scorecardresearch

Return ka Raja : 2,000 रुपये की SIP से मिले 3 करोड़, ये फ्लेक्‍सी कैप फंड 30 साल से दे रहा 20% सालाना रिटर्न

Highest SIP Return : फ्रैंकलिन इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड के 30 साल के एसआईपी आंकड़ें वैल्य रिसर्च पर मौजूद हैं. 30 साल में फंड ने एसआईपी करने वालों को 20 फीसदी सालाना के हिसाब से रिटर्न दिया है.

Highest SIP Return : फ्रैंकलिन इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड के 30 साल के एसआईपी आंकड़ें वैल्य रिसर्च पर मौजूद हैं. 30 साल में फंड ने एसआईपी करने वालों को 20 फीसदी सालाना के हिसाब से रिटर्न दिया है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
sip return, best sip return, mutual fund return, franklin india flexi cap fund, lump sum return, flexi cap fund, top flexi cap fund for invest, oldest flexi cap fund

mutual fund return : इस फंड में अगर किसी ने सिर्फ 2,000 रुपये की एसआईपी अबतक चलाई होगी तो उसकी वैल्यू 3 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई. (AI Generated)

Best Flexi Cap Fund : मिस्‍टर राहुल (काल्‍पनिक नाम) को शुरू से ही कैपिटल मार्केट में इंटरेस्‍ट था. म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम के शुरूआती दिनों में ही उन्‍होंने इस बाजार की ताकत को समझ लियाा था. ऐसे में जब देश की सबसे पुरानी इक्विटी स्‍कीम में शामिल फ्रैंकलिन इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड (Franklin India Flexi Cap Fund) के शुरू होने पर इसमें 25,000 रुपये निवेश किया था. वहीं इसमें 2,000 रुपये की एसआईपी सेट कर दी थी. उन्‍होंने अपना निवेश बिना छुए अब तक बनाए रखा. आप सोच रहे होंगे कि इससे उन्‍हें क्‍या मिला. 

आज जब उन्‍होंने अपना लम्‍स सम निवेश की वैल्‍यू चेक की तो 25,000 रुपये 42 लाख रुपये में बदल गए. वहीं 2,000 रुपये की एसआईपी की वैल्‍यू 3 करोड़ रुपये से ज्‍यादा हो गई. फ्रैंकलिन इंडिया फ्लेक्सी कैप 29 सितंबर 1994 में शुरू हुआ था. तब से अबतक लम्‍प सम निवेश पर 18 फीसदी से अधिक एनुअलाइज्‍ड रिटर्न दिया है. जबकि बीते 30 साल में एसआईपी का रिटर्न करीब 20 फीसदी सालाना रहा है.

Advertisment

Also Read : HDFC म्‍यूचुअल फंड की हाई रेटिंग वाली 5 स्‍कीम, 10 साल से दे रही हैं 18 से 20% की दर से रिटर्न, 5 गुना बढ़ा दी दौलत 

फंड का SIP रिटर्न

फ्रैंकलिन इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड के 30 साल के एसआईपी आंकड़ें वैल्य रिसर्च पर मौजूद हैं. 30 साल में फंड ने एसआईपी करने वालों को 19.95 फीसदी सालाना के हिसाब से रिटर्न (SIP Return) दिया है. वहीं फंड के फैक्ट शीट के अनुसार इस फंड ने SIP पर अबतक 19.90 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. इस लिहाज से इस फंड में अगर किसी ने सिर्फ 2,000 रुपये की एसआईपी अबतक चलाई होगी तो उसकी वैल्यू 3 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई. 

30 साल में SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 19.95%

मंथली SIP अमाउंट : 2,000 रुपये

30 साल में कुल SIP निवेश : 7,20,000 रुपये

30 साल बाद SIP की वैल्यू : 3,10,38,934 रुपये

Also Read : Cheapest Funds : निवेश के लिए सबसे सस्ते 7 म्यूचुअल फंड, 25 से 35% की दर से दे रहे हैं रिटर्न, रेटिंग भी हाई

लम्प सम निवेश पर 167 गुना रिटर्न

फ्रैंकलिन इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड 29 सितंबर 1994 में शुरू हुआ था. इसे कुछ ही दिन में 31 साल पूरे हो जाएंगे. फंड ने लॉन्च के बाद से लम्प सम निवेश पर 18.10% सालाना की दर से रिटर्न दिया है. इसमें अगर शुरूआत में किसी ने 25,000 रुपये निवेश किया था, तो अब उसके पैसों की वैल्यू करीब 42 लाख रुपये हो गई. यानी 1 लाख रुपये की वैल्‍यू 1.67 करोड़ रुपये के करीब हो गई.  

फंड के 1 साल का रिटर्न : 6.86%

फंड के 3 साल का रिटर्न : 24.71% सीएजीआर

फंड के 5 साल का रिटर्न : 26.81% सीएजीआर

फंड के 10 साल का रिटर्न : 14.22% सीएजीआर

फंड के 15 साल का रिटर्न : 15.08% सीएजीआर

Also Read : एक बार 10,000 रुपये निवेश करने वालों को मिला 28 लाख, ये फंड साल दर साल दे रहा है 20% की दर से रिटर्न

कैसे काम करता है ये फंड

फ्रैंकलिन इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड, एक ओपन-एंडेड इक्विटी फंड है, जो हर मार्केट कैप वाली कंपनियों (लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप) में निवेश करता है. यह फंड उन निवेशकों के लिए उपयुक्त है, जो लंबी अवधि के निवेश से अपनी दौलत में इजाफा करना चाहते हैं. वहीं जो थोड़ा ज्यादा उतार-चढ़ाव के साथ हाई रिटर्न का मौका लेना पसंद करते हैं.

इस फंड को लार्ज कैप, मिड कैप, और स्मॉल कैप कंपनियों के शेयरों में निवेश करने की पूरी आजादी होती है. ये कंपनियां 0% से 100% तक फंड पोर्टफोलियो में हो सकती हैं, यानी कि फंड मैनेजर को जरूरत के अनुसार बैलेंस बनाने की पूरी छूट है.

इसका (Flexi Cap Funds) मकसद यह होता है कि जहां बेहतर मौका दिखे, वहां निवेश किया जाए, चाहे वो बड़ी कंपनी हो या छोटी. इस फंड ने पिछले 25 सालों से हर साल डिविडेंड दिया है, यह एक स्थिर प्रदर्शन करने वाला फंड रहा है.

Also Read : 5 साल में 350 से 500% एबसॉल्यूट रिटर्न, ये हैं मोतीलाल एएमसी की बेस्ट 5 स्कीम

फंड का 10 प्रमुख शेयरों में सबसे ज्‍यादा निवेश

HDFC Bank : 8.72%

ICICI Bank : 8.14%

Bharti Airtel : 4.45%

Axis Bank : 4.19%

Larsen & Toubro : 4.04%

Infosys : 3.83%

Reliance Industries : 3.24%

HCL Technologies : 3.17%

Kotak Mahindra Bank : 2.71%

Eternal : 2.56%

फंड का 10 प्रमुख सेक्‍टर में ज्‍यादा निवेश

बैंक : 26.71%

IT : 8.42%

टेलिकॉम : 5.96%

फार्मा : 4.75%

रिटेल : 4.43%

ऑटोमोबाइल : 4.39%

कंस्‍ट्रक्‍शन : 4.28%

पावर : 3.82%

सीमेंट : 3.55%

पेट्रोलियम प्रोडक्‍ट्स : 3.44%

फंड के बारे में

लेटेस्‍ट AUM : 19,364.97 करोड़ रुपये

एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 1.69%

NAV : 1,637.4744

इंसेप्‍शन डेट : 29 सितंबर, 1994

बेंचमार्क : Nifty 500

स्‍टैंडर्ड डेविएशन : 3.75 %

शार्प रेश्‍यो : 1.48

(Source : Franklin India Mutual Fund Fact Sheet)

(नोट : इस आर्टिकल का उद्देश्य जानकारी देना है, ना कि यह निवेश की सलाह है. किसी भी म्यूचुअल फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होता है, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)

Flexi Cap Funds SIP Return Mutual Fund