scorecardresearch

करोड़पति बनकर होना है रिटायर? ये हैं 10 और 15 साल में 18% सालाना से ज्‍यादा रिटर्न देने वाले 20 म्‍यूचुअल फंड

Long term investment : लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट प्लानिंग पर फाइनेंशियल एडवाइजर जोर इसलिए देते हैं कि भविष्य के लिए एक बड़ा कॉर्पस तैयार हो. यह कॉर्पस आगे रिटायरमेंट पर भी आपको बड़ा सपोर्ट दे सकता है.

Long term investment : लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट प्लानिंग पर फाइनेंशियल एडवाइजर जोर इसलिए देते हैं कि भविष्य के लिए एक बड़ा कॉर्पस तैयार हो. यह कॉर्पस आगे रिटायरमेंट पर भी आपको बड़ा सपोर्ट दे सकता है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
mutual fund return, long term investment, mutual fund investment, equity funds, retirement planning, retirement fund, mutual fund return over 10 and 15 years

Highest Return : 20 इक्विटी फंड ऐसे हैं, जिनमें 10 साल के दौरान 18% या इससे ज्यादा की दर से रिटर्न मिल रहा है. (Pixabay)

High return in equity mutual funds : लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट प्लानिंग पर फाइनेंशियल एडवाइजर जोर इसलिए देते हैं कि भविष्य के लिए एक बड़ा कॉर्पस तैयार हो. यह कॉर्पस आगे रिटायरमेंट पर भी आपको बड़ा सपोर्ट दे सकता है. लेकिन यह जरूरी है कि आपके पास एक अच्छी तरह से सोचा-समझा रिटायरमेंट प्लान हो, जो आपकी जोखिम सहने की क्षमता, निवेश की अवधि और निवेश के लक्ष्य के अनुसार बना हो. क्योंकि रिटायरमेंट के बाद नौकरी पीरियड की तरह रेगुलर इनकम बंद हो जाती है. ऐसे में आपको एक बड़े कॉर्पस की जरूरत होगी, ताकि आगे की लाइफ टेंशन फ्री रहे. 

Also Read : Return ka Raja : 2,000 रुपये की SIP से मिले 3 करोड़, ये फ्लेक्‍सी कैप फंड 30 साल से दे रहा 20% सालाना रिटर्न

Advertisment

अब सवाल उठता है कि रिटायरमेंट प्लानिंग (Retirement Planning) कैसे करें, कहां अपने पैसे निवेश करें, ताकि तय लक्ष्य के हिसाब से रिटर्न मिल सके. इसका जवाब हो सकता है इक्विटी म्यूचुअल फंड. इक्विटी म्यूचुअल फंड में अगर लंबी अवधि यानी 10 साल का रिटर्न चेक करें तो कुछ को छोड़कर ज्यादातर का रिटर्न डबल डिजिट में है. वहीं कम से कम 20 इक्विटी फंड ऐसे हैं, जिनमें 10 साल के दौरान 18 फीसदी या इससे ज्यादा की दर से रिटर्न मिल रहा है. जबकि 10 इक्विटी फंड ने 15 साल में 18 फीसदी या अधिक रिटर्न दिया है.

10 साल में 18% CAGR+ वाली 20 म्यूचुअल फंड 

Nippon India Small Cap Fund : 21.87%
Quant ELSS Tax Saver Fund : 21.23%
Quant Small Cap Fund : 20.59%
Axis Small Cap Fund : 19.62%
SBI Small Cap Fund : 19.56%
HDFC Small Cap Fund : 19.44%
Quant Flexi Cap Fund : 19.32%
Invesco India Mid Cap Fund : 19.31%
Quant Infrastructure Fund : 19.15%
Kotak Midcap Fund : 19.05%

Also Read : HDFC म्‍यूचुअल फंड की हाई रेटिंग वाली 5 स्‍कीम, 10 साल से दे रही हैं 18 से 20% की दर से रिटर्न, 5 गुना बढ़ा दी दौलत 

Edelweiss Mid Cap Fund : 18.77%
Kotak Small Cap Fund : 18.74%
HDFC Mid Cap Fund : 18.48%
Motilal Oswal Midcap Fund : 18.40%
Parag Parikh Flexi Cap Fund : 18.28%
ABSL Digital India Fund : 18.20%
Quant Multi Cap Fund : 18.15%
Invesco India Infrastructure Fund : 18.12%
Nippon India Growth Mid Cap Fund : 18.08%
ICICI Pru Technology Fund : 18.00%

10 साल में 18% CAGR का मतलब

लम्प सम निवेश : अगर आपने 10 साल के लिए लम्प सम किया है और निवेश पर 18 फीसदी सालाना की दर स रिटर्न मिल रहा है तो 1 लाख रुपये निवेश की वैल्यू 10 साल बाद 5,23,384 रुपये (5.23 लाख) हो जाएगी.

एसआईपी निवेश : अगर आपने 10 साल के लिए एसआईपी की है और निवेश पर 18 फीसदी सालाना की दर स रिटर्न मिल रहा है तो 10,000 रुपये मंथली निवेश की वैल्यू 10 साल बाद 30,90,801 रुपये (करीब 31 लाख) हो जाएगी.

Also Read : Cheapest Funds : निवेश के लिए सबसे सस्ते 7 म्यूचुअल फंड, 25 से 35% की दर से दे रहे हैं रिटर्न, रेटिंग भी हाई

15 साल में 18% CAGR का मतलब

लम्प सम निवेश : अगर 15 साल के लिए लम्प सम किया है और निवेश पर 18 फीसदी सालाना की दर स रिटर्न मिल रहा है तो 1 लाख रुपये निवेश की वैल्यू 15 साल बाद 11,97,375 रुपये (12 लाख) हो जाएगी.

एसआईपी निवेश : अगर आपने 15 साल के लिए एसआईपी की है और निवेश पर 18 फीसदी सालाना की दर स रिटर्न मिल रहा है तो 10,000 रुपये मंथली निवेश की वैल्यू 15 साल बाद 80,11,097 रुपये (करीब 80 लाख) हो जाएगी.

Also Read : एक बार 10,000 रुपये निवेश करने वालों को मिला 28 लाख, ये फंड साल दर साल दे रहा है 20% की दर से रिटर्न

15 साल में 18% CAGR या अधिक रिटर्न वाले फंड

SBI Small Cap Fund : 20.17%
Mirae Asset Large & Midcap Fund : 19.50%
HDFC Mid Cap Fund : 18.77%
Edelweiss Mid Cap Fund : 18.56%
Invesco India Mid Cap Fund : 18.55%
ICICI Pru Technology Fund : 18.28%
DSP Small Cap Fund : 18.21%
Franklin India Small Cap Fund : 18.11%
Quant Small Cap Fund : 18.00%
Franklin Build India Fund : 17.75%

20 साल में 18% CAGR का मतलब

लम्प सम निवेश : अगर 20 साल के लिए लम्प सम किया है और निवेश पर 18 फीसदी सालाना की दर स रिटर्न मिल रहा है तो 1 लाख रुपये निवेश की वैल्यू 20 साल बाद 27,39,303 रुपये (27.39 लाख) हो जाएगी.

एसआईपी निवेश : अगर आपने 20 साल के लिए एसआईपी की है और निवेश पर 18 फीसदी सालाना की दर स रिटर्न मिल रहा है तो 10,000 रुपये मंथली निवेश की वैल्यू 20 साल बाद 1,92,67,543 रुपये (करीब 1.93 करोड़) हो जाएगी.

(नोट : इस आर्टिकल का उद्देश्य जानकारी देना है, ना कि यह निवेश की सलाह है. किसी भी म्यूचुअल फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होता है, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)

Retirement Planning Mutual Fund