस्‍टमेंट : 500 रुपये 
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : 30 दिनों के पहले भुनाने पर 1%
रिस्‍कोमीटर : वेरी हाई 
बेंचमार्क : NIFTY 500 TRI (60), CRISIL Composite Bond Index (30), Domestic Price of Gold (5), Domestic Price of Silver (5)

(नोट : इस आर्टिकल का उद्देश्य जानकारी देना है, ना कि यह निवेश की सलाह है. किसी भी इंडेक्स में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होती है, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)

mutual funds New Fund Offer Nfo