scorecardresearch

JioBlackRock NFO में इनवेस्ट करना हुआ और आसान, Paytm Money ऐप के जरिये बिना कमीशन कर पाएंगे निवेश

JioBlackRock NFOs: जियो-ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड के हाल ही में लॉन्च 5 न्यू फंड ऑफर्स में अब आप Paytm Money ऐप के जरिए भी निवेश कर सकते हैं, वो भी किसी कमीशन के बिना.

JioBlackRock NFOs: जियो-ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड के हाल ही में लॉन्च 5 न्यू फंड ऑफर्स में अब आप Paytm Money ऐप के जरिए भी निवेश कर सकते हैं, वो भी किसी कमीशन के बिना.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
NFO, NFO Alert, New Fund Offer, JioBlackRock NFO, JioBlackRock NFO, Paytm Money, Invest in JioBlackRock Funds, Zero Commission Mutual Fund

NFO : जियो-ब्लैकरॉक AMC के नए इंडेक्स फंड्स में आप पेटीएम मनी ऐप के जरिए भी निवेश कर सकते हैं. (AI Generated Image)

Paytm Money Partners with JioBlackRock for NFOs: जियो-ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड के हाल ही में लॉन्च 5 न्यू फंड ऑफर्स में निवेश करना अब और भी आसान हो गया है. जियो-ब्लैकरॉक AMC के इन सभी NFO में अब आप पेटीएम मनी (Paytm Money) ऐप के जरिए सीधे निवेश कर सकते हैं और इसके लिए आपको कोई कमीशन भी नहीं देना होगा. पेटीएम मनी ने इसके लिए जियो-ब्लैकरॉक एएमसी के साथ समझौता किया है. जियो-ब्लैकरॉक के सभी नए इंडेक्स फंड्स की  खास बात यह भी है कि इनके NFO में निवेश आप सिर्फ 500 रुपये से भी शुरू कर सकते हैं. पेटीएम मनी और जियो-ब्लैकरॉक की ये पहल उन निवेशकों के लिए फायदेमंद है जो कम लागत और छोटी रकम से निवेश की शुरुआत करना चाहते हैं. पेटीएम मनी, वन 97 कम्यूनिकेशन्स लिमिटेड (One97 Communications Limited) की एक सब्सिडियरी है. 

पेटीएम मनी और जियो-ब्लैकरॉक ने मिलाया हाथ

जियो-ब्लैकरॉक (Jio Blackrock Mutual Fund) ने 5 अगस्त को एक साथ 5 इंडेक्स फंड के न्यू फंड ऑफर (NFO) लॉन्च किए हैं. ये सभी एनएफओ पेटीएम मनी ऐप पर सीधे और डिजिटल तरीके से उपलब्ध होंगे. पेटीएम मनी ने इन एनएफओ के लिए जियो-ब्लैकरॉक एएमसी के साथ हाथ मिलाया है. Paytm Money एक डायरेक्ट म्यूचुअल फंड प्लेटफॉर्म है, जहां निवेशकों को कोई कमीशन नहीं देना पड़ता और न ही अकाउंट खोलने के लिए कोई चार्ज लगता है. पेटीएम मनी और जियो-ब्लैकरॉक की इस साझेदारी पर दोनों ही कंपनियों ने खुशी जाहिर की है. पेटीएम मनी के प्रवक्ता का कहना है कि उनका जीरो-कमीशन और पूरी तरह डिजिटल प्लेटफॉर्म यूजर्स को ट्रांसपेरेंसी, आसानी और भरोसे के साथ निवेश करने का मौका देता है. वहीं, जियो-ब्लैकरॉक एएमसी के प्रवक्ता ने अपने इंडेक्स फंड NFO को पेटीएम मनी पर उपलब्ध कराए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह प्लेटफॉर्म हमारे लक्ष्य से मेल खाता है.

Advertisment

Also read : Tata Mutual Fund की इस स्कीम ने 10 हजार की SIP से जुटाए 4 करोड़ रुपये, हर साल 18% की दर से बढ़ाया पैसा

जियो-ब्लैकरॉक एएमसी के 5 इंडेक्स फंड

JioBlackRock के पांचों इंडेक्स फंड्स के न्यू फंड ऑफर 5 अगस्त 2025 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुके हैं और 12 अगस्त 2025 तक खुले रहेंगे. ये 5 इंडेक्स फंड हैं:

  • JioBlackRock Nifty 50 Index Fund

  • JioBlackRock Nifty Next 50 Index Fund

  • JioBlackRock Nifty Midcap 150 Index Fund

  • JioBlackRock Nifty Smallcap 250 Index Fund

  • JioBlackRock Nifty 8-13 Yr G-Sec Index Fund

इन सभी फंड्स में Paytm Money ऐप के जरिये निवेश किया जा सकता है.

Also read : SBI MF की हाइएस्ट AUM वाली स्कीम का एक्सपेंस रेशियो सिर्फ 0.04%, 10 साल में 3 गुना से ज्यादा किए निवेशकों के पैसे

इंडेक्स फंड की खासियत

इंडेक्स फंड्स ऐसे म्यूचुअल फंड होते हैं जो किसी खास बेंचमार्क इंडेक्स को फॉलो करते हैं. यानी ये फंड उसी इंडेक्स की कंपनियों में पैसा लगाते हैं और उस इंडेक्स के प्रदर्शन के हिसाब से ही रिटर्न देते हैं. निवेश की कम लागत और ट्रांसपेरेंसी इन फंड्स की सबसे बड़ी खासियत है. इन्हें मैनेज करने के लिए ज्यादा एक्टिव स्ट्रैटेजी की जरूरत नहीं होती, जिससे एक्सपेंस रेश्यो कम रहता है.

Also read : HDFC म्यूचुअल फंड की मनी मेकर स्कीम, 5000 की SIP से बना 9.86 करोड़ का फंड, 1 लाख लगाने पर मिले 3.6 करोड़ रुपये

पेटीएम मनी ऐप के जरिये निवेश के फायदे

पेटीएम मनी ऐप निवेशकों को एक सिंपल और डिजिटल एक्सपीरिएंस देता है, जिसमें वे अपने मोबाइल से ही NFO में निवेश कर सकते हैं. इसमें ऑनबोर्डिंग प्रोसेस बेहद आसान है. साथ ही फंड्स की पूरी जानकारी भी दी जाती है. इसके अलावा ऐप के जरिये स्टेटमेंट ऑफ अकाउंट (SOA) के आधार पर म्यूचुअल फंड्स को एक्सेस करने की सुविधा भी मिलती है.

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, निवेश की सिफारिश करना नहीं. निवेश का कोई भी फैसला सेबी रजिस्टर्ड निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)

Paytm New Fund Offer Nfo Jio Financial Services Jio Blackrock Mutual Fund