scorecardresearch

NFO Alert: निप्पॉन इंडिया ने लॉन्च किया निफ्टी इंडिया मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स फंड, क्या है खास, किन्हें करना चाहिए निवेश

Nippon India NFO: भारत के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में ग्रोथ के बढ़ते मौकों का फायदा उठाने के लिए निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड ने एक नया इंडेक्स फंड लॉन्च किया है.

Nippon India NFO: भारत के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में ग्रोथ के बढ़ते मौकों का फायदा उठाने के लिए निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड ने एक नया इंडेक्स फंड लॉन्च किया है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
NFO Alert, NFO, New Fund Offer, Nippon India Manufacturing Index Fund NFO, Nifty India Manufacturing TRI, Nippon India NFO August 2025

Nippon India Nifty India Manufacturing Index Fund NFO में सब्सक्रिप्शन 6 अगस्त 2025 को खुल गया है. (Image: Scheme Document)

 Nippon India Mutual Fund NFO : भारत के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में ग्रोथ के बढ़ते मौकों का फायदा उठाने के लिए निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड ने एक नया इंडेक्स फंड लॉन्च किया है. निप्पॉन इंडिया निफ्टी इंडिया मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स (Nippon India Nifty India Manufacturing Index Fund) के नाम से पेश इस न्यू फंड ऑफर के जरिये भारत के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की ग्रोथ स्टोरी में निवेश किया जाएगा. इस स्कीम के एनएफओ (New Fund Offer) में सब्सक्रिप्शन 6 अगस्त 2025 को खुल गया है और 20 अगस्त 2025 तक खुला रहेगा.

क्यों खास है ये नया इंडेक्स फंड?

यह स्कीम भारत की उन लिस्टेड कंपनियों में निवेश करेगी जो मैन्युफैक्चरिंग एक्टिविटी से जुड़ी हैं. यह इंडेक्स फंड निफ्टी इंडिया मैन्युफैक्चरिंग टोटल रिटर्न इंडेक्स (Nifty India Manufacturing TRI) के परफॉर्मेंस को ट्रैक करेगा. फंड मैनेजर इस दौरान ट्रैकिंग एरर को कम से कम रखने की कोशिश करेंगे. यह एक पैसिव फंड होगा, इसलिए इसमें स्टॉक्स का सेलेक्शन फंड मैनेजर एक्टिवली नहीं करेंगे, बल्कि बेंचमार्क इंडेक्स में जो स्टॉक्स हैं, उनमें उसी अनुपात में निवेश किया जाएगा. यह रणनीति लॉन्ग टर्म निवेशकों को कम लागत और अधिक ट्रांसपेरेंसी के साथ निवेश का मौका मुहैया कराती हैं.

Advertisment

Also read : JioBlackRock NFO में इनवेस्ट करना हुआ और आसान, Paytm Money ऐप के जरिये बिना कमीशन कर पाएंगे निवेश

मैन्युफैक्चरिंग की मजबूत ग्रोथ स्टोरी

भारत सरकार के मेक इन इंडिया और प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) जैसी योजनाओं ने मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को मजबूत आधार दिया है. साथ ही भारत की युवा आबादी, सस्ती लेबर कॉस्ट, बेहतर लॉजिस्टिक्स नेटवर्क और एफडीआई में लगातार बढ़ोतरी जैसे फैक्टर इस सेक्टर को और मजबूत बना रहे हैं.

निफ्टी इंडिया मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स में शामिल टॉप कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, डॉ रेड्डीज लैब्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, सन फार्मा और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं.

Also read : Tata Mutual Fund की इस स्कीम ने 10 हजार की SIP से जुटाए 4 करोड़ रुपये, हर साल 18% की दर से बढ़ाया पैसा

किन्हें करना चाहिए इस फंड में निवेश?

यह फंड उन निवेशकों के लिए सही विकल्प हो सकता है, जो मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की ग्रोथ में भागीदारी चाहते हैं और लंबी अवधि के लिए इक्विटी में निवेश करने को तैयार हैं. ऐसे निवेशक जो हाई रिस्क लेने की क्षमता रखते हैं और इंडेक्स आधारित, कम लागत वाले इनवेस्टमेंट ऑप्शन खोज रहे हैं, इस एनएफओ पर विचार कर सकते हैं. 

Also read : SBI MF की हाइएस्ट AUM वाली स्कीम का एक्सपेंस रेशियो सिर्फ 0.04%, 10 साल में 3 गुना से ज्यादा किए निवेशकों के पैसे

स्कीम से जुड़ी खास बातें 

  • फंड का नाम: Nippon India Nifty India Manufacturing Index Fund

  • कैटेगरी: ओपन-एंडेड इक्विटी थीमैटिक इंडेक्स फंड

  • NFO पीरियड: 6 अगस्त से 20 अगस्त 2025

  • मिनिमम निवेश: 1,000 रुपये

  • बेंचमार्क: Nifty India Manufacturing TRI

  • फंड मैनेजर: हिमांशु मांगे

  • रिस्क लेवल: बहुत अधिक (Very High)

  • लॉक-इन: कुछ नहीं

  • एक्जिट लोड: कुछ नहीं

रिस्क फैक्टर्स को समझना जरूरी

भारत की मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की मजबूती को देखते हुए Nippon India का यह नया इंडेक्स फंड निवेशकों को एक टार्गेटेड एक्सपोजर देता है. यह फंड निवेशकों को अपने डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को जोड़ने का मौका देता है. लेकिन NFO में निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला करने से पहले इससे जुड़े रिस्क फैक्टर्स को अच्छी तरह समझना जरूरी है.

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, निवेश की सिफारिश करना नहीं. निवेश का कोई भी फैसला सेबी रजिस्टर्ड निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)

Index Fund Nippon India Mutual Fund New Fund Offer Nfo